Arjun Rampal Baby: 50 की उम्र में चौथी बार, गर्लफ्रेंड से दूसरे बच्चे के पिता बने अर्जुन रामपाल

Picsart 23 07 21 11 19 40 299
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:09 PM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 21 जुलाई, बॉलीवुड
Arjun Rampal Baby: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रीएड्स दूसरी पर पेरेंट्स बने हैं, जबकि एक्टर को चौथी बार पिता बनने का सुख मिला है।

अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रीएड्स ने दिया बेटे को जन्म :

अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रीएड्स ने 20 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया। खुद अभिनेता ने बेटे के जन्म की खुशखबरी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर की। अपने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर अभिनेता ने एक टॉवल की तस्वीर शेयर की जिसपर लिखा था 'Hello World' इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में अभिनेता ने लिखा कि -"मेरा परिवार और मैं एक खूबसूरत बेटे के आने से काफी खुश है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ है। डॉक्टर और नर्स की शानदार टीम को धन्यवाद। हम सब चांद पर होने जैसा महसूस कर रहे हैं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)

Arjun Rampal Baby

गर्लफ्रेंड के दूसरे बच्चे के पिता बने अर्जुन रामपाल -

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल चौथी बार पिता बने हैं। पहली दो बच्चे इनकी पत्नी मेहर जेसिया से हैं, वहीं इनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रीएड्स से भी इनके 2 बच्चे हो गए हैं। अर्जुन रामपाल और मेहर जेसिया रामपाल की शादी साल 1998 में हुई थी। इससे इनके दो बच्चे माहिका रामपाल, और माइरा रामपाल हैं। साल 2018 में अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रीएड्स रिलेशनशिप में आए। 2019 में इनका इनकी पत्नी के साथ तलाक हुआ और इसी साल गर्लफ्रेंड से इनके बेटे अरिक का जन्म हुआ। अब इनके दूसरे बच्चे का जन्म हुआ है।

Movies Clash On 11 August: 11 अगस्त को 3 सुपरहिट सितारें होंगे आमने-सामने, एक ही दिन रिलीज हो रही ये 3 बड़ी फिल्में

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo  #ArjunRampal #BollywoodNews #BollywoodLatestNews #ArjunRampalBaby #BollywoodNewsInHindi
अगली खबर पढ़ें

Movies Clash On 11 August: 11 अगस्त को 3 सुपरहिट सितारें होंगे आमने-सामने, एक ही दिन रिलीज हो रही ये 3 बड़ी फिल्में

Picsart 23 07 20 13 06 27 976
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:57 AM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 20 जुलाई, बॉलीवुड
Movies Clash On 11 August: 11 अगस्त 2023 का दिन मनोरंजन जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस दिन एक, दो नहीं बल्कि 3-3 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होगी जबकि एक फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर। मनोरंजन जगत के लिए भले ही यह दिन महत्वपूर्ण हो लेकिन दर्शकों के लिए ये दिन थोड़ा कठिन साबित हो सकता है क्योंकि उन्हें तीन चहेते सितारे में से किसी को चुनना होगा।

आइए जानते हैं कौन सी है वो तीन बड़ी फिल्में जो 11 अगस्त को हो रही रिलीज -

Movies Clash On 11 August:

1. OMG 2 -

OMG 2 लिस्ट में पहला नाम है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , पंकज त्रिपाठी (Panakaj Tripathi) अरुण गोविल (Arun Govil) यामी गौतम (Yami Gautam) जैसे सुपरहिट कलाकारों से सजी फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) का। अमित राय के निर्देशन में बनी, अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ओ माय गॉड (ओह My God) का सीक्वल है। ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

2. Gadar 2-

Gadar 2 इस लिस्ट में अगला नाम है फिल्म 'Gadar 2' का। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'ग़दर : एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha)' में तारा सिंह यानी सनी देओल (Sunny Deol) और सकीना यानी अमीषा पटेल (Amisha Patel) की प्रेम कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। फिल्म के गाने लोगों को बेहद पसंद आए थे। और इस फिल्म के कई डायलॉग आज तक लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं। अब पूरे 23 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2 (Gadar 2)' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, साथ ही दर्शक भी 23 साल बाद तारा सिंह और सकीना की प्रेम कहानी को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित है। अनिल शर्मा (Anil Sharma) के निर्देशन में बनी ये फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

3. Heart of Stone :

Heart of Stone 11 अगस्त को रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट में अगला नाम है आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'हर्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone)' का। यह एक हॉलीवुड फिल्म है जो जासूसी एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। ये फिल्म हॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक टॉम हार्पर के निर्देशन में बनी है। यूं तो बॉलीवुड की सुपरहिट अभिनेत्री आलिया भट्ट को दर्शकों ने कई चैलेंजिंग किरदार निभाते हुए देखा है। अब वो फिल्म 'हर्ट ऑफ स्टोन (Heart of Stone) के माध्यम से हॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी अभिनेत्री क्या हॉलीवुड में भी जलवा बिखेर पाएंगी यह देखने वाली बात होगी। आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ' Heart of Stone' 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Movies Clash on 11 August:

आप 11 अगस्त को रिलीज होने वाली इन तीनों फिल्मों में से किस फिल्म को लेकर सबसे ज्यादा उत्साहित हैं, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

एक और स्टारकिड का हाथ थामा करण जोहर ने, Student of The Year 3 में करेंगे लॉन्च

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo  #OMG2 #Gadar2 #Heartofstone #Akshaykumar #Sunnydeol #Amishapatel #Aliabhatt #Moviesreleasingon11august BollywoodUpdate #Bollywoodnewsinhindi
अगली खबर पढ़ें

एक और स्टारकिड का हाथ थामा करण जोहर ने, Student of The Year 3 में करेंगे लॉन्च

Picsart 23 07 20 11 29 57 424
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 11:36 AM
bookmark
सुप्रिया श्रीवास्तव, 20 जुलाई, बॉलीवुड
Student of The Year 3: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर (Student of the Year Series) की सीरीज को अगर बॉलीवुड स्टार किड के डेब्यू की सीरीज कही जाए तो ये कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। साल 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक नहीं बल्कि तीन-तीन सितारों ने अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू किया था। महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt), डेविड धवन के बेटे वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने इसी फिल्म के माध्यम से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद साल 2019 में इसका दूसरा पार्ट ' Student of The Year 2' रिलीज हुआ। इस फिल्म के जरिए भी दो सितारों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Panday) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की ये डेब्यू मूवी थी

Student of The Year 3 में इस स्टारकिड का होगा डेब्यू:

निर्माता और निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3 (Student of The Year 3)' की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म के साथ ही एक और स्टारकिड के डेब्यू की जिम्मेदारी करण ने अपने कंधे पर ले ली है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' के जरिए करण जौहर कपूर खानदान की बेटी को ओटीटी में एंट्री देने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के तीसरे पार्ट के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया (Sanjay Kapoor's Daughter Shanaya Kapoor) कपूर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली है। अनिल कपूर भतीजी के इस अचीवमेंट से बेहद खुश हैं।

अलग अंदाज में रिलीज होगी 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 3'

रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को एक नए अंदाज में, नए ट्विस्ट के साथ रिलीज करेंगे। जहां पहला और दूसरा पार्ट कुछ घंटों की फिल्म थी, वही इसका तीसरा पार्ट वेब सीरीज के रूप में तैयार होगा। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को करण जौहर डिजनी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) के साथ मिलकर वेब सीरीज के रूप में बनाने वाले हैं। फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3' को वेब सीरीज में देखने को लेकर आप कितना उत्साहित हैं, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं। 

Ishita Dutta Baby: मां बनी अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी, दिया बेटे को जन्म

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo  #KaranJohar #ShanayaKapoor #StudentofTheYear3