रेलवे भर्ती 2021- 400 से अधिक भर्तियां, कल से शुरू होगा आवेदन

Janchetna 1
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar10 Sep 2021 02:52 PM
bookmark

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भर्ती 2021- रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी सामने आई है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विलासपुर डिवीजन में भरी वैकेंसी निकली है, जिनपर आवेदन कर अभ्यर्थी रेलवे में अपना कैरियर बना सकते हैं। रेलवे के बिलासपुर डिवीजन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए अप्रेंटिस एक्ट 1961 के अंतर्गत ट्रेंड अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां जारी की गई हैं। 11 सितंबर से इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। ऑनलाइन शुरू होने वाली आवेदन की यह प्रक्रिया 10 अक्टूबर तक चलेगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी हुआ नोटिफिकेशन- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर विभिन्न पदों की भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन जारी किए हैं। विभिन्न पदों के लिए 432 भर्तियां की जानी है।

भर्ती संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 11/9/2021 आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10/10/2021 विभिन्न पद जिनपर भर्तियां की जानी है - फिटर - 125 कोपा - 90 इलेक्ट्रीशियन - 40 स्टेनोग्राफर - 30 (अंग्रेजी-15), (हिंदी - 15) वायरमैन - 25 वेल्डर - 20 गैस कटर - 20 आरएसी मैकेनिक - 15 कारपेंटर - 13 पेंटर - 10 इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 06 मशीनिस्ट - 05 शीट मेटल वर्कर - 05 टर्नर - 05 प्लम्बर - 04 ड्राफ्टमैन/सिविल - 04 मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन पैथोलॉजी -03 रेडियोलॉजी टेक्निशियन - 02 ड्रेसर - 02 मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन कार्डियोलॉजी - 02 हॉस्पिटल और ऑक्यूपेशनल हेल्थ सेंटर में मैकेनिक मेडिकल इक्विपमेंट - 01 डेंटल लैब टेक्निशियन - 02 फिजियोथेरेपी टेक्निशियन - 02 हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट टेक्निशियन - 01

apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर उपरोक्त दिए के विभिन्न पदों पर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।

अगली खबर पढ़ें

Business News: जियो फोन नेक्स्ट आज नहीं किया जाएगा लॉन्च

WhatsApp Image 2021 09 10 at 11.59.11 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Sep 2021 12:08 PM
bookmark

नई दिल्ली: देश में किफायती स्मार्टफोन तो बहुत मार्केट में आ रहे हैं। इसके लिए आपको 5000 से ज्यादा खर्च करना पड़ता है। वहीं जियो स्कार्टफोन के सभी फीचर के साथ जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च करने जा रहा है। इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह था। इसकी लॉन्चिंग आज यानी 10 सितंबर को होनी थी । इस फोन को गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च होना था। इसकी लॉन्चिंग की तारीख में बदलाव किया गया है। कल शाम में जियो द्वारा प्रेस रिलीज़ जारी कर जानकारी दी गई कि फोन को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। यानी जियो फोन नेक्स्ट को नवंबर की शुरुआत में मार्केट में उतारा जा सकता है। हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक जानकारी आना बाकी है। गूगल और जियो फोन नेक्स्ट ने साथ में मिलाकर बनाया गया जियो फोन नेक्स्ट गूगल के एंड्रॉयड सिस्टम पर काम करने वाला एक काफी स्मार्टफोन माना जा रहा है।

लॉन्च में इस कारण से हुई देरी

जियो द्वारा जानकारी दी गई कि अभी जियो फोन नेक्स्ट को लिमिटेड यूजर्स को ध्यान में रखकर टेस्टिंग जारी है। इसकी वजह से सेमीकंडक्टर की कमी के कारण जियो फोन नेक्स्ट की लॉन्चिंग टालनी पड़ गई।

जियो फोन नेक्स्ट की रखी जाएगी किफायती कीमत जियो फोन नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जियो फोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रखी जा सकती है। वहीं एडवांस वेरिएंट 5000 में उपलब्ध हो सकता है। इसको ईएमआई पर भी खरीदे की सहूलियत मिलेगी।

जियो फोन में मिल सकते है बढ़िया फीचर्स जियो फोन की ओर से इसके फीचर्स नहीं बताए गए हैं लेकिन उन सुविधाओं की पुष्टि हो चुकी है जो जियो फोन में मिलेंगे। लीक हुई जानकारी के मुताबिक जियो फोन एंड्रॉयड फोन के साथ पेश होगा। फोन क्वालकॉम QM215 SoC प्रोसेसर की सुविधा मिल सकती है। इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ फोन 2 या 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी या 32 जीबी की इंटरनल मेमोरी उपलब्ध हो सकती है।

अगली खबर पढ़ें

शेयर बाजार में रिकाॅर्ड स्तर पर आई उछाल, सेंसेक्स 58,286 और निफ्टी 17370 पर पहुँचा

WhatsApp Image 2021 09 06 at 2.10.49 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2021 02:18 PM
bookmark

मुंबई:देश में शेयर बाजार में काफी तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से निवेशकों को इससे राहत मिली है। मार्केट में शेयर ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है। देश में हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी में रिकार्ड स्तर की तेजी आई। सेंसेक्स 58,411 और निफ्टी 17,399 अंक पर खुलने से बाजार में तहलका मच गया और निवेशकों ने काफी समय बाद अच्छा खासा मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक सेंसेक्स 140 अंक की उछाल के साथ 58,286 पर और निफ्टी 40 अंक बढ़कर 17,370 पर पहुंच गया है। इस दौरान पहली बार 58,515 का और निफ्टी ने 17,429 स्तर पर आकर नया रिकाॅर्ड बना लिया है।

सेंसेक्स के अघिकतम शेयर मुनाफे पर काम कर रहे हैं। अभी की बात करें तो 15 कंपनियों के शेयर चढ़ाव पर काम कर रहे हैं और 15 शेयर में गिरावट यानि लाल निशान पर कारोबार जारी है। रिलायंस में 3 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है। वहीं बजाज के शेयर में 1 प्रतिशत की तेजी आई है। इंडसइंड बैंक में 1 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

बीएसई में 3292 पर कारोबार किया जा रहा है। जिसमें 1,688 शेयर्स हरे निशान पर और 1,440 शेयर्स लाल निशान यानि की गिरावट पर ट्रेंड हो रहे हैं। इसके अलावा लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 255 लाख करोड़ के पार हो चुका है।

बजार में रियल्टी शेयर्स फायदे में अहम भूमिका निभा रहे हैं। एनएसई में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में लगातार 8 दिनों से तेजी हो रही है। इंडेक्स में सोभा और ओबराॅय के शेयर को अघिकतर निवेशकों द्वारा खरीदा जा रहा है।