LIC IPO: एलआईसी आईपीओ की 4 मई से होगी शुरुआत, 9 मई को मिलेगा निवेश करने का मौका

LIC 01
Source: India DNA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Apr 2022 05:03 AM
bookmark
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO) की लॉन्चिंग तारीख तय होना शुरु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक 4 मई को LIC का IPO लॉन्च कर दिया जाएगा, और 9 मई तक निवेशक इस आईपीओ में अप्लाई करने के बाद फायदा ले सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बाबत LIC बोर्ड (LIC Board) की मंगलवार काफी अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें लॉन्चिंग की तारीख पर मुहर लगाई जानी है। बैठक में मुहर लगने की बात करें तो इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा जल्द हो जाएगी।

21000 करोड़ रुपये जुटाने को है तैयार

पहले सरकार देखा जाए तो सबसे बड़ी जीवन बीमा (LIC IPO) कंपनी में 5% हिस्सेदारी बेचने को लेकर तैयार हो गई थी, लेकिन अब आईपीओ की मदद से महज 3.5% हिस्सेदारी पेशकश होने जा रही है। आईपीओ को लेकर एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये किया जा चुका है। इस हिसाब से अब इस आईपीओ का साइज 21,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा। हालांकि एक अधिकारी ने जानकारी दिया है कि मार्केट में डिमांड अच्छी रहती है तो सरकार इसे 5% तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। 13 फरवरी को सेबी के पास बात की जाए तो दायर ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) को लेकर सरकार ने 31.62 करोड़ शेयरों की पेशकश करने का प्रस्ताव रखना शुरु किया था, जो कुल इक्विटी शेयरों का लगभग 5 प्रतिशत हो गया था।

विनिवेश का लक्ष्य किया जाना है हासिल ?

एलआईसी ने सेबी के पास देखा जाए तो जमा कराए DRHP में बात करें तो आईपीओ के लिए 5% तक हिस्सेदारी बेचने की अनुमति मिलना शुरु हो गई थी। जिसे अब कम करने के बाद 3.5 फीसदी किया जा चुका है। वहीं आईपीओ को लाने के लिए अंतिम तारीख 12 मई पर पहुंच गई है। इसके बाद दोबारा सेबी से इजाजत लेनी पड़ जाएगी। जब एलआईसी आईपीओ को ध्यान में रखने के बाद चर्चा शुरू कर दी गई थी तब सरकार ने इसका वैल्यूएशन 17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमाना लगाया गया था। लेकिन अब आईपीओ की बात करें तो हिट कराने के लिए एलआईसी का वैल्यूएशन 6 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
अगली खबर पढ़ें

Multibagger Stock: एक साल में 1 लाख रुपये बढ़कर हुआ 11 लाख रुपये, इस स्टाॅक में 1000 फीसदी की हुई उछाल

Download 1
Source: India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:23 PM
bookmark
नई दिल्ली: कोरोना महामारी वाली नई लहर की आशंका होने की वजह से काफी असर पड़ना शुरु हो गया है। ग्लोबल इकोनॉमी के ऊपर महंगाई का प्रेशर बनना शुरु हो चुका है। हालांकि देखा जाए तो इसके बाद भी शेयर मार्केट (Multibagger Stock) खासकर भारतीय बाजार (Indian Share Market) में पिछले कुछ समय के दौरान शानदार परफॉर्म करना शुरु कर दिया है। इस परफॉर्मेंस के बदौलत कई स्टॉक (Multibagger Stock) द्वारा इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न भी मिलना शुरु हो गया है। गहने बनाने वाली कंपनी Radhika Jeweltech की बात करें तो वो स्टॉक्स में से एक माना जाता है, जिसने साल भर में 1000 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है।

साल भर में इतने स्टॉक बन चुके हैं मल्टीबैगर

आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पिछले एक साल के दौरान ही भारतीय शेयर बाजार में करीब 190 स्टॉक मल्टीबैगर बनना शुरु हो गया है। सिर्फ मार्च 2022 में समाप्त होने वाली तिमाही में ही करीब 90 स्टॉक मल्टीबैगर बन चुके हैं। Radhika Jeweltech भी इन 190 स्टॉक में से एक माना जाता है। पिछले एक साल में देखा जाए तो राधिका जेवेलटेक का स्टॉक 15.30 रुपये से बढ़ने के बाद 178.10 रुपये तक पहुंचने में कामयाब हुआ है। वहीं एक साल में इस स्टॉक का भाव 1,050 फीसदी के करीब उछाल में पहुंच गया है।

बीते साल भर में लगातार हो रही है तेजी

इस स्टॉक को देखा जाए तो एक साल के दौरान लगातार बढ़िया रिटर्न मिलना शुरु हो गया है। पिछले एक महीने में इसका भाव 154 रुपये से करीब 15 फीसदी ऊपर हो चुका है। सिर्फ साल 2022 की बातकी जाए तो तो जनवरी से लेने के बाद अभी तक यह स्टॉक करीब 35 फीसदी ऊपर पहुंच चुका है। छह महीने पहले इसका भाव केवल 86 रुपये पहुंच गया था। इस तरह पिछले छह महीने में इसके भाव में करीब 110 फीसदी की तेजी हो चुकी है।

लाइफ टाइम हाई पर पहुंच चुका है स्टाॅक

इस स्टॉक में जिस तरह से रिटर्न मिलना शुरु हो गया है, उसके हिसाब से अगर साल भर पहले किसी इन्वेस्टर को लेकर इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगा दिया होगा तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़ने के बाद 11.50 लाख रुपये पहुंच गई होती। .अभी इस स्टॉक का भाव बात करें तो सिर्फ 52 वीक के हाई पर पहुंच गया है, बल्कि मौजूदा लेवल इसका लाइफ टाइम हाई भी बन चुका है। एक साल में जबरदस्त तेजी से कंपनी का एमकैप बढ़ने के बाद करीब 421 करोड़ रुपये हो चुका है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market: शेयर बाजार की गिरावट के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 480 अंक लुढ़का

Stock market crash getty 1
(Stock Market) Source: Zee News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Apr 2022 04:47 PM
bookmark
मुंबई: शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट हो रही है। सप्ताह के पहले बात करें बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 439 अंकों की गिरावट के बाद 56757 के स्तर पर खुला गया था वहीं, निफ्टी की शुरुआत भी लाल निशान के साथ हुई थी। फिलहाल सेंसेक्स (Sensex) 480 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 56416 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि, निफ्टी 175 अंकों के नुकसान करने के बाद 16,996 पर कारोबार जारी है। सेंसेक्स में देखा जाए तो एनटीपीसी और आईसीआईसीआई बैंक को छोड़ने के अलावा सभी 28 स्टॉक्स लाल निशान पर पहुंच गए थे। बिकवाले वाले दबाव की वजह से बीते सप्ताह करीब दो प्रतिशत की गिरावट (Stock Market) झेलने वाला घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह वैश्विक रुख एवं कंपनियों वाली तिमाही का परिणाम तय किया जाना है। वहीं अमेरिकी फेड की तरफ आधा फीसदी वृद्धि का अटकलों पर देखा जाए तो निवेशकों की नजर रहने वाली है। इसके अलावा रिलायंस-फ्यूचर सौदा रद्द होने का भी बाजार पर इसका प्रभाव दिखाई देने वाली है। विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं और अमेरिका में ब्याज दरों में आक्रामक बढ़ोतरी को लेकर चिंताओं के दौरान उनका व्यवहार महत्वपूर्ण होने जा रहा है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अभी भी अनश्चितिता बरकरार है जबकि कच्चे तेल की कीमतों पर भी बाजार की नजर रहने जा रही है।

मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हुई गिरावट

BSE के मिडकैप और स्मॉल कैप में 200 पॉइंट से अधिक की गिरावट हो चुकी है। मिडकैप में अडाणी पावर, AB कैपिटल, बॉयोकॉन, टीवीएस मोटर्स, वरूण बिवेरेज के शेयर्स में बढ़त हुई है। वहीं क्रिसिल, जील, अपोलो हॉस्पिटल, JSW एनर्जी और जिंदल स्टील में गिरावट हो रही है। स्मॉल कैप में टाइम टेक्नो, AVT नैचुरल प्रोडक्ट, गोदरेज एग्रोवेट, गोकुल एग्रो में उछाल हुई है। निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 10 इंडेक्स में गिरावट और 1 में उछाल हुई है। इसमें रियल्टी, आईटी में 2% से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। इसके बाद FMCG, मीडिया, मेटल, फार्मा और PSU बैंक बैंक, फाइनेंशियल सर्विस में 1% से ज्यादा की गिरावट हो गई है।