PF UPDATE:पीएफ ट्रांस्फर करने में नहीं होगी दिक्कत, UAN नंबर नहीं तो ऐसे करें पता

1005051 epfo1
(EPFO) Source: DNA INDIA
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:40 AM
bookmark
नई दिल्ली: आपने जाॅब में बदलाव किया है। इसको ध्यान में रखकर आप पुराने खाते में मौजूदा पीएफ( PF UPDATE) को नए खाते में ट्रांस्फर करना चाहते हैं। अब फाॅर्म भरने का समय चला गया है। इस पूरी प्रक्रिया को आनलाइन करना होगा क्योंकि यही एक रह गया है। अब आपको घर पर रहकर ही डेट आफ एक्सिट (DATE OF EXIT) भरने का मौका मिल रहा है। यहीं नहीं आप पीएफ को आसानी से ट्रांस्फर कर सकते हैं। इसके अलाव क्लेम करने के बाद पैसे भी निकालने काफी आसान हो गया है।

UAN नंबर पता होना है अहम

पीएम से जुड़ी कोई भी सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको UAN नंबर पता होना ही चाहिए क्योंकी उसके जरिए की आपके पीएफ से संबंधित जानकारी (PF UPDATE) प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको UAN एक्टिव होना भी जरुरी माना जाता है। अगर आपके पास UAN नंबर मौजूद नहीं है तो इस प्रक्रिया को फॅालो कर UAN नंबर को आसानी से जान सकते हैं।

यहाँ पर देखें यूएन जानने का आसान तरीका

- अपने फोन पर आपको https://www.epfindia.gov.in/ वेबसाइट ओपन करनी होती है। - अब HOME के बगल वाले SERVICE का विकल्प चुनन लें। - आपको 'FOR EMPLOYEES' का विकल्प चुनना पड़ता है। - अब नया पेज खुलता है। - यहाँ पर लेफ्ट तरफ सर्विस वाले सेक्शन Member UAN/ Online Service (OCS/ OTCP) विकल्प चुनना होता है। - इसके बाद एक नया पेज खुल जाता है। - पेज में राइट साइड IMPORTANT LINKS वाला सेक्सन चुनना होगा। - दूसरे नंबर पर आपको 'Know your UAN' का विकल्प मिलता है। - अब सामने एक नया पेज खुलता है। - इधर आपको मोबाइल नंबर डालना पड़ता है। - कैप्चा कोड के साथ 'Request OTP' पर क्लिक करें। - आपको ओटीपी के लिए खाली स्थान दिखेगा। - यहाँ पर ओटीपी और कैपचा कोड डाल दें। - अब नया पेज खुल जाएगा। - अब आपको नाम, नंबर और आधार कार्ड नंबर या मेंबर कार्ड में से एक नंबर चुन सकते हैं। - कैप्चा कोड डालने के बाद Show My UAN पर क्लिक करें। - आपको UAN नंबर शो हो जाता है।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market:शेयर बाजार में होता रहा उतार-चढ़ाव, अडानी विल्मर ने निवेशकों को किया मालामाल

Bull 4 sixteen nine
Stock Market
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Feb 2022 04:47 PM
bookmark
शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट के साथ बन्द हो गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 773 पॉइंट्स गिरने के बाद 58,152 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 231 अंक टूटने के बाद 17,374 पर बन्द हो गया था। इस हफ्ते की शुरुआत वाले दूसरे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली थी। लेकिन बाजार में पिछले दो दिनोें से गिरावट शुरु हो गई।

बाजार में इस वजह से हुई गिरावट

बाजार की गिरावट (Fall in shares) में सबसे बड़ी वजह अमेरिकन बाजार (American Stock Market) में महंगाई दर समझा जा रहा है। जो 40 साल में अपने सर्वाधिक स्तर पर पहुंच चुकी है। यह महंगाई की दर ने 7.5 प्रतिशत का उच्चतम स्तर पर पहुंची गई थी। इससे भारतीय बाजार पर काफी असर पड़ा है।

कुछ कंपनियों के शेयर्स में हुई बढ़त

इस हफ्ते शेयर बाजार में टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक. एनटीपीसी, HDFC बैंक, HDFC, एक्सिस बैंक, TCS, टेक महिंद्रा, आईओसीएल, इंडस्लैंड बैंक और आईटीसी में बढ़त देखने को मिली है।

इन शेयर्स में हुई गिरावट

शेयर बाजार में इस हफ्ते के दौरान अल्ट्राटेक, टाइटन, विप्रो, पावरग्रिड, मारुति, रिलायंस, नेस्ले, ग्रासिम इंडस, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नाॅलाजी, यूपीएल, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक में भारी गिरावट हुई है। अगले हफ्ते भारतीय शेयर में अमेरिका में बढ़ी महंगाई का प्रभाव नजर आ सकता है। हालांकि इसको लेकर कुछ भी स्पष्ट संकेत नहीं मिला है।

अडानी विल्मर बढ़त के बाद हुआ धड़ाम

इस हफ्ते में अडानी समूह (Adani Wilmar) के शेयर ने शानदार एंट्री किया। शुरुआत में इसके स्टाॅक में लिस्टिंग के साथ ही शानदार बढ़त हुई थी। लेकिन आज लगातार इसमें गिरावट हुई। तीन दिन में इसके स्टाॅक ने 60 फीसदी का मुनाफा कर लिया जिसने निवेशकों को मामामाल कर दिया। वहीं अडानी विल्मर दो दिन लगातार अपर सर्किट में भी बना रहा।
अगली खबर पढ़ें

Stock Market:गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 865 अंक पहुंचा नीचे

Share market update omcs rise ig
(Stock Market) Source; The Economic Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2022 04:31 PM
bookmark
मुंबई:शेयर बाजार (Stock Market) में हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरावट हो चुकी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 865 पॉइंट्स गिरने के बाद 58,060 पर बना हुआ है। IT कंपनियों के स्टॉक ज्यादा टूट चुके हैं।अडाणी विल्मर का शेयर आज भी 5% ऊपर हो चुका है। 3 दिनों में यह 75% बढ़ने के बाद 398 रुपए पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। इश्यू में इसका भाव 230 रुपए हो गया था।

479 अंक नीचे खुला था सेंसेक्स

आज सेंसेक्स (Sensex) 479 अंक कम होकर 58,447 पर खुल गया था। इसके 30 शेयर्स में से केवल एक शेयर बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि बाकी 29 गिरावट में हो गए हैं। बढ़ने वाले में सिर्फ नेस्ले शामिल है। गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में विप्रो, इंफोसिस, HCL टेक 2-2% से ज्यादा गिरावट हो गई है।

इन शेयर में हुई है गिरावट

HDFC लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS और अल्ट्राटेक के शेयर्स 1-1% से अधिक गिर चुके हैं। इनके अलावा टाइटन, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डॉ. रेड्‌डी, SBI, एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक भी गिरावट में पहुंच गए हैं। सेंसेक्स के 91 शेयर अपर और 198 लोअर सर्किट में कारोबार जारी है। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 264.42 लाख करोड़ रुपए हो गया है। कल यह 267.65 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।

निफ्टी में 283 अंक की हुई गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (Stock Market) का निफ्टी (Nifty) 283 अंक गिर कर 17,322 पर कारोबार जारी है। यह 17,451 पर खुला था और 17,391 का निचला तथा 17,454 का ऊपरी स्तर बना लिया था। इसके 50 शेयर्स में से 8 बढ़त में और 42 गिरावट में पहुंच गए हैं। नेक्स्ट 50, मिडकैप, निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट हुई है। निफ्टी के गिरने वाले शेयर की सूची में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, HCL टेक और हीरो मोटो कॉर्प है। बढ़ने वालों में हिंडालको, भारत पेट्रोलियम, ONGC, इंडियन ऑयल और कोल इंडिया शामिल है।