फर्श से अर्श पर पहुंची टीवी अदाकारा, छोटी सी उम्र में खरीदा आलीशान बंगला

Ashi singh NEW HOME
Ashi Singh New Home
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:17 PM
bookmark
Ashi Singh New Home : टेलीविजन की मशहूर अदाकारा आशी सिंह (Ashi Singh) इन दिनों सफलता का सातवां आसमान चूम रही हैं। दरअसल हाल ही में आशी सिंह ने सपनों की नगरी मुबंई में अपना आशियाना खरीदकर अपना एक सपना पूरा कर लिया है।

Ashi Singh New Home

हर शख्स की ये दिली ख्वाहिश होती है कि उसका एक आलिशान बंगला हो जिसकी खूबसूरती देखते ही बने। ऐसे में टेलीविजन की मशहूर अदाकारा Ashi Singh ने अपने पंख पसारते हुए अपना एक सपना पूरा कर लिया है। टेलीविजन की 'मीत' उर्फ आशी सिंह ने हाल ही में अपना आशियाना खरीदकर अपना ख्वाब पूरा कर लिया है। जी हां आशी सिंह आलीशान घर की मालकिन बन चुकी हैं। अपने नए घर की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।

टॉमबॉय किरदार से बटोरा प्यार

आशी सिंह टेलीविजन की मशहूर अदाकारा है, जिन्होंने कई टेलीविजन शो में बखूबी किरदार निभाकर दर्शकों के दिल में अपनी पहचान बनाई है। Ashi Singh टेलीविजन शो 'मीत-बदलेगी दुनिया की रीत' में टॉमबॉय लड़की का किरदार निभाकर अपने घर को अकेला संभालती नजर आई थी। दर्शकों ने 'मीत' के टॉमबॉय किरदार को खूब प्यार दिया था साथ ही उनकी खूब सराहना भी की थी।

'ये उन दिनों की बात है' से की करियर की शुरूआत

12 अगस्त साल 1997 में उत्तर प्रदेश के ताजनगरी में जन्मी Ashi Singh टीवी जगत का एक चमकता सितारा है। जिन्होंने टेलीविजन का चर्चित शो 'ये उन दिनों की बात है' (Yeh Un Dinon Ki Baat Hai)  से अपने करियर की शुरूआत की थी। शो में Ashi 'नैना' के किरदार में नजर आई थी जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था। 'ये उन दिनों की बात है' के अलावा आशी सिंह 'मीत बदलेगी की दुनिया की रीत, अलादीन नाम तो सुना होगा, गुमराह, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे शो में नजर आ चुकी हैं।

फैंस का किया शुक्रिया अदा

'मीत' टेलीविजन शो में दबंग का किरदार निभाकर दर्शकों की पसंद बनने वाली Ashi Singh ने महज 26 साल की उम्र में मुम्बई में अपना घर खरीदा है। आशी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो अपने नए घर का पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-पाठ करते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में आशी ने फैंस को बेहद खास अंदाज से शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है कि, "मेरे सपने को पूरा करने में आपकी मदद के लिए बहुत शुक्रिया अगर फैंस का सपोर्ट नहीं होता तो मैं अपना सपना पूरा नहीं कर पाती।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Ashi Singh (@i_ashisinghh)

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

Ashi Singh सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। आशी सिंह आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बात करें अगर इनके फैंस फॉलोविंग की तो आशी के इंस्टाग्राम पर 2.4 मिलियन्स फोलोवर्स हैं जो उनकी फोटो और वीडियो को खूब पसंद करते हैं।

केवल 22 साल की उम्र में प्राइवेट जेट खरीद डाला, हो रही है वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अमर सिंह चमकीला : पंजाबी संगीत का वह बुलंद सितारा,जिसकी भरी जवानी में हुई निर्मम हत्या

Amar singh
Amar Singh Chamkila
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:19 PM
bookmark
Amar Singh Chamkila :  हाल ही में फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने  पंजाब के फेमस गायक अमर सिंह चमकीला पर एक फिल्म बनाई है जिसमें 80 के दशक के मशहूर  गायक अमर सिंह चमकीला की पंजाबी संगीत में बंपर लोकप्रियता और दर्दनाक मौत की कहानी को पेश किया गया है । पंजाबी संगीत का नशा यूं तो दुनिया भर में लोगों पर छाया रहता है लेकिन गुरदास मान, शिंदा, या फिर आज के हनी सिंह ,बादशाह और सिद्धू मूसेवाला जैसे कलाकारों से पहले पंजाबी म्यूजिक का सिरमौर था अमर सिंह चमकीला।  जिसने पंजाबके  घर-घर में अपनी लोकप्रियता बना ली थी।  अमर सिंह चमकीला पर इम्तियाज अली की बनाई फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है ।

80 के दशक में पंजाबी म्यूजिक के हिट कलाकार थे चमकीला

इस फिल्म के बनने की खबर के बाद लोगों के दिलचस्पी अमर सिंह चमकीला की जिंदगी को जानने में बढ़ गई है । नई पीढ़ी के कई लोग नहीं जानते हैं की जिस प्रसिद्ध गायक अमर सिंह चमकीला पर यह फिल्म बनी है दरअसल वह कौन था। ।  बात भी सही है क्योंकि अमर सिंह चमकीला 80 के दशक में लोकप्रियता का वो मकाम हासिल कर चुका था जो आज सोशल मीडिया के दौर में भी कई कलाकारों को नसीब नहीं होती है। चमकीला का सिंगिंग करियर यूं तो कुल 10 साल का ही था लेकिन इस 10 साल में उन्होंने इतनी शोहरत कमाई जो शायद कोई 20, 30 से 40 साल के करियर में नहीं कमा पाता है और शायद यही वजह थी कि उनकी इस लोकप्रियता के कारण महज 27 साल की उम्र में चमकीला के सीने में गोलियां उतार कर उनकी हत्या कर दी गई।  जिसमें उनके साथ उनकी सहयोगी गायिका और पत्नी अमरजोत को भी मौत के घाट उतार दिया गया था ।

कौन था अमर सिंह चमकीला

आइये आपको बताते हैं कौन था अमर सिंह चमकीला जिसकी जिंदगी पर फिल्म के बनने के बाद इतनी चर्चा हो रही है । अमर सिंह चमकीला का जन्म 21 जुलाई 1960 में हुआ था उनका बचपन लुधियाना के पिंड डोगरी में बीता था।  उनका सपना वैसे तो इलेक्ट्रीशियन बनने का था लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वह एक कपड़े के मिल में काम करने लगे थे। अमर सिंह को बचपन से गाने का भी शौक था और इस शौक के चलते उन्होंने हारमोनियम और ढोलक बजाना भी सीख लिया था और यही वजह है कि फैक्ट्री में जुराब बनाते-बनाते उनके होठों पर गीतों के बोल होते थे और बड़ी बात यह कि वह अपने गीत भी खुद लिखते थे। गायक बनने का जुनून उन पर कुछ ऐसा चढ़ा कि जब सुरेंद्र शिंदा और कुलदीप मान जैसे पंजाबी सिंगर लोगों की जबान पर चढ़े थे और गुरदास मान का भी नाम हो रहा था ऐसे में चमकीला भी सिंगिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने निकला और उसने सबसे पहले सुरेंद्र शिंदा से संपर्क किया।  तब चमकीला की उम्र सिर्फ 18 साल की थी पहली बार गाने का तो मौका नहीं मिला लेकिन शिंदा ने उन्हें अपने लिए गाने लिखने के लिए कहा जब चमकीला ने उनके लिए गाने लिखे तो उन गानों को बहुत अच्छा रिस्पांस मिला।  चमकीला के घर का खर्च भी निकलने लगा कुछ समय बाद चमकीला ने सोचा कि मैं खुद ही क्यों ना गाना गाऊँ, और धीरे-धीरे उनका हौसला बड़ा और वह खुद गाने लगे और एक दिन ऐसा आया कि जब उन्होंने पंजाबी गायकी में सबको पछाड़ के रख दिया।

गीतों का अखाड़ा लगाते थे Amar Singh Chamkila

तो ऐसा क्या खास था इस पंजाबी गायक में ? 

Amar Singh Chamkila गांव - पिंड की उन बातों को अपनी गानों में खोलकर रखते थे जिसे पंजाब के लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में देखना सुनना चाहते थे । वह संगीत का अखाड़ा लगाते थे।  जहां खुले मैदाने में उनकी महफिल होती थी और उनके साथ एक गायिका उनकी ताल में ताल मिलाकर गाती थी और इतना ही नहीं गाने के बीच-बीच में वह लोगों से संवाद भी कायम करते थे और उनका यह लाइव परफॉर्मेंस का स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता था। उनके गीतों में उस दौर के पंजाब की पूरी सच्चाई होती थी। चाहे पंजाब में बढ़ता हुआ नशा, ड्रग एडिक्शन या घर में औरतों के साथ बुरा व्यवहार, मार पीट, गरीबी या फिर भेदभाव । ये सारी बातें गाने चमकीला के गानों में होती थी । इतना ही नहीं कभी-कभी तो वह बेवफाई,एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या फिर गाली गलौज को भी अपने गीतों के बीच ले आते थे। यह वह वक्त था जब गानों में गालियों का चलन नहीं था लेकिन चमकीला के गीतों में गालियां भी होती थी और कुछ अश्लीलता भी।  कुछ लोगों ने उन पर अश्लील गाने लिखने का आरोप भी लगाया लेकिन चमकीला का कहना था जब हमारे समाज और घरों में इस तरह की भाषा इस तरह की बातें  होती हैं तो मैं तो वही गाने में लिख रहा हूं।

अश्लीलता का लगा था आरोप 

चमकीला के गाने उनके लाइव स्टेज पर आग लगा देते थे । लोग उनके गीतों पर कभी नाचते , कभी रोते ,कभी हंसते, कभी लोट पपोट हो जाते तो कभी हल्ला मचाते । उनका यह अखाड़ा 100, 200 ,300, 500, या 1000 लोगों की महफिल को रंग से भर देता था। चमकीला का साथ देती थी अमरजोत कौर । अमरजीत कौर एक ऐसी गायिका थी जिसने गायकी के पैशन के लिए अपना पति और घर छोड़ दिया था । वह शादीशुदा थी लेकिन पति को तलाक देकर गाने गा रही थी । उनकी जोड़ी चमकीला के साथ बनी और दोनों ने मिलकर स्टेज पर आग लगा दी और फिर एक साथ जिंदगी बिताने का फैसला भी किया। चमकीला ने भी अपनी पत्नी को तलाक देकर अमरजोत के साथ शादी कर ली और दोनों ही अपने धमाकेदार गानो और परफॉर्मेंस से लोकप्रियता के शिखर को छूने लगे । कहा जाता है कि कोई भी दिन ऐसा नहीं होता था जब चमकीला का शो न हो  ।  यहां तक की विदेश में, कनाडा, अमेरिका और दुबई जैसे देशों में भी चमकीला की लोकप्रियता परवान छू रही थी ।

लोकप्रियता बनी कातिल 

80 का दशक था और चमकीला लोगों की जबान पर छाया हुआ था।  80 के दशक में चमकीला काफी फेमस हो चुका था यह वह दौर था जब पंजाब में आतंकवाद का माहौल था ऑपरेशन ब्लू स्टार के बाद लोग परेशान हाल थे।  आतंकवादी और पुलिस के बीच एनकाउंटर चलते थे । अखबार में भी रोज किसी ने किसी की मौत की खबर होती थी।  लेकिन ऐसे समय में भी चमकीला के अखाड़े में लोग जुट जाते थे । चमकीला के गीतों में लोगों को अपनी जिंदगी की धड़कनें सुनाई देती थी। चमकीला लोगों के दिलों पर राज करने पर लगे थे।  शायद  इतनी ज्यादा लोकप्रियता ही थी जो उनकी दुश्मन बन गई।  कहा जाता है कि चमकीला अपने साथ के जाट सिंगर से काफी आगे निकल चुके थे । चमकीला दलित थे शायद उन जाट गायकों को हज़म नहीं हो रहा था कि चमकीला को इतनी ज्यादा लोकप्रियता कैसे हासिल हो गई है। यही वजह है की मार्च 1988 को एक लाइव परफॉर्मेंस के दिन चमकीला अपनी पत्नी के साथ परफॉर्मेंस करने जा रहे थे और कुछ युवक मोटरसाइकिल से आए और उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दी जिसमें चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत दोनों की मौत हो गई।  चमकीला के कातिल कभी पकडे नहीं गए और ना ही उनकी मौत का सही राज कभी पता चल पाया लेकिन उसे समय के जानकारों का यही कहना है कि उनकी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों से बर्दाश्त नहीं हुई और शायद रंजिशन उनकी हत्या करवा दी गई । कुछ लोगों का यह भी कहना था कि Amar Singh Chamkila के अश्लील गाने से भी लोग कुछ लोग खफा थे और शायद इस वजह से भी उनकी जान चली गई।

केवल 22 साल की उम्र में प्राइवेट जेट खरीद डाला, हो रही है वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

दुनियाभर में अपने नाम का सिक्का जमाकर बने 'कॉमेडी किंग'

Kapil Sharma Birthday Special
Kapil Sharma Birthday Special
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Apr 2024 05:09 PM
bookmark
Kapil Sharma Birthday Special : अपने मजाकिया अंदाज से शो में जान फूंकने वाले कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) 02 अप्रैल को अपने 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। छोटे से लाफ्टर शो से शुरूआत करने वाले कपिल शर्मा आज एक जाना-माना नाम बन चुके हैं। चलिए कपिल शर्मा के जन्मदिन (Kapil Sharma Birthday) के खास मौके पर जान लेते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

Kapil Sharma Birthday Special

छोटे से Laughter Show से अपनी जर्नी शुरू करने वाले Kapil Sharma आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भले ही कपिल ने अपने सफर की शुरूआत छोटे से शो से किया हो। लेकिन आज वो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपना खुद का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' चला रहे हैं। इसके अलावा कपिल टेलीविजन का चर्चित शो 'द कपिल शर्मा' के कई सीजन भी होस्ट कर चुके हैं।

बचपन से ही थे काफी शरारती

पंजाब के अमृतसर में 2 अप्रैल 1981 में जन्में Kapil Sharma ने इंडस्ट्री में नाम बनाने के लिए बेहद संघर्ष किया है। कपिल को बचपन से ही लोगों की नकल करने का बेहद शौक था। जब कपिल छोटे थे तभी वो अजीबों-गरीब हरकतों से अपने दोस्तों और बाकी लोगों को खूब हसांया करते थे।

कपिल  शर्मा का कमबैक

Kapil Sharma ने लाफ्टर शो के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों मे भी हुबहू किरदार निभाया है। हालांकि कपिल को फिल्मों से इतनी सफलता नहीं मिल सकी। लेकिन कॉमेडी शोज से उन्होंने खूब सफलता बटोरी। जब फिल्मों में कपिल अपना कमाल नहीं दिखा सकें तो उन्होंने फिर से अपने शो The Kapil Sharma में वापसी की जिसके बाद वो लोगों के दिलों में राज करने लगे। अपनी मेहनत और लगन से कपिल ने काफी दौलत-शोहरत अपने नाम की। लेकिन एक दौर ऐसा भी आया जिसमें कपिल पूरी तरह से टूट गए और उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव का सामना किया। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं माना और लगातार मेहनत करते रहे और आखिर में वक्त ने उन्हें The Great Indian Kapil Show से इंडस्ट्री में कमबैक करने का मौका दिया।

कपिल शर्मा की नेटवर्थ

अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले Kapil Sharma की कमाई शुरूआत में केवल 500 रूपये थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ कपिल 300 करोड़ की प्रॉपटी के मालिक बन चुके हैं। कपिल को गाड़ियों का बहुत शौक है। आज Kapil Sharma के पास कई लग्जरी गाड़ियां का अच्छा खासा कलेक्शन भी है। जानकारी के मुताबिक कपिल के पास मर्सिडीज बेंज एस क्लास है। जिसकी कीमत 1.19 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा कपिल के पास बेहद शानदार और महंगी बाइक्स भी हैं, जिनमें 15 लाख की कीमत वाली सुज़ुकी हायाबुसा, कावासाकी निंजा H2R,जिसकी कीमत 30 लाख है। Kapil Sharma मायानगरी मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है। कभी सिर्फ गली मौहल्ले तक सीमित रहने वाला Kapil Sharma का नाम आज पूरे भारत में कपिल के नाम का डंका बजा दिया है।

केवल 22 साल की उम्र में प्राइवेट जेट खरीद डाला, हो रही है वायरल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।