Dharam Karma : वेद वाणी

Rigveda 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:26 AM
bookmark
Sanskrit : पूषा गा अन्वेतु नः पूषा रक्षत्वर्वतः। पूषा वाजं सनोतु नः॥ ऋग्वेद ६-५४-५॥ Hindi : हे पोषण करने वाले स्वामी! हमारी गाय स्वरूप ज्ञानेंद्रियों और अश्व स्वरूप कर्मेंद्रियों का विषय वासनाओं से रक्षण करो। हमें अन्न, ऊर्जा और सत्य धन प्रदान करो। (ऋग्वेद ६-५४-५) English : O Lord of Nurturing! Protect our cows like Gyanendriya (sense organs) and horses like Karmendriya (motor organs) from lust. Provide us with food, energy and true wealth. (Rig Veda 6-54-5)
अगली खबर पढ़ें

Russia Ukraine War: यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद

Russia Ukraine Conflict Conflict deepens between Russia and Ukraine US imposed restrictions Featured Image ChetnaManch
Russia-Ukraine-War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:37 AM
bookmark
Russia Ukraine War:अमेरिका के अधिकारियों ने कहा है कि, रशिया ने यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध के लिए चीन से सैन्‍य मदद मांगी है। इन अधिकारियो के अनुसार, मॉस्‍को की और से किया गया यह असामान्‍य अनुरोध बताता है कि रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने इस युद्ध में उम्‍मीद से कही अधिक झटके का सामना करना पड़ रहा है। ब्‍लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अमेरिका के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इस नाजुक मसले की चर्चा करते हुए यह स्‍पष्‍ट नही किया कि मॉस्‍को (रशिया) की औरसे अपने सबसे मजबूत रणनीतिक साझेदार से किस तरह के उपकरणो की मदद मांगी है। >> ये भी पढ़े:- Russia-Ukraine War: भारत में क्यों होने लगी पैनिक बाइंग? जानिए क्या है वजह…. अमीरीकी अधिकारी ने यह स्‍पष्‍ट करने से इनकार कर दिया की, अमेरिकी प्रशासन को इस बारे मे जानकारी कैसे मिलि है! एक अन्‍य अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि, यह अनुरोध नया नही है! और रशिया ने यह आग्रह 24 फरवरी को रशिया की यू्क्रेन पर हमले के बाद किया था। इस बीच, व्‍हाइट हाउस के अभिकृत प्रवक्‍ता ने इस बारे में कमेंट से इनकार कर दिया है।
यह नया खुलासा ऐसी समय सामने आया, जब यूक्रेन पर रशिया के आक्रमण के बाद अमेरिका और चीन के बीच पहली उच्‍च स्‍तरीय वार्ता (First High Level Dialogue between US and China) की योजना बन रही है। व्‍हाइट हाउस ने कहा है कि राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहार जैक सुलिवान (NSA Jake Sullivan) सोमवार को रोम में चीन की टॉप दूत, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के पोलित ब्‍यूरो सदस्‍य यांग जिएची से मुलाकात करने वाले है। यह यूक्रेन संकट को खत्‍म करने के लिए बीजिंग पर रशिया के राष्‍ट्रपति पुतिन पर प्रभाव डालने के लिए है, जो बाइडेन प्रशासन की ओर से बनाए जारहे दबाव का हिस्‍सा है। >> ये भी पढ़े:- 10,000 रुपये से कम में 10 दिन का टूर पैकेज, राम जन्मभूमि से पूरी-गंगासागर तक करें यात्रा रूस के चीन तक 'पहुंच बनाने' की खबर सामने आने के पहले ही यह 'तैयारी' की गई थी। उधर, वॉशिंगटन डीसी में स्थित रशिया दूतावास ने इस बारे में कोई टिप्‍पणी से इनकार कर दिया है। जैसे जैसे रशिया और यूक्रेन का सप्‍ताह तीसरे सप्‍ताह में पहुंचा है, पुतिन के अभियान को कुछ मुश्किलातों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा कि वर्ष 1972 में रिचर्ड निक्‍सन के यात्रा के बाद से चीन की विदेश नीति में सबसे बड़े बदलाव के बाद से रशिया हथियारों के आग्रह से किसी भी रूप में जुड़ना क्‍या चीनी राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के हित में है? वैसे शी जिनपिंग ने यूक्रेन पर पुतिन की कार्रवाई की न तो तो निंदा और न ही समर्थन करके संतुलन को साधने की कोशिश की है। >> ये भी पढ़े:- PM मोदी और BJP अध्यक्ष से मिलेंगे योगी आदित्यनाथ, होली के बाद हो सकता है शपथग्रहण
अगली खबर पढ़ें

UPPCL Recruitment 2022: यूपी बिजली विभाग में निकली भर्ती, कैसे करें अप्लाई

UPPCL
UPPCL Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Mar 2022 08:09 PM
bookmark

UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL Recruitment) ने जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। (UPPCL Recruitment 2022) इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वें 25 मार्च से आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से प्रारंभ होगी। इस भर्ती (UPPCL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 25 पदों को भरा जाएगा।

UPPCL Recruitment 2022

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 25 मार्च 2022 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2022

 रिक्ति विवरण

जूनियर इंजीनियर – 25 पद

>> रिक्ति विवरण

अनारक्षित – 10 पद ईडब्ल्यूएस – 2 पद ओबीसी – 7 पद एससी – 6 पद एसटी – शून्य

 योग्यता मानदंड

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

>> UP Election Results 2022 लहर किसी भी दल की रही हो, यूपी के ये नेता करते हैं जीत दर्ज

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस / अन्य राज्य: रु.1,180/- एससी: 826/- रुपये पीएच उम्मीदवार: रु.12/-

 वेतन

उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु.44,900/- प्रति माह दिया जाएगा।

चयन मानदंड

उम्मीदवारों का चयन CBT में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upenergy.in/uppcl/en पर क्लिक करके भी इन पदोंके लिए आवेदन कर सकते हैं।

साथ ही इस लिंक https://www.upenergy.in/site/writereaddata/siteContent/202203111358188042705.pdf के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं।