Political News : प्रतिशोध की राजनीति कर रही मोदी सरकार : खरगे

5 5
Modi government doing vendetta politics: Kharge
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:39 AM
bookmark
नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार करने के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कदम को सरकार द्वारा उत्पीड़न और प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ऐसी कार्रवाइयों के आगे झुकने वाले नहीं हैं।

Political News

Noida News : गाड़ी हटाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, खूब चले लाठी डंडे और हथियार

नहीं झुकेंगे विपक्षी दल खरगे ने बुधवार को एक बयान में कहा कि बालाजी के खिलाफ कार्रवाई कुछ और नहीं, बल्कि मोदी सरकार द्वारा उन लोगों के खिलाफ राजनीतिक उत्पीड़न और प्रतिशोध की कार्रवाई है, जो उसका विरोध करते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि विपक्ष में कोई भी ऐसे कदमों के सामने झुकने वाला नहीं है।

Political News

Noida News : जनप्रतिनिधियों पर नहीं एतबार, इस बार आर-पार : सुखबीर खलीफा

बालाजी के परिसरों पर की थी छापेमारी गौरतलब है कि ईडी ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे थे। बाद में बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Earthquake News : भूकंप से हिली जम्मू की धरती, 4.3 रही तीव्रता

4 5
चीन में भूकंप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:37 PM
bookmark
डोडा/जम्मू। जम्मू में मंगलवार देर रात और बुधवार सुबह भूकंप के कुल चार झटके महसूस किए गए। लगातार भूकंप आने से नगरिकों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Earthquake News

अगल-अलग स्थानों पर रहा भूकंप का केंद्र राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, किश्तवाड़ में बुधवार सुबह आठ बजकर 29 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र धरती से पांच किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, इससे पहले डोडा में सुबह सात बजकर 56 मिनट पर 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र धरती से दस किलोमीटर की गहराई में था। मंगलवार देर रात को भी क्षेत्र में दो भूकंप आए।

Noida News : जनप्रतिनिधियों पर नहीं एतबार, इस बार आर-पार : सुखबीर खलीफा

रात में भी कई बार हिली धरती आंकड़ों के अनुसार, डोडा जिले में मंगलवार देर रात दो बजकर 20 मिनट पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र धरती से दस किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, एक अन्य भूकंप रियासी जिले के कटरा से 74 किलोमीटर पूर्व में देर रात दो बजकर 43 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता 2.8 मापी गई है।

Earthquake News

Greater Noida News : लैंस बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, दो झुलसे

मंगलवार दिन में आए भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई गौरतलब है कि इन चार भूकंप से पहले मंगलवार दिन में डोडा में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 5.4 थी। मंगलवार को भूकंप से पर्वतीय जिलों डोडा और किश्तवाड़ में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा था। इसमें दो छात्रों सहित पांच लोग घायल हो गए थे। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर स्कूल बंद कर दिए थे। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chennai News : तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई

1 5
Tamil Nadu minister V. Senthil Balaji arrested, ED takes action
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:35 AM
bookmark
चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु के मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Chennai News

आज कोर्ट में हो सकती है पेशी सूत्रों ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद बालाजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले मंत्री को बेचैनी की शिकायत के कारण शहर के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें दिन में एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है, जहां एजेंसी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के कद्दावर नेता बालाजी से जुड़े परिसरों पर मंगलवार को छापेमारी की थी।

World Blood Doner Day 2023- इस थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व रक्तदाता दिवस

सुप्रीम कोर्ट ने दी थी जांच की अनुमति उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ नौकरी के बदले नकदी घोटाले में पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी, जिसके कुछ महीने बाद यह कार्रवाई की गई। इससे पहले बालाजी ने बेचैनी होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। राज्य के मंत्री पीके शेखर बाबू ने दावा किया कि ऐसे लक्षण दिखे हैं, जिससे लगता है कि बालाजी को प्रताड़ित किया गया है।

Chennai News

मंत्री को प्रताड़ित करने के आरोप बाबू ने पत्रकारों से कहा कि वह आईसीयू में हैं। वह अचेत अवस्था में थे। जब उनका नाम लेकर पुकारा गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वह चिकित्सकों निगरानी में हैं। उनके कान के पास सूजन है। चिकित्सकों का कहना है कि ईसीजी में उतार-चढ़ाव है। ये सभी प्रताड़ित किए जाने के लक्षण हैं। वहीं, टेलीवीजन चैनल पर दिखाए जा रहे वीडियो में शहर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में लाए जाने के दौरान बालाजी असहज नजर आ रहे थे।

Rashifal 14 June 2023- बुधवार का दिन आपके लिए रहेगा कैसा, जानें आज के राशिफल में

ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल अस्पताल पहुंचे राज्य के कानून मंत्री एस. रघुपति ने बालाजी के घर पर घंटों तक ईडी की छापेमारी पर सवाल उठाए। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन सहित राज्य के कई मंत्री अस्पताल पहुंचे। इस बीच केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को अस्पताल में तैनात किया गया। जय ललिता सरकार में थे परिवहन मंत्री ईडी ने धन शोधन मामले की जांच के तहत मंगलवार को चेन्नई, करूर और इरोड में बालाजी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। बालाजी पहले अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) में थे और दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की सरकार में परिवहन मंत्री थे।