पंजाब के पूर्व ADG कांग्रेस में शामिल,कहा राहुल गांधी की यात्रा से हुआ प्रभावित

DHILLON 1
Loksabha Election 2024
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:19 AM
bookmark
Loksabha Election 2024 : चुनावी मौसम में जहां सियासी नेता दल बदल रहे हैं तो वहीं कई अधिकारी और पेशेवर भी राजनीतिक पार्टियों का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब पुलिस के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक गुरिंदर सिंह ढिल्लों मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए।

पंजाब के पूर्व एडीजीपी कांग्रेस में हुए शामिल

गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की । आपको बता दे की पंजाब पुलिस के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने हाल ही में पंजाब पुलिस से स्वैच्छिक सेवा निवृति  (VRS) का विकल्प चुना था।  मंगलवार को वे अपनी पत्नी के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए । कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल किया और उनका स्वागत किया।

राहुल गांधी की यात्रा से हुआ प्रभावित : गुरिंदर सिंह ढिल्लों

Loksabha Election 2024

पार्टी में शामिल होने के बाद ढिल्लों ने कहा कि मैंने एक पुलिस अधिकारी के रूप में लगभग दो दशक तक राज्य की सेवा की है और अब मैं राहुल गांधी के आशीर्वाद से यहां हूं। उन्होंने कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं उनसे मिला था जब राहुल गांधी सेवा के लिए स्वर्ण मंदिर गए थे। मैं उनका जज़्बा देख कर प्रभावित हुआ था । साथ ही उन्होने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता के सी  वेणुगोपाल और अन्य कांग्रेसी नेताओं को धन्यवाद दिया । उन्होंने यह भी कहा कि मैं पंजाब कांग्रेस के मेंबर्स का भी आभारी हूं जिन्होंने पूरे उत्साह के साथ मेरा स्वागत किया है । मैं पार्टी के लिए पूरी तरह समर्पित रहूंगा। https://twitter.com/i/status/1785192390728261811   गुरिंदर सिंह ढिल्लों  IPS रहे हैं और गुरुदासपुर से आते हैं। वे पंजाब कैडर से जुड़े थे और उन्होंने अपनी सर्विस से VRS लिया है। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी देवेंद्र यादव ने पार्टी में स्वागत करते हुए कहा "कुछ समय पहले वे राहुल गांधी के संपर्क में आए थे। वे 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पंजाब में सिक्योरिटी इंचार्ज थे। मैं गुरिंदर जी और उनके परिवार को धन्यवाद देता हूं कि वे हमारी विचारधारा से जुड़े और हमारे साथ आए।"आज दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पंजाब कांग्रेस प्रभारी की मौजूदगी में गुरिंदर ढिल्लों कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

अरविंद केजरीवाल को मिली राहत,अब खत्म हुई जुदाई

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी खबर: बड़ी संख्या में नौकरी देगा भारत का पर्यटन बाजार, 9 साल में मिलेगी 6 करोड़ नौकरी

Untitled design 2024 04 30T150756.845
India News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:23 AM
bookmark
India News : भारत के भविष्य को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि भारत का पर्यटन उद्योग तेजी से पैसे कमा रहा है। यही कारण है कि मालामाल हो रहा भारत का पर्यटन बाजार अगले 9 साल में 6 करोड़ नौकरी देने वाला है। सोमवार को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में यह घोषणा की गई है। इस घोषणा में कहा गया है कि भारत का यात्रा तथा पर्यटन बाजार तेजी के साथ तरक्की कर रहा है।

भारत के पर्यटन बाजार में अपार संभावनाएं

सेमवार को व्यापार जगत की एक प्रतिष्ठित एजेंसी ने एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पर्यटन तथा यात्रा उद्योग के बाजार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। इन संभावनाओं का अगले 9 साल का खाका भी एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में प्रस्तुत किया है। इस रिपोर्ट की मानें तो आने वाले कुछ सालों में भारत का पर्यटन बाजार मालामाल होने वाला है। हम भारत के पर्यटन उद्योग को लेकर आई ताजा रिपोर्ट आपके सामने रख रहेर हैं।

अगले 9 साल में 6 करोड़ रोजगार

सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में 2033 तक यानी नौ साल में देश में 5.82 करोड़ रोजगार मिलने की उम्मीद है। कोरोना के समय 2020 में पर्यटन क्षेत्र में 3.9 करोड़ नौकरियां गई थीं, जो भारत के कुल रोजगार का करीब 8 फीसदी थी। एनएलबी सर्विसेज की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी से उबरने के बाद भारत में यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में सबसे तेज सुधार देखा गया। इस क्षेत्र ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 16 लाख अतिरिक्त नौकरियां दीं। जनवरी 2023 से, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में दिहाड़ी नौकरियों में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें अनुवादक, फोटोग्राफर और टूर गाइड जैसे पद शामिल हैं। अगले दो वर्षों में इस क्षेत्र की नौकरियों में 20 फीसदी तक वृद्धि की उम्मीद है। आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा के महत्वपूर्ण स्रोत के रूप में काम करते हुए यात्रा-पर्यटन ने 2022 में भारत की जीडीपी में 15.9 लाख करोड़ का योगदान दिया। 2023 के लिए 16.5 लाख करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। एनएलबी सर्विसेस के सीईओ सचिन अलग ने कहा, इस क्षेत्र में नियुक्तियों में वृद्धि करने वाले शीर्ष शहरों में दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, बंगलूरू, पुणे और कोच्चि शामिल हैं। अन्य शहरों में जयपुर, अहमदाबाद व चंडीगढ़ शामिल हैं। जिन प्रमुख प्रोफाइलों की मांग आगे बढऩे वाली है, उनमें सेल्स (18 प्रतिशत), बिजनेस डेवलपमेंट (17 प्रतिशत), शेफ (15 प्रतिशत), यात्रा सलाहकार (15 प्रतिशत) शामिल हैं। टूर ऑपरेटर (15 फीसदी), ट्रैवल एजेंट (15 फीसदी), होटल व्यवसायी (15 फीसदी), गाइड (20 फीसदी), वन्यजीव विशेषज्ञ (12 फीसदी) में भी अच्छी मांग है। India News

इस दिन से शुरू हो जाएगी चार धाम की यात्रा, दर्शन के लिए सेट की गई भक्तों की

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यौन शोषण मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना को JDS ने किया निलंबित, जानें अब तक की पूरी डिटेल

Jds
Prajwal Revanna scandal Case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:32 PM
bookmark
Prajwal Revanna scandal Case: कर्नाटक में बीजेपी-जेडीएस गठबंधन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना मुश्किलें बढ़ने वाली है। कई महिलाओं से यौन शोषण के आरोप झेल रहे सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को जेडी-एस से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि यौन उत्पीड़न के वीडियो को पेन ड्राइव के ज़रिये सार्वजनिक करने का मामला कर्नाटक में किसी स्कैंडल के भंडाफोड़ के तरीके में एक बड़े बदलाव को दिखाता है। वो भी उस वक्त जब पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हो।

Prajwal Revanna scandal Case

मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले राज्य के चुनावी इतिहास में ऐसा सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़ नहीं हुआ था। हर तरह के पार्टी कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के इस्तेमाल के बजाय इस तरह से पेन ड्राइव को बस स्टॉप, पार्कों, गांवों में लगने वाले मेलों और यहां तक कि घरों में डंप किए जाने से निराश हैं। सेक्स स्कैंडल की पेन ड्राइव ऐसे वक्त लीक हुई है जब हासन सीट पर लोकसभा चुनाव की वोटिंग के 5 दिन बचे थे।

प्रज्वल रेवन्ना देश से है फरार

आपको बता दें कि जेडीएस पार्टी के उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना का अश्लील वीडियो सार्वजनिक होने के बाद शनिवार सुबह ही जर्मनी भाग गए थे। प्रज्वल रेवन्ना  की उम्र 33 साल है, प्रज्वल रेवन्ना ने दावा है कि उनके वीडियो से छेड़छाड़ की गई है और उनकी छवि खराब करने के लिए वीडियो को फैलाया जा रहा है। प्रज्वल रेवन्ना  के विदेश जाने के सवाल पर पिता एचडी रेवन्ना का कहना है कि उसका विदेश जाने का प्लान पहले से तय था, उसे नहीं पता था कि उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर वो बिना बताए चला जाता है और वो चला गया है। क्या उसे पता था कि उसके खिलाफ एफआईआर होने वाली है और एसआईटी गठित होने वाली है? उसे जांच के लिए जब बुलाया जाएगा तो वो आ जाएगा।

आखिर विदेश क्यों भागा सेक्स स्कैंडल का आरोपी?

दऱअसल सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि वह आनन-फानन में विदेश कैसे भाग गए? उनके विदेश जाने की भनक कैसे किसी को नहीं लगी। इस पूरे मामले पर कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर का कहना है कि प्रज्वल विदेश भाग गए हैं। उन्हें वापस लाकर जांच करने की जिम्मेदारी एसआईटी की है। इस मामले में जांच जारी रहेगी।

विपक्ष ने किया सवाल

प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जिस नेता के कंधे पर हाथ रखकर प्रधानमंत्री फोटो खिंचवाते हैं। जिस नेता के लिए खुद प्रधानमंत्री ने 10 दिन पहले प्रचार किया था। मंच पर उनकी प्रशंसा की थी। कर्नाटक का वह नेता आज देश से फरार है। उनके द्वारा किए गए जघन्य अपराधों के बारे में सुनकर दिल दहल जाता है। इनसे सैकड़ों महिलाओं की जीवन बर्बाद हो गया। मोदी जी, क्या आप अभी भी मौन रहेंगे?' https://twitter.com/INCUttarPradesh/status/1784996313878421732 वहीं कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने देवराज गौड़ा द्वारा विजयेंद्र को पिछले वर्ष आठ दिसंबर लिखा पत्र एक्स पर साझा किया, जिसमें प्रज्वल के अश्लील वीडियो की पेन ड्राइव की जानकारी दी गई थी। खेड़ा ने कहा कि इसके बावजूद भाजपा ने गठबंधन क्यों किया। दुष्कर्म के वीडियो रिकार्ड करने और उन्हें पेन ड्राइव में रखने पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यह जानने के बावजूद प्रधानमंत्री ने प्रज्वल के लिए प्रचार और उनके साथ मंच क्यों साझा किया कि वह दुनिया के सबसे बड़े यौन शोषण मामले का सरगना है।' खेड़ा ने सवाल किया कि प्रज्वल को जर्मनी भागने में किसने मदद की, प्रधानमंत्री मौन क्यों हैं।

क्या राजनीतिक असर हो सकता है?

एक रिपोर्ट के अनुसार इस स्कैंडल के सामने लाने के अलग-अलग राजनीतिक देखे जा सकते है। ये छोटी और लंबी अवधि में दोनों, जेडीएस और बीजेपी को एक साथ या उन्हें अलग-अलग भी कर सकता है। बीजेपी नेता निजी बातचीत में ये मानते हैं कि ये इस तरह की हरकत ‘शर्मसार करने वाली है। फिलहाल, तो ऐसा लगता है कि बीजेपी और जेडीएस गठबंधन इस तूफान से खुद निकाल लेगा। लेकिन इस बात से आप मुकर नहीं सकते कि कर्नाटक में अगले चरण में बची 14 लोकसभा सीटों में कांग्रेस अपना प्रचार में प्रज्वल रेवन्ना के इस सेक्स स्कैंडल का फायदा लेगी। कर्नाटक सरकार ने इस पूरे मामले की जांच को लेकर एसआईटी गठित की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "हासन ज़िले में अश्लील वीडियो सर्कुलेट हो रहे हैं। ये देखा गया है कि महिलाओं के ख़िलाफ़ यौन हिंसा की घटना हुई है। एसआईटी का नेतृत्व राज्य के एडीजीपी बीके सिंह कर रहे हैं। बीके सिंह ने ही पत्रकार गौरी लंकेश और एक्टिविस्ट एमएम कालबुर्गी की हत्याओं की जांच का नेतृत्व किया था।

Prajwal Revanna scandal Case

डिप्रेशन से जूझ रही थी ये भोजपुरी अभिनेत्री, मौत के पीछे छोड़ गई कई सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।