Telangana News: तेलंगाना में चार कोयला ब्लॉक की नीलामी रद्द कर

Download 21
Telangana News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:46 PM
bookmark
Telangana News: नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद एन उत्तम रेड्डी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि तेलंगाना में चार कोयला खदानों का आवंटन सरकारी स्वामित्व वाली इकाई को किया जाना चाहिए। शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए रेड्डी ने कहा, हमारी मांग है कि चारों कोयला ब्लॉक की नीलामी को रद्द किया जाना चाहिए और आवंटन सिंगरेनी कोलियरी को किया जाना चाहिए। सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड तेलंगाना सरकार और केंद्र के बीच 51:49 का उपक्रम है। कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, नीलामी की प्रक्रिया दो साल से चल रही है और पारदर्शी है। करोड़ों रुपये का कोयला घोटाला करने वाले लोग नहीं चाहते कि प्रणाली पारदर्शी रहे। उन्होंने कहा कि खदानों की नीलामी की जा रही है और इनसे मिलने वाला राजस्व राज्यों को ही मिलेगा।

National News : सीबीआई ने सांसदों-विधायकों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए

अगली खबर पढ़ें

National News : सीबीआई ने सांसदों-विधायकों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए

1500x900 366245 sc and cbi
National News : 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:21 PM
bookmark
National News : नयी दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले पांच वर्ष में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए हैं और 22 मामलों में आरोप पत्र दायर किए। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने सदन में जो राज्यवार आंकड़े पेश किए, उसके मुताबिक साल 2017 और 2022 के बीच आंध्र प्रदेश में सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ 10 मामले दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश और केरल में इस तरह के छह-छह मामले, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश में पांच-पांच मामले, तमिलनाडु में चार मामले, मणिपुर, दिल्ली और बिहार में तीन-तीन मामले दर्ज किए। इसी तरह जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में दो-दो मामले तथा हरियाणा, छत्तीसगढ़, मेघालय, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और लक्षद्वीप में एक-एक मामले दर्ज किए गए।

Accident: भिवानी में सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

अगली खबर पढ़ें

Accident: भिवानी में सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत

Download 20 1
Accident:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:28 AM
bookmark
Accident: भिवानी (हरियाणा)। जिले में बवानीखेड़ा कस्बे के हांसी-भिवानी मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे हुए एक सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बुधवार को बताया कि कल देर रात सैमन (रोहतक) निवासी राजू (39) और सोरखी (हिसार) निवासी सुनील (36) शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपनी गाड़ी से हांसी की तरफ जा रहे थे तभी सामने से आ रहे तेज गति ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों का भिवानी सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई लालजीत सिंह ने बताया पुलिस ने राजू के भाई संजय से मिली तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

UP Election:  रामपुर उपचुनाव में ‘लोकतंत्र की हत्या’, सपा का आरोप