National herald Case: ईडी दफ्तर में सोनिया, सड़क पर कांग्रेसी

Sonia Rahul12
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:46 PM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में हैं और पूछताछ के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर हैं। बीते गुरुवार को भी सोनिया गांधी से ईडी ने पूछताछ की थी। तब दो घंटे तक पूछताछ चली थी। मंगलवार को भी सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ कर रही है। इसके विरोध में देशभर में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर हैं। विजय चौक पर धरने पर बैठे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस बीच, सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी हो गई और वह अपने घर की ओर रवाना हो गईं। विजय चौक पर धरना दे रहे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार महंगाई, बेरोजगारी की बात करने से हमें रोक रही है। उन्होंने कहा कि न यहां धरना देने दे रहे हैं और न ही संसद के अंदर चर्चा की अनुमति मिल रही है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार की तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके हमें गिरफ्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। सत्य ही इस तानाशाही का अंत करेगा। इस बीच, कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार ने ठान रखी है कि वे एजेंसियों का गलत उपयोग करके विपक्ष की आवाज को कुचलने और कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करेंगे। हम पूछताछ से नहीं डर रहे हैं, केस में कोई दम नहीं है। लगातार हर बात का जवाब दिया जा रहा है, लेकिन इन एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। गौरतलब है कि पहले दौर की पूछताछ में सोनिया गांधी ने जांच अधिकारियों के 28 सवालों के जवाब दिए थे। अधिकारियों ने बताया कि पहले दौर की तरह आज होने वाली पूछताछ के दौरान भी कोरोना प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। ईडी कार्यालय में डाक्टर मौजूद रहेंगे और एंबुलेंस भी तैनात रखी जाएगी। सोनिया के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंच सकते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Sonia Gandhi: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ करेगी ईडी, जारी रहेगा कांग्रेस का सत्याग्रह

Picsart 22 06 02 12 56 09 867
सोनिया गांधी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:46 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि (ED) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में मंगलवार को पूछताछ के लिए सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)  को बुलाया है। इसके विरोध में कांग्रेस सरकार पर हल्ला बोल रही है। आज एक बार फिर सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस देशव्यापी सत्याग्रह करने जा रही है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया कि पार्टी दफ्तर आने से कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है। संसद में सांसद भी इसके विरोध में आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हमें राजघाट जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अजय माकन ने कहा कि हमने तय किया था कि सोनिया गांधी से जब तक पूछताछ की जाएगी, तब तक हम राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे। लेकिन, यह दुख की बात है कि भारत सरकार ने राजघाट पर सत्याग्रह करने के लिए देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी को इजाजत नहीं दे रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इससे ज्यादा शर्म और दुख की बात नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर गांधी जी के समाधि के पास से सत्याग्रह नहीं हो सकता तो इसका मतलब साथ में कि लोकतंत्र की हत्या की जा चुकी है। हम भाजपा को साफ तौर पर संदेश देना चाहते हैं कि लोकतंत्र के दो पहिया होते हैं, एक सत्ता और एक विपक्ष, अगर एक भी खिसक गया तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। दूसरी ओर, भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस पर पलटवार किया है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया कि 5000 करोड़ के गबन का मुख्य षड्यंत्रकर्ता कौन है? उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी से क्यों न पूछताछ की जाए? भाजपा की ओर से साफ तौर पर कहा कि जहां भ्रष्टाचार हुआ है, वहां जांच होगी। कांग्रेस सत्याग्रह का ड्रामा कर रही है।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat News: पूर्ण शराबबंदी के बावजूद गुजरात में जहरीली शराब पीने से 29 की मौत, 40 से अधिक बीमार

703977 liquor bandna
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jul 2022 05:38 PM
bookmark
Ahmedabad: अहमदाबाद। गुजरात में चुनाव से पहले बड़ा हादसा हो गया। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के गृह राज्य में लगभग एक दशक से शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है। दिलचस्प है कि जिस राज्य में शराबबंदी है वहां कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 40 से ज्यादा बीमार बताए जा रहे हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि आरोपी की ओर से शराब नहीं, बल्कि शराब के नाम पर लोगों को केमिकल के पाउच दिए गए थे। पुलिस शराब को लेकर साफ तौर पर इंकार कर रही है। पुलिस का दावा है कि मारे गए लोगों ने शराब नहीं, बल्कि केमिकल पीया था। पुलिस इसे साजिश का नाम दे रही है और दावा कर रही है कि 3 लेयर में इसे रचा गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) और अहमदाबाद अपराध शाखा भी जांच में शामिल हो गयी है। इससे पहले, इलाज करा रहे एक पीड़ित की पत्नी ने बताया कि रविवार रात रोजिद गांव में शराब पीने के कुछ घंटे बाद ही उसके पति की हालत बिगड़ने लगी। एक अन्य पीड़ित हिम्मत भाई, जो अब स्वस्थ हो रहे है, ने दावा किया कि रविवार की रात एक तस्कर से खरीदी गई शराब का सेवन करने के बाद कम से कम 15 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस महानिरीक्षक (भावनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने बोटाद सिविल अस्पताल का दौरा करने के बाद बताया कि घटना की जांच करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक पद के अधिकारी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया जाएगा। इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को गुजरात में जहरीली शराब त्रासदी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और आरोप लगाया कि राज्य में जो लोग शराब बेच रहे हैं, उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। राज्य में शराब की बिक्री पर पाबंदी है। केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात में मद्यनिषेध के बाद भी भारी मात्रा में अवैध शराब बेची जाती है। ये कौन लोग हैं जो शराब बेचते हैं? उन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। शराब की बिक्री से जो पैसे आते हैं, वे कहां जाते हैं। इसकी जांच की जरूरत है। अब तक की खबर के मुताबिक, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक समेत 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि इमोस कंपनी मिथाइल का बिजनेस करती थी। इसमें गोदाम मैनेजर जयेश उर्फ राजू की भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है। राजू ने ही गोदाम से केमिकल निकाला था। जयेश ने अपने रिश्तेदार संजय को 60 हजार रुपये में 200 लीटर मिथाइल दिया था। इसके बाद आरोपियों ने इस केमिकल का शराब नहीं बनाकर उसे सीधे पाउच में भरकर लोगों को दे दिए।