भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाही की उम्मीद जताई बसपा सांसद दानिश अली ने...

WhatsApp Image 2023 09 23 at 1.25.36 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Sep 2023 07:26 PM
bookmark
रमेश बिधूड़ी : संसद भवन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी वाला मामला, तूल पकड़ता जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर देश में सियासत गर्म हो गई है। सभी विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी सांसद द्वारा किए गए इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पार्टी को चारो तरफ से घेर लिया है। सभी पार्टियां इस मामले की आड़ में अपनी राजनीति को चमकाने में लगी है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ पूरी पार्टी कटघरे में खड़ी हो गई। अब संसद भवन में अपने साथ हुए बुरे बर्ताव को लेकर बसपा सांसद दानिश अली का बयान सामने आया है।

रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्यवाही की जताई उम्मीद :

बसपा सांसद दानिश अली ने संसद भवन में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके लिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर दुख प्रकट करते हुए, लोकसभा स्पीकर द्वारा इस पूरे मामले में उचित कार्यवाही की उम्मीद जताई है। मीडिया से रूबरू होते हुए दानिश अली ने कहा कि -"मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि आदरणीय लोकसभा स्पीकर कल की घटना का संज्ञान लेते हुए जो उचित कार्यवाही है वो करेंगे। मैंने नोटिस किया है, क्योंकि सब चीज रिकॉर्ड पर है और ये पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ इतनी अमर्यादित भाषा, इस तरीके की धमकी दी गई हो। मैं पूछना चाहता हूं क्या आरएसएस की शाखाओं में, क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत की प्रयोगशाला में कैडर को यही पढ़ाया जाता है। जिस तरीके के कल दुनिया की, लोकतंत्र की, इस मदर ऑफ डेमोक्रेसी के मंदिर में चुने हुए सांसद के खिलाफ जिस तरीके के अल्फाज, मुल्ला, कटुआ, आतंकवादी, उग्रवादी इस्तेमाल किए गए। यह क्या है, इस देश में हो क्या रहा है ? रूह कांप जाती है ये अल्फाज सुनकर। मैं रात भर सो नहीं पाया। दिमाग की नस फटने को तैयार है मेरी। मैं इंतजार कर रहा हूं। मैं करूं तो करूं क्या ? जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज इस देश में ये है, तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी ? "

देखें वीडियो:

रमेश बिधूड़ी के विरूद्ध पूरे देश में भारी आक्रोश, कड़ी कार्यवाही की मांग

अगली खबर पढ़ें

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी: लोकतन्त्र के मंदिर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान...

BIDHURI 1
सांसद रमेश बिधूड़ी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:43 AM
bookmark
रमेश बिधूड़ी : भारत में संसद को लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है। इस मंदिर में शुक्रवार को भाजपा के सांसद रमेश बिधूड़ी ने जो बोला वह ना केवल देश का अपमान था बल्कि लोकतंत्र के इस मंदिर का भी सबसे बड़ा अपमान है। इस मुद्दे पर देश का प्रत्येक संवेदनशील नागरिक आक्रोश में है और नागरिक सवाल पूछ रहे हैं कि अपने आप को देशभक्त कहने वाली भाजपा और उसके नेता इस अपमान पर कारवाई कब करेंगे ?

गुर्जर मुस्लिम समाज को लड़वाने की मंशा तो नहीं ?

सवाल यह भी पूछा जा रहा है की कार्रवाई होगी भी अथवा नहीं ? इतना ही नहीं भारत के अनेक नागरिक यह भी आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि कहीं यह बयान गुर्जर- मुस्लिम समाज को लड़वाने के लिए प्रायोजित तरीके से दिलवाया तो नहीं गया है ? क्या इसकी पृष्ठभूमि में नूहू में हुए दंगों का प्रकरण तो नहीं ?

Prem Chopra Birthday Special- आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे पिता लेकिन ये बन गए खलनायक

क्या है पूरा मामला

रमेश बिधूड़ी ने क्या कहा था संसद के विशेष सत्र के आखिरी दिन 21 सितंबर को चंद्रयान-3 की सफलता पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी।  उसी समय पीएम मोदी के योगदान को लेकर दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी सदन में बोल रहे थे। बीएसपी सांसद दानिश अली ने उनकी बात पर असहमति जताई, जिस पर बिधूड़ी ने आपा खो दिया और अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसकी चौतरफा आलोचना हो रही है. बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। https://twitter.com/i/status/1705468795362673044  

क्या कह रहे हैं लोग

क्या बीजेपी बिधूड़ी पर कोई बड़ी कार्रवाई करेगी ? रमेश बिधूड़ी की पार्लियामेंट में बीएसपी नेता दानिश अली पर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी से राजनीतिक भूचाल आ गया है । अब बड़ा सवाल यह है क्या भाजपा अपने नेता पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ी कार्रवाई करेगी ? क्या केवल इन शब्दों को सदन की कार्रवाई से हटा दिया जाना पर्याप्त है ? क्या सिर्फ सांसद को शो कॉज नोटिस देकर इस मामले की इतिश्री कर ली जाएगी ?

भाजपा नेताओं के कब-कब बिगड़े बोल

यह कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी भाजपा नेता अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर कई बार अभद्र टिप्पणियां कर चुके हैं लेकिन इस मामले में ज्यादा गंभीर बात ये है कि इस तरह की अभद्र टिप्पणी संसद के अंदर की गई है। जहां संसद की मर्यादा को भी तार-तार करने का प्रयास किया गया है। संसद के मंदिर को उसकी सीढ़ी पर माथा झुकाकर प्रणाम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या अपने इस सांसद की अभद्र टिप्पणी का संज्ञान लेंगे और उस पर कुछ कड़ी कार्रवाई करेंगे ?  यह देखने वाली बात होगी । इससे पहले भी बीजेपी के मंत्री अनुराग ठाकुर ने अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर "गोली मारो... " जैसी अनर्गल टिप्पणी की थी इसके अलावा भाजपा के प्रवेश वर्मा और कपिल मिश्रा भी अल्पसंख्यक समुदाय को लेकर अशोभनीय टिप्पणियां कर चुके है लेकिन भाजपा ने कभी भी ऐसे नेताओं की टिप्पणियों को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही उन पर कोई गंभीर कार्रवाई की गई। जबकि किसी और दल के नेता ने अगर इस तरह की कोई बात की होती तो बीजेपी नेता उस नेता पर FIR करा चुके होते और उस नेता को सदन से निष्कासित भी कर चुके होते। पर क्या बीजेपी के बड़े नेता इस मामले में कोई संज्ञान लेंगे या यह बात भी आई गई हो जाएगी ?

रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल पर देश भर में मचा बवाल

अगली खबर पढ़ें

रमेश बिधूड़ी के विरूद्ध पूरे देश में भारी आक्रोश, कड़ी कार्यवाही की मांग

WhatsApp Image 2023 09 22 at 10.46.10 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Sep 2023 04:47 PM
bookmark
रमेश बिधूड़ी: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी ने पूरे देश में बवाल मचा दिया है। एक तरफ जहां इस प्रकरण में सियासत गर्म हो गई है, वही दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर देश दो हिस्सों में बंटता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया (X) पर भी लगातार रमेश बिधूड़ी और दानिश अली ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इस मामले पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की जमकर हो रही आलोचना :

संसद की कार्यवाही के दौरान लोकसभा में एक सांसद द्वारा दूसरे सांसद के लिए इस्तेमाल किए गए आपत्तिजनक शब्द लगभग हर किसी को नागवार गुजर रहे हैं। BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की पूरे देश में जमकर आलोचना हो रही है और इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की जा रही है। विपक्षी पार्टी के नेताओं के साथ-साथ इस पूरे मामले में अब देश की जनता भी शामिल हो गई है। बसपा सांसद दानिश अली ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि इस पूरे मामले के बाद वह रात भर सो नहीं पाए थे। अब इस पर पूर्व रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए 'X' प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि -"रोता दानिश, बिलखता लोकतंत्र। ‘उन शब्दों को सुनकर रात भर सो नहीं पाया’: दानिश अली, MP. #ArrestRameshBidhuri " रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर के इस पोस्ट पर एक अन्य यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए, कमेंट किया है कि - "सही मायने में कहा जाए तो यह दानिश नहीं रो रहे है। बल्कि वह सभी रो रहे हैं, जो दानिश को मत देकर लोकसभा में पहुंचाए थे। इस देश का संविधान , नई संसद भवन , संसदीय मर्यादा , अमन चैन भी रो रही है। हमको लगता है , नई संसद RSS कि भाषा बोलने के लिए बनी है।" BJP, RSS की यही भाषा है , व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी में यही चलती है।" एक सोशल एक्टिविस्ट ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दानिश अली का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि -"बीएसपी सांसद दानिश अली साहब के ये आंसू लोकतंत्र के लिए खतरा है।"

बीजेपी के एक्शन का इंतजार :

लोकसभा में रमेश बिधूड़ी द्वारा किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब पूरे देश को बीजेपी की कार्यवाही का इंतजार है। हालांकि इस पूरे मामले में बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी को नोटिस भेजा गया है। और 15 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है कि उन पर पार्टी द्वारा कार्यवाही क्यों न की जाए ?

ये है पूरा मामला :

गुरुवार को संसद की कार्यवाही के दौरान बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उनके लिए कटुआ, आतंकवादी व मुल्ला जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। ये शब्द न सिर्फ एक सांसद के लिए अपमानजनक थे, बल्कि गैर संसदीय शब्द भी थे। इस पूरे मामले में लगातार बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की जा रही है।

देखें वीडियो:

रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल पर देश भर में मचा बवाल