Sunday, 12 May 2024

Prem Chopra Birthday Special- आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे पिता, लेकिन ये बन गए खलनायक

Prem Chopra Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा के बारे में तो आप सभी जानते हैं। इनका एक…

Prem Chopra Birthday Special- आईएएस अधिकारी बनाना चाहते थे पिता, लेकिन ये बन गए खलनायक

Prem Chopra Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा के बारे में तो आप सभी जानते हैं। इनका एक डायलॉग भले ही पुराना हो गया है, लेकिन अभी भी हम सबके बीच काफी लोकप्रिय है, ‘प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा’। उसी प्रेम चोपड़ा का आज जन्मदिन है। इनका जन्म 23 सितंबर 1935 में हुआ था। आज़ादी से पहले जन्मे प्रेम चोपड़ा इस समय के पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुए थे। इसके बाद जब आजादी के समय बंटवारा हुआ तो इनका परिवार शिमला में शिफ्ट हो गया।

Prem Chopra को इनके पिता बनाना चाहते थे IAS:

प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का बचपन और स्कूलिंग शिमला में हुई। उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे इसीलिए वो चाहते थे कि उनका बेटा आईएएस अफसर बने। लेकिन प्रेम की किस्मत में तो कुछ और ही लिखा था। प्रेम ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और इसी दौरान वो कॉलेज के ड्रामा में भी हिस्सा लिया करते थे। इनकी मां को कैंसर था जिसकी वजह से उनका निधन जल्दी हो गया था। इनके पिता ने इनको कभी किसी चीज़ के लिए फोर्स नहीं किया। हालांकि इनके पिता चाहते थे कि ये पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें और उसके बाद मुंबई जाएं।

मुंबई जाने के बाद प्रेम ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1960 में की। 1960 में आई फ़िल्म ‘मुड़ मुड़ के न देख’ उनकी पहली फ़िल्म थी। हालांकि ये फ़िल्म कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पाई थी। इसीलिए इसके बाद इन्होंने पंजाबी फिल्मों में अपनी किस्मत को आजमाना चाहा। प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) को बॉलीवुड में काम करते करीब 60 साल हो गए हैं। इन्हें बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन के रूप में जाना जाता है। इन्होंने नेगेटिव रोल को अलग ही दुनिया दिखाई है। प्रेम की आखिरी फ़िल्म ‘लाइन ऑफ डिसेंट’ है। ये फ़िल्म 2019 में रिलीज हुई थी।

Gulshan Grover Birthday Special- गुलशन ग्रोवर को इस वजह से बच्चों के साथ रोल निभाना नहीं है पसंद !

Related Post