ICC CT: एक क्लिक में यहां जानें विजेता भारत के अलावा किसको क्या मिला ?

ICC Champions Trophy 2025 1
ICC Champions Trophy 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:36 PM
bookmark
ICC Champions Trophy 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। इस जीत के साथ भारत ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। जैसे ही भारतीय टीम ने मुकाबला जीता पूरा भारत ख़ुशी से झूम उठा , लेकिन क्या आप जानते है विजेता भारत के अलावा उपविजेता न्यूजीलैंड और बाकी टीमों को क्या मिला ?

पैसो की बारिश हुई विजेता टीम पर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला जीतने वाली भारतीय टीम के ऊपर पैसों की अच्छी खासी बरसात हुई है। बता दें कि विजेता भारतीय टीम पर कुल 6. 9 मिलियन डॉलर यानी कुल 60 करोड़ रूपए की बारिश हुई है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट से पहले इस इनामी राशि की घोषणा की गई थी , कि इस बार की विजेता टीम को 6.9 मिलियन डॉलर यानी 60 रूपए दिए जाएंगे।

उपविजेता न्यूजीलैंड को मिला यह इनाम

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड को कुल 1. 12 मिलियन डॉलर यानी 9.72 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी गई। बता दें कि कीवी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था , लेकिन अंत में वो ट्रॉफी नहीं जीत पाएं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन फिर भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 251 रनों के स्कोर पर रोक दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए एक समय मैच को एकतरफा कर दिया था , लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भी शानदार वापसी की और एक समय मैच को रोमांचक बना दिया लेकिन अंत में भारत ने मुकाबले को जीतकर ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया।

बाकी टीमों को इनाम में क्या मिला ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद विजेता भारत और उपविजेता न्यूजीलैंड के अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बाकी टीमों को भी इनाम दिया गया। दोनों सेमीफइनल मुकाबले में हार का सामना करने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को एक समान 56000 डॉलर कुल 4. 86 करोड़ रुपए की इनामी राशि दी गई। इसके अलावा टूर्नामेंट के स्टेज के दौरान जीत दर्ज करने वाली प्रत्येक टीम को 34000 यानी 30 लाख रूपए की इनामी राशि दी गई। पांचवे और छठे स्थान पर रहने वाली टीम को 350000 करीब 3 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी गई। इसके अलावा टूर्नामेंट के निचले पायदानों पर रहने वाली टीमों को भी इनामी राशि दी गई , 7 वें और 8 वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140000 करीब 1. 2 करोड़ रूपए की इनामी राशि दी गई। इसके अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को 125000 डॉलर करीब 1.8 करोड़ रूपए की इनामी राशि भी दी गई।

लगातार दूसरा आईसीसी ट्रॉफी पर भारत का कब्ज़ा

आसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाया। इससे पहले भारत साल 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था , वहीं साल 2013 में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को खिताबी मुकाबले में शिकस्त देकर दूसरी बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया था। वहीं आसीसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले को जीतकर भारत ने तीसरी बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया , वहीं लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी भी भारत ने जीत ली है। जी हां भारत ने लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। पिछले साल हुए टी - 20 विश्व कप को भी भारत ने जीता था , और इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का ख़िताब भी भारत ने अपने नाम कर लिया है। इस तरह लगातार दो सालों के अंदर भारतीय टीम ने अपना कमल का प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। ICC Champions Trophy 2025

Champions Trophy: तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत, देश में होली से पहले मनी दिवाली

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

Champions Trophy: तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत, देश में होली से पहले मनी दिवाली

Picsart 25 03 09 22 06 30 193
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:27 AM
bookmark
Champions Trophy: न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया, और इसके साथ ही भारत ने तीसरी बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। आज पूरे देश में हर्ष और उल्लास का माहौल है। जैसा कि सभी जानते हैं 14 मार्च को होली का त्यौहार है, लेकिन होली से पहले देश में दिवाली का जश्न देखने को मिल रहा है।

तीसरी बार विश्व चैंपियन बना भारत:

फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत तीसरी बार विश्व चैंपियन बन चुका है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने दुबई में भारत का परचम लहराया और एक बार फिर करोड़ों भारतीय फैंस को खुशी से झूमने का मौका दिया। इससे पहले भारत ने 2002 और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता था। गंगा जल को लेकर दिए गए राज ठाकरे के बयान पर संत समाज में आक्रोश
अगली खबर पढ़ें

बारह साल बाद जडेजा को मिला विकेट

Jadeja 1
Champions Trophy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:04 AM
bookmark
Champions Trophy : यह उपलब्धि रवींद्र जडेजा के करियर में एक ऐतिहासिक क्षण बन गई है। 12 साल के लंबे अंतराल के बाद आईसीसी फाइनल में उनका विकेट आना यह साबित करता है कि किस तरह उन्होंने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखी है।

जडेजा का खास रिकॉर्ड

रवींद्र जडेजा के लिए यह विकेट इसलिए भी खास था क्योंकि उन्होंने पिछली बार 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लिया था। उस मुकाबले में वे प्लेयर आॅफ द मैच बने थे। इसके बाद, 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2023 वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में वे कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे।

कैसे आया यह विकेट?

फाइनल मैच के 24वें ओवर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लैथम, जो अच्छी लय में दिख रहे थे, जडेजा की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में आउट हो गए। यह न केवल टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता थी, बल्कि जडेजा के लिए भी बड़ी राहत थी। दिलचस्प बात यह रही कि जडेजा ने लैथम को इस टूनार्मेंट में दूसरी बार आउट किया। 2 मार्च को हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी जडेजा ने उन्हें अपना शिकार बनाया था।

वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी दिखाया दम

इस फाइनल मैच में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जहां वरुण ने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई, वहीं कुलदीप ने मध्यक्रम के दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर न्यूजीलैंड को दबाव में डाल दिया।

क्या इस प्रदर्शन से आलोचकों को मिला जवाब?

हाल ही में जडेजा के प्रदर्शन को लेकर कुछ सवाल उठे थे, खासकर सीमित ओवरों के खेल में उनकी विकेट लेने की क्षमता पर। लेकिन इस मैच में उनका प्रदर्शन यह दिखाने के लिए काफी था कि वे अब भी भारतीय टीम के अहम आॅलराउंडर बने हुए हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या आने वाले टूनार्मेंटों में जडेजा इसी लय को बनाए रख पाएंगे और भारतीय टीम के लिए और भी अहम योगदान देंगे। Champions Trophy

गांगुली ने रोहित शर्मा के सन्यास की बात खारिज की, जानें क्या कहा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।