Noida News Seema Haider Exclusive : पाकिस्तान से भारत का रूट प्लान सचिन ने ही बनाया था

सीमा हैदर पर Breaking News 27 July
Seema Route Plan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:21 PM
bookmark

Seema Route Plan: भूपेंद्र भटनागर | चेतना मंच | 27 जुलाई | नोएडा

Noida Hindi News | Seema Route Plan: सीमा हैदर के राज़ पे राज़ खुलते जा रहे है । किसी को शक है कि यह कोई पाकिस्तानी जासूस है जो Honey Trap का जाल फेक कर भारत अगाई है और कोई बस उसे प्यार मे पड़ी कोई माशूका समझ रहा है । चेतना मंच हिन्दी न्यूज़ के रिपोर्टर ने इस मामले की गहराई तक जाने का फैसला किया और जनता की राय भी जानी । ज़्यादातर लोग सीमा हैदर को कोई जासूस ही मान रहे है । लेकिन एक बड़ी खबर सामने आई है ।

Seema Route Plan

सीमा पर शक क्यों है ?  

Seema Route Plan | Greater Noida Hindi News : सीमा हैदर की पाकिस्तानी फौज की वर्दी मे फोटो काफी वाइरल हुई थी जिसने सबका शक गहरा कर दिया था । बाद में सीमा ने यह कहकर इस बात को नकार दिया कि यह उसके भाई की वर्दी थी । कमाल की बात यह है कि सीमा और सीमा के भाई का कपड़ो का साइज़ एक जैसा है ।

[caption id="attachment_104191" align="aligncenter" width="700"]Seema Route Plan Seema in Pakistan Army Uniform - Claims[/caption]

Greater Noida News : कई रिपोर्ट् मे सीमा हैदर की यह फोटो झूठी भी बताई गई है । पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि सवाल पूछे जाने पर सीमा बहुत शातिर तरीके से जवाब देती है । कई बार जवाब बदल भी देती है । सीमा हैदर पढ़ी लिखी न होने के बावजूद भी, जैसा की वो कहती है, इंग्लिश भाषा की काफ़ी अच्छी समझ रखती है ।

सीमा हैदर रूट प्लान

Noida News : सीमा हैदर के बारे मे एक बड़ा खुलासा हुआ है । सचिन मीणा ने ही सीमा का पाकिस्तान से इंडिया आने का रूट प्लान बनाया था । सचिन ने ही पता किया था कि पाकिस्तान मे कौन सी फ्लाइट से नेपाल जाया जा सकता है । फ्लाइट की टिकिट दिल्ली के एक एजेंट से बुक कारवाई थी ।

नेपाल में सीमा ने अपना पूरा नाम नहीं बताया था और सिर्फ सीमा लिखवाया था । सरनेम न बताने की वजह से सीमा सबको सिर्फ एक साधारण हिन्दू लड़की लगी और किसी की नज़र मे नहीं आई । बच्चो का नाम भी सीमा ने हिन्दू नामो पर बताया ।

[caption id="attachment_104195" align="aligncenter" width="700"]Seema Route Plan सचिन सीमा इंटरव्यू[/caption]

नोएडा हिन्दी समाचार : मार्च के महीने मे सचिन और सीमा नेपाल में मिले थे । पाकिस्तान से नेपाल पहुचने के बाद सचिन ने ही नेपाल से भारत आने का रूट मैप बनाया । सचिन ने पता किया कि किस रास्ते से नेपाल से भारत आया जा सकता है जहा पर सीमा हैदर के दस्तावेज़ो की जांच न हो । यह सब राज़ सचिन ने पुलिस कि कठोर पूछताछ मे खुद खोले है ।

कैसे खुलेगा रहस्य ?

ये गुत्थी जल्दी सुलझती हुई नहीं दिखाई देती । आपकी राय हमे नीचे कमेंट मे लिखकर बताए  । आपके मुताबिक हम कैसे सीमा हैदर की सच्चाई जान सकते है कि वो प्रेमिका है या पाकिस्तानी जासूस?

ग्रेटर नोएडा हिन्दी समाचार : सीमा हैदर की ताज़ा खबरों के लिए चेतना मंच पर बने रहे ।

अगली खबर 

भारत में लोकतंत्र के लिए आज है बड़ा दिन, संसद में होगा कुछ ”खास” No Confidence Motion in Lok Sabha

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

अगली खबर पढ़ें

SC/ST Mandir Ban: धार मे दलित वर्ग को मंदिर मे प्रवेश करने पर लगाई रोक पर मचा बवाल

Untitled design 36
नर्मदेश्वर महादेव मंदिर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Jul 2023 04:22 PM
bookmark
बबीता आर्य, 21 जुलाई 2023, मध्य प्रदेश MP News - SC/ST Mandir Ban: मध्य प्रदेश के धार जिले मे महादेव के मंदिर में दलित के प्रवेश पर रोक लगाने  का मामला सामने आया है । यह घटना मध्य प्रदेश के धार जिले में एक मंदिर के बाहर बैनर लगाकर दलितों के प्रवेश पर रोकने की है। रोक लगाने के मामले ने हंगामे का रूप ले लिया है। दलित समाज के हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौक पर पहुंचे और मंदिर से बैनर को हटवाया। मामले में पुलिस ने एससी-एसटी कानून के तहत केस दर्ज किया है।

SC/ST Mandir Ban

कहा है मंदिर?

यह मामला धार जिले के कुक्षी विकासखंड के लोहारी ग्राम का है। यहां श्री नर्मदेश्वर  महादेव मंदिर है, जहां मंदिर के बाहर एक बैनर लगा नजर आया। जिसमें साफ लिखा था - निवेदन है कि हरिजनों का मंदिर में आना सख्त मना है। मंदिर के बाहर एक समाज विशेष के प्रवेश पर रोक लगाए जाने का बैनर लगा होने की बात सामने आने पर बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। [caption id="attachment_102940" align="aligncenter" width="700"]SC/ST Entry Ban SC/ST Entry Ban Banner[/caption]

देखिये कौन है विरोध में?

ग्रामीणों ने जयस के पदाधिकारियों के साथ चक्काजाम किया, जिससे मनावर-कुक्षी मार्ग पर वाहनों की लाइन लग गई। विरोध कर रहे लोगों की मांग पर प्रशासन ने मंदिर से फ्लैक्स हटवा दिया है। इसके अलावा क्षेत्रीय विधायक हीरालाल अलावा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझा  कर रात साढ़े बारह बजे जाम खुलवाया । एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि फ्लैक्स लगाने वाले प्रहलाद विश्वकर्मा नाम के आरोपी के खिलाफ मारपीट समेत एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  

SC/ST Mandir Ban: जमीन मेरी तो मंदिर मेरा 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि प्रह्लाद विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति ने अपनी जमीन पर एक मंदिर बनाया है, जिसका निर्माण 3 माह पहले ही हुआ है । गांव के लोग हर रोज यहा पूजा अर्चना करने आते है । तभी उसके पास एक बोर्ड लगा दिया जाता है । बोर्ड में लिखा है कि पूजा स्थल सार्वजनिक संपत्ति नहीं बल्कि उसकी निजी संपदा है। ऐसे में निवेदन है कि (समाज विशेष) का मंदिर में आना सख्त मना है। [caption id="attachment_102946" align="aligncenter" width="700"]MP पुलिस के हाथ मे सब MP पुलिस के हाथ मे सब[/caption]

क्या सच मे ज़मीन प्रह्लाद विश्वकर्मा की है?

शिकायतकर्ता धनराज का कहना है कि हम खुद ही वहां नहीं जातें है । लेकिन इस तरह का बोर्ड लगाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुचाई है । जब इस बात का विरोध किया गया तो प्रह्लाद विश्वकर्मा ने गाली-गलौज किया और जान से मारने की धमकी भी दी । ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि प्रहलाद ने शासकीय जमीन पर कब्जा किया है जिसे निजी बता रहा है। लोगों ने मंदिर की जमीन की भी जांच करने की मांग की है।

SC/ST Mandir Ban: क्या करना चाहिए? हम बताए क्या?

यह सही है कि मामले की पूरी जांच कानून के दायरे मे रहकर ही करनी चाहिए। सबसे पहले तो यह पता लगाना ज़रूरी है की वो ज़मीन असल मे है किसकी? अगर वो ज़मीन प्रह्लाद विश्वकर्मा की नहीं है तोह सरकार को ज़मीन कब्ज़े मे ले लेनी चाहिए और मंदिर मे सबका प्रवेश जारी रखना चाहिए। अगर वो प्रह्लाद विश्वकर्मा की ही है तो बात-चीत कर के हरिजनो की एंट्री बैन का जो बैनर लगा हुआ है वो तुरंत हटवाना चाहिए । फिर अगर प्रह्लाद विश्वकर्मा दलित समाज से मांफी मांगता है और मंदिर मे किसी की एंट्री मे कोई रुकावट पैदा नहीं करता तो दलित समाज को उन्हे माफ़ कर देना चाहिए। अगर नहीं, तो फिर प्रह्लाद विश्वकर्मा पर कानूनी प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर उपयुक्त सज़ा होनी चाहिए । हमे नहीं लगता की निर्णय आने मे ज्यादा समय लगेगा। आपको क्या लगता है इस पूरे मामले के बारे मे? अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखें और हमसे बात करे।  

अगली खबर 

Ram Rahim: जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने क्या कहा, देखें वीडियो

  ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें। Follow and subscribe us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo  
अगली खबर पढ़ें

Seema Haider Case: सीमा हैदर मामले में बड़ी खबर :: जल्दी ही पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा विवादित सीमा को

Untitled design 8 1
सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:25 AM
bookmark
Seema Haider Case: सीमा हैदर पर उत्तरप्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है जिसमे उन्होने कहा है कि , सीमा को (डिपोर्ट) करने की प्रक्रिया चल रही है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा सीमा हैदर के मामले में सभी एजेंसियां अपना काम बखूबी कर रही हैं । जब उनसे पूछा गया क्या सीमा हैदर पाकिस्तान की जासूस है तो जवाब में उन्होने कहा ,यह मामला दो राष्ट्रों के बीच जुड़ा हुआ है जब तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिल जाते कुछ भी कहना उचित नहीं है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सीमा पहले जेल जा चुकी है और अब वह बेल पर बाहर है, अब उसे बाहर भेजने यानी (डिपोर्ट) करने की जो भी विधिक प्रक्रिया है उस पर कार्रवाई चल रही है । इस पर कानून बना हुआ है और कानून अपना काम करेगा। https://twitter.com/i/status/1681650387609358336 Seema Haider Case नेपाल में हुई थी मुलाकात यूपी एटीएस की टीम ने सीमा और सचिन को एक साथ बिठाकर कई अहम सबूतों को लेकर सवाल किए. इसमें उनकी नेपाल में हुई मुलाकात को लेकर भी सवाल पूछे गए. इससे पहले बताया गया था कि सीमा से दो पासपोर्ट बरामद हुए हैं. इसके अलावा उससे एक पहचान पत्र भी पुलिस को मिला है. पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा और सचिन की मुलाकात नेपाल में भी हुई थी, जहां दोनों करीब एक हफ्ते तक एक होटल में रहे थे. Seema Haider Case कोर्ट से मिली थी राहत बता दें कि सीमा मई में अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थी और अब ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय साथी सचिन मीणा के साथ रह रही है. सीमा के पास कई फोन मिलने और बाकी चीजों के चलते उस पर शक हुआ, जिसके बाद यूपी एटीएस ने उसे हिरासत में लिया है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सीमा (30) और सचिन (22) को चार जुलाई को गिरफ्तार किया था, लेकिन सात जुलाई को एक अदालत ने दोनों को जमानत दे दी थी.

Greater Noida News: सीमा हैदर के घर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन, कहा पाकिस्तान के अब्बू की जागीर नहीं है हिंदुस्तान