पहली बारिश में भीगकर बना रही थी रील, बिजली गिरी निकली चीख

Rain
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:31 AM
bookmark
Viral Video : इन दिनों मौसम उत्तर भारत के कई इलाकों पर मेहरबान होता नजर आ रहा है। जहां पिछले कई दिनों से लोग लगातार बढ़ रही गर्मी को देखकर बेहद परेशान थे, वहीं अब झमाझम बारिश होने से लोगों का चेहरा खुशी से खिल उठा है। पहली बारिश में भीगने का शौक लगभग सभी को होता है। पहली बारिश में लोग खूब इंजॉय करते हुए ढ़ेरों यादें बटोरते हैं लेकिन क्या हो? जब किसी की पहली बारिश ही ऐसी हो जिसके बाद बारिश में भीगने का शौक पूरी तरह से खत्म हो जाए। इन दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के एक वीडियो ने रफ्तार पकड़ ली है।

Viral Video

छूटा बारिश में भीगने का शौक

हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वो बिहार के सीतामढ़ी जिले के सिरसिया गांव का बताया जा रहा है। जिसमें एक युवती बारिश में भीगती हुई रील बना रही है, लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे बारिश के मौसम में भी युवती के पसीने छूट पड़े। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती बारिश में भीगती हुई रील बना रही थी, कि तभी आसमान से जोरदार आवाज के साथ बिजली गिरी। जिसके बाद लड़की बिना देर किए वहां से नौ दो ग्यारह हो गई। देखें वीडियो...

परीक्षा में हार्ट डायग्राम में छात्र का जवाब देखकर यूजर्स ने पीटा माथा, देखें पोस्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करे
अगली खबर पढ़ें

परीक्षा में हार्ट डायग्राम में छात्र का जवाब देखकर यूजर्स ने पीटा माथा, देखें पोस्ट

हार्ट डायग्राम
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 04:46 PM
bookmark
Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल (Social Media Viral Post) हो रहा है जिसमें एक स्कूली छात्र ने एक ऐसी हरकत कर डाली है, जिसे देखने के बाद स्कूल के गुरूजी को तो यम के दर्शन हुए ही हैं साथ ही यूजर्स ने भी बच्चे की हरकत देखकर माथा पीट लिया है।

Viral Video

"जब प्यार किया तो डरना क्या" यह फेमस गाने के बोल तो आपने जरूर सुने होंगे। कहीं न कहीं ये बात सही भी है क्योंकि जो प्यार करते हैं वो कहां किसी से डरते हैं। वैसे तो आपको कई तरह के आशिकों के दर्शन हुए होंगे लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस आशिक के चर्चे चल रहे हैं वो बेहद अलग है। एग्जाम हॉल का सन्नाटा देखकर दिमाग से पढ़ा हुआ निकलना तो तय है लेकिन हम पास होने के लिए सब्जेक्ट के जुड़ी कोई न कोई जानकारी लिख ही देते हैं लेकिन क्या हो? जब एग्जाम में आंसर शीट पर सब्जेक्ट से जुड़ी जानकारी न लिखकर अपनी प्रेमिकाओं का नाम बड़े ही खास अंदाज में लिख दिया जाए। जी हां हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्कूली आशिक ने हार्ट डायग्राम (Heart Diagram) में एक नहीं बल्कि चार-चार लड़कियों का नाम लिख डाला है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

आंसर शीट देख गुरूजी की हुई यम से मुलाकात

वायरल पोस्ट एक छात्र की एग्जाम शीट का है जिसमें दिल का डायग्राम बनाने को बोला गया है। यूं तो छात्र ने हार्ट डायग्राम बेहद खूबसूरत बनाया है लेकिन डायग्राम का नामकरण छात्र ने कुछ ऐसा किया कि चेक करने वाले गुरूजी का पूरा माथा चकरा गया। वायरल हो रहे पोस्ट में देखा जा सकता है कि छात्र ने दिल का चित्र बनाते हुए उसके नामकरण की बजाए अपनी महबूबाओं का नाम लिख दिया है। दिल के चारों हिस्से में छात्र ने अपनी चारों प्रेमिकाओं के नाम लिख डाले हैं। इतना ही नहीं छात्र ने बकायदा इस डायग्राम की डिटेल भी लिख डाली है।

चारों महबूबा से करता है प्यार

छात्र ने चार लड़कियों के नाम लिखकर अपने दिल का हाल बयां करते हुए लिखा है कि वो अपनी चारों महबूबाओं से कितना प्यार करता है। छात्र ने आंसर शीट में हार्ट डायग्राम पर तस्वीर की डिटेल भरते हुए लिखा, प्रिया मुझसे रातभर इंस्टाग्राम पर चेटिंग करती है, मैं उसे पसंद करता हूं। वहीं रूपा के लिए छात्र ने लिखा, रूपा मुझसे स्नेप चेट पर बातें करती है, वह खूबसूरत और भोली है। इसी तरह से बाकी लड़कियों के नाम भी छात्र ने अपनी आंसर शीट में लिखकर अपने प्यार को बयां किया है।

यूजर्स के रिएक्शन हैं खास Viral Video

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे पोस्ट को _MEMES_CONNECTION नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखने तक 63.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 1 मिलियन से ज्यादा बार लाइक किया गया है। यूजर्स इस पोस्ट को देखने के बाद हंसते-हंसते, लोट-पोट हो गए हैं और कई तरह के कमेंट्स करने लगे हैं। पोस्ट पर एक यूजर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि, कम से कम इसे पता तो है कि दिल में चार चैम्बर होते हैं। दूसरे यूजर लिखते हैं, टीचर और स्टूडेंट की हैंडराइटिंग सेम क्यों हैं? वहीं तीसरे यूजर लिखते हैं, पहला इंसान देखा है जिसने दिल की बात कागज पर इतनी ईमानदारी से उतारी है।

शादी में दूल्हे राजा ऐसे नाचे, कि लोगों ने कहा, ‘लगता है लव मैरिज है’

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें
अगली खबर पढ़ें

जून को प्राइड मंथ के रूप में मना रहा है LGBTQ समाज

10 2
LGBTQ Pride Month
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Jun 2024 10:14 PM
bookmark
LGBTQ Pride Month : जून के महीने को LGBTQ समाज प्राइड मंथ (Pride Month) के रूप में मनाता है। इन दिनों दुनिया भर में LGBTQ समाज के द्वारा (Pride Month) 2024 मनाया जा रहा है। यहां हम विस्तार के साथ समझने का प्रयास करेंगे कि LGBTQ समाज क्या है? LGBTQ समाज जून को प्राइड मंथ के रूप में क्यों मनाता है? साथ ही यह भी जानेंगे कि LGBTQ समाज की शादी को लैवेंडर मैरिज क्यों कहा जाता है?

क्या है LGBTQ समाज

दरअसल LGBTQ कोई संगठित समाज नहीं है। दुनिया भर में कुछ खास किस्म के लोगों ने मिलकर LGBTQ बना लिया है। यह जो LGBTQ शब्द है। यह अलग-अलग शब्दों का एक मिश्रण है। LGBTQ का इस्तेमाल किसी व्यक्ति के यौन रूझान या लिंग का वर्णन करने के लिए किया जाता है। यौन रूझान एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के लिए शारीरिक, भावनात्मक और रोमांटिक आकर्षण को परिभाषित करता है, जैसे कि स्ट्रेट, गे, लेस्बियन, Bis*xual आदि। वहीं, जेंडर आइडेंटिडी किसी व्यक्ति के महिला, पुरुष होने की उनकी आंतरिक भावना को वर्णन करती है। 1950 और 1960 के दशक के दौरान LGBT की उत्पत्ति से पहले इस समुदाय के लोगों को अक्सर "समलैंगिक समुदाय" कहा जाता था। हालांकि, वर्ष 1969 को अमेरिकी इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में देखा जाता है। यह समय "समलैंगिक अधिकारों के आंदोलन" के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। जैसे-जैसे यह आंदोलन आगे बढ़ता गया, लोगों को यह समझ आने लगा कि गे शब्द सभी यौन रूझानों और जेंडर आइडेंटिडी को परिभाषित नहीं करता है। ऐसे में 1980 के दशक में, LGBT ने लोकप्रियता हासिल की और 1990 के दशक तक कई कार्यकर्ता संगठनों द्वारा इसे अपनाया गया।

LGBTQ में "L" का मतलब लेस्बियन है

"लेस्बियन" शब्द एक ऐसी महिला का वर्णन करता है जो शारीरिक, भावनात्मक या रोमांटिक रूप से अन्य महिलाओं के प्रति आकर्षित होती है। LGBTQ में "G" का मतलब गे है शब्द "गे" एक ऐसे पुरुष के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो शारीरिक, भावनात्मक या रोमांटिक रूप से लड़कों या पुरुषों के प्रति आकर्षित होता है।

LGBTQ में "B" का मतलब Bis*xual होता है।

"Bis*xual " एक ऐसे व्यक्ति (स्त्री या पुरुष ) का वर्णन करता है जो शारीरिक, भावनात्मक या रोमांटिक रूप से पुरुष या महिला दोनों की तरफ ही आकर्षित होता है। "T" का मतलब ट्रांसजेंडर शब्द "ट्रांसजेंडर" एक ऐसे व्यक्ति का वर्णन करता है, जिनका व्यवहार उनके जन्म के समय के लिंग के विपरित होता है। उदाहरण के लिए कोई पुरुष, जो महिला की तरह बर्ताव करता है या कोई महिला, जो पुरुष की तरह व्यवहार करती है। LGBT समलैंगिक समुदाय को वर्णन करने के लिए इस्तेमाल होने वाले पुराने शब्दों से काफी सटीक था, लेकिन इसके बावजूद यह उन लोगों को परिभाषित नहीं करता, जो गे, लेस्बियन, Bis*xual , ट्रांसजेंडर में नहीं आते। ऐसे में LGBT में “Q” को जोड़ा गया। जिसका अर्थ क्वीयर है।

LGBTQ में "Q" का मतलब (क्विअर)

क्विअर शब्द का इस्तेमाल ऐसे लोगों के लिए किया जाता है, जो अपने यौन रूझान को लेकर असमंसजस में होते हैं। यह ऐसे लोग हैं, जो यह तय नहीं कर पाते कि उनका आकर्षण पुरुष की ओर है या फिर स्त्री की तरफ, उनके अंदर महिलाओं के गुण हैं या फिर पुरुषों के।

लैवेंडर मैरिज

LGBTQ वर्ग की ओर से सेलिब्रेट किए जा रहे प्राइड मंथ में लैवेंडर मैरिज की भी काफी चर्चा हो रही है. अक्सर गे मैरिज से जुड़ी चर्चा में इस शादी का भी जिक्र होता है, जिसके लिए कहा जाता है कि इस तरह की शादियां लंबे वक्त से भारतीय समाज में होती रही हैं. ऐसे में आज जानते हैं कि आखिर ये होती क्या है और किन दो लोगों के बीच होने वाली इस शादी को लैवेंडर मैरिज बोलते हैं। अगर लैवेंडर मैरिज की बात करें तो लैवेंडर शादी हेट्रोसेक्सुअल या होमोसेक्सुअल लोगों के बीच होने वाली शादी को बोलते हैं। दरअसल, ये शादी उन व्यक्तियों को कठिनाई से बचाने का काम करती हैं, जो सामाजिक उत्पीड़न, कानूनी अड़चनों की वजह से अपने सेक्सुअल इंट्रेस्ट के हिसाब से शादी नहीं कर पाते हैं। लैवेंडर पारंपरिक रुप से एलजीबीटीक्यू समुदाय से जुड़े रंग को दर्शाता है। दरअसल, इस शादी में दूसरे लोगों के सामने सच छुपाया जाता है और दूसरे लोगों को ये पता नहीं होता है कि दोनों का सेक्सुअल इंट्रेस्ट क्या है। ये शादियां दिखने में तो बिल्कुल आम शादियों जैसी ही होती है, लेकिन इसके पीछे का सच सिर्फ कुछ लोगों की ही पता होता है. ये एक तरह से किसी होमोसेक्सुअल रिलेशनशिप को मैरिड लाइफ में तब्दील करने का तरीका होता है, इसमें शादी की रस्में, रिवाज सब सामान्य शादी की तरह होते हैं। शादी के बाद ये अपने हिसाब से लाइफ जीते हैं।

सिनेमाघरों में दिखेगा Toxic का धाक, दिखा यश का खूंखार अंदाज