UmeshPal murder case: यूँ ज़मीन में दफ़न किया जा रहा है अतीक के गुर्गे का महल

11 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 11:07 PM
bookmark

UmeshPal murder case/ प्रयागराज। बाहुबली अतीक अहमद के सहयोग सफदर अली के प्रयागराज के चकिया इलाके में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। बुलडोजर चलाने से पहले घर का सारा सामान पुलिस प्रशासन ने बाहर निकलवाया । लगातार तीसरे दिन उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपितों पर बुलडोजर का कहर कायम है। प्रयागराज में एक अतीक को मटियामेट करने के अभियान में आधा दर्जन बुलडोज़र जुटे हैं।

UmeshPal murder case

बुधवार को खालिद जफर के घर पर बुलडोजर चलाया गया था और आज अतीक के सहयोगी सफदर अली के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस प्रशासन माफिया के खिलाफ योगी बाबा पूरे एक्शन में नजर आ रहे हैं। बाहुबली अ​तीक अहमद और उसके सहयोगियों पर बाबा का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।

सफदर अली की संपत्ति पर आज फिर प्रशासन का बुलडोजर चलाया जा रहा है। हुमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया इलाके में सफदर अली की अवैध संपत्ति हटाई जा रही है। सफदर अली हथियारों का बड़ा माफिया बताया जा रहा है। मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है।

हथियार सप्लाई करता था सफदर अतीक अहमद के एक और करीबी के घर को मिट्टी में मिलाने की तैयारी हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चकिया के 60 फीट रोड पर स्थित सफदर अली के मकान पर भी बुलडोजर चल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सफदर अली बाहुबली अतीक अहमद को हथियार सप्लाई किया करता था। चकिया के 60 फीट रोड पर स्थित यह घर उसके बेटों सैय्यद कमर अब्बास और सैय्यद फजल अब्बास के नाम है। सफदर अली पिछले 40 सालों से प्रयागराज के जॉनसन गंज में SSA गन हाउस के नाम से एक दुकान चलाता है। आरोप है कि वह अतीक अहमद को हथियार सप्लाई किया करता था। बता दें कि इसके पहले PDA ने जफर अहमद के मकान को अवैध बताकर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था। यूँ ज़मीन में दफ़न किया जा रहा है अतीक के गुर्गे का महल [video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-02-at-3.19.32-PM.mp4"][/video] [video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Video-2023-03-02-at-1.44.35-PM.mp4"][/video]

Noida News : 6 माह में भी नहीं हट पाया ट्विन टॉवर का मलबा

Greater Noida: जनता ने मारा पुलिस के मुंह पर तमाचा, जनता निकली सच, पुलिस निकली झूठी

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP Big News : UP वालों को लगेगा बिजली का झटका

Screenshot 2023 03 02 132527
UP News: Electricity can become expensive by 23 percent as soon as summer starts
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:05 AM
bookmark
UP Big Newsलखनऊ। यूपी में 23 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली, गर्मी शुरू होते ही लोगों को लगेगा जोर का झटका। बिजली कंपनियों ने सोमवार को विद्युत नियामक आयोग (UPERC) में एनुअल रेवेन्यू आवश्यकता और टैरिफ एडमिट किया है। आपको बता दें कि आयोग द्वारा इस दाखिले को स्वीकार कर लिया गया है।

UP Big News :

इस बार गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल (Up electricity bill ) भी लोगों के पसीने भी छुड़ा सकते हैं। यूपी में बिजली कंपनियों से बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है, जिसमें घरेलू बिजली दरों में 23 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है। उधर, उपभोक्ताओं ने बिजली दरों में इस बढ़ोतरी को लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।  विद्युत उपभोक्ता परिषद का कहना है कि विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पूरी तरह से असंवैधानिक है। क्या है पूरा मामला प्रस्ताव के अनुसार घरेलू बिजली (Up electricity bill) की दरों में 18 से 23 फीसदी तक वहीं, कृषि, वाणिज्य व BPL श्रेणी में भी बिजली दरों में इजाफा किया जा सकता है। प्रस्ताव में कृषि में 10-12, वाणिज्य में 12, और BPL श्रेणी में 1 फीसदी तक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। पिछले तीन सालों में बिजली की दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस प्रस्ताव के मद्देनजर मई-जून तक आयोग अपना निर्णय सुनाएगा।

Greater Noida: जनता ने मारा पुलिस के मुंह पर तमाचा, जनता निकली सच, पुलिस निकली झूठी

Up electricity bill hike : उपभोक्ता कर रहे हैं विरोध बिजली दरों में इस बढ़ोतरी के प्रस्ताव को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद (Up State Electricity Consumer Council) के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि खुद उपभोक्ताओं का बिजली विभाग पर 25 हजार 133 करोड़ रुपये सरप्लस है। अवधेश वर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग पहले 25 हजार 133 करोड़ रुपये की बिजली दरों में रियायत दे, उसके बाद ही दरों को बढ़ाने की बात करे। उन्होंने कहा कि  विद्युत दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद पूर्ण विरोध करेगा।

Noida News : 6 माह में भी नहीं हट पाया ट्विन टॉवर का मलबा

अगली खबर पढ़ें

Gauri Khan पर लखनऊ में FIR

IMG 20230302 125921
She is the brand ambassador of company.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:45 AM
bookmark
अपने आर्किटेक्चर डिज़ाइन और स्टाइलिश लुक्स के कारण चर्चा में बनी रहने वाली शाहरुख़ खान की पत्नी Gauri Khan अब नये कानूनी विवादों में फंसती हुई नज़र आ रहीं हैं। दरअसल उनके खिलाफ मुंबई में रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने लखनऊ में एक FIR दर्ज करायी है। दर्ज हुई FIR में केवल गौरी खान ही नहीं बल्कि अन्य लोग भी शामिल हैं। आइये जानते हैं पूरे घटनाक्रम को विस्तार से...

ब्रांड अम्बेसेडर होने के कारण शामिल हुआ नाम

दरअसल मामला यह है कि मुंबई के रहने वाले किरीट जसवंत शाह ने लखनऊ में एक फ्लैट जिसकी कीमत करोड़ों में है, को अपने नाम से बुक कराया था और इसके लिए उन्होंने 86 लाख का भुगतान भी कर दिया था। किन्तु अभी तक उन्हें यह फ्लैट मिल नहीं सका है। तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड नामक इस कंपनी की ब्रांड अम्बेसेडर शाहरुख़ खान की पत्नी Gauri Khan हैं और शख्स का कहना है कि उन्होंने गौरी खान के प्रचार प्रसार से ही प्रभावित होकर यह फ्लैट खरीदा था।

Gauri Khan

इस FIR में सिर्फ Gauri Khan का ही नहीं बल्कि कंपनी के कई अन्य लोगों का नाम भी शामिल है। तुलसियानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स लिमिटेड के सीएमडी अनिल कुमार तुलसियानी और डायरेक्टर महेश तुलसियानी के खिलाफ भी किरीट जसवंत शाह के द्वारा FIR दर्ज करायी गयी है। हालांकि इस मामले से जुड़ा हुआ कोई भी बयान अभी तक गौरी खान की तरफ से नहीं आया है। पुलिस के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई है कि मामले को संज्ञान में लेकर FIR दर्ज कर ली गयी है और जांच भी की जा रही है कि एक बड़े भुगतान के बाद भी शख्स को फ्लैट क्यों नहीं दिया गया है। अब देखना यह होगा कि इस मामले में पुलिस के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है और गौरी खान इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती हैं।

Bhojpuri Songs – डबल मीनिंग और अश्लील भोजपुरी गाना बनाने वालों की अब खैर नहीं