Siddharthnagar: शोहरतगढ़ के विधायक की शिकायत पर राज्य स्तरीय जांच टीम गठित

18 1
Siddharthnagar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:12 AM
bookmark

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक तथा अपना दल (एस) विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ ब्लाक के लुचुइयां में विकास कार्यों में हुई अनियमितता की शिकायत अपर मुख्य सचिव पंचायती राज की थी, जिसके बाद जांच के लिए संयुक्त सचिव उत्तर प्रदेश शासन ने चार सदस्यीय प्रदेश स्तरीय जांच टीम गठित कर दी है। विधायक ने जिले के कुछ अधिकारियों पर उक्त प्रकरण में अपने उच्चाधिकारियों को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया है।

Siddharthnagar News

आपको बता दें कि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने गत जनवरी माह में कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज सिंह को शोहरतगढ़ ब्लॉक के लुचुइयां ग्राम पंचायत में अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने 14 साक्ष्यों के साथ शिकायत किया था कि ग्राम प्रधान ने तत्कालीन बीडीओ की मिलीभगत से अपने सगे ससुर के फर्जी फर्म में भुगतान करा लिया,जबकि यह सभी कार्य धरातल पर हुए ही नहीं।

इसके अलावा जिस ठेकेदार ने ईमानदारी से काम करवाया उसका भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जिले के जिला विकास अधिकारी पर प्रधान प्रतिनिधि से अच्छे संबंध होने के कारण उनका बचाव करने के लिए डीएम को भ्रमित करने का आरोप भी लगाया।

विधायक विनय वर्मा ने अपर मुख्य सचिव पंचायती राज से उक्त सभी शिकायतों की जांच जिला स्तरीय जांच टीम से न करवाकर शासन स्तर से करवाने की मांग की थी। जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त सचिव अवधेश कुमार खरे ने निदेशक पंचायती राज को पत्र भेजकर चार सदस्यीय राज्यस्तरीय जांच टीम के गठित होने की जानकारी दी और उनसे जांच टीम से जांच करवाकर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश भी दिया। इस संबंध में शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान व तत्कालीन बीडीओ के द्वारा विकास कार्यों में किए गए अनियमितता की जांच को प्रभावित करने में जिले के अधिकारियों सहित कुछ प्रभावी लोग भी लगे हुए हैं लेकिन निष्पक्ष जांच होगी और अनियमितता में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी शासन द्वारा किया जाएगा।

UP News: रामचरित मानस पर बोले CM योगी बोले- ‘जिन लोगों ने राम को कोसा, वे लोग आज कहां…’

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: रामचरित मानस पर बोले CM योगी बोले- ‘जिन लोगों ने राम को कोसा, वे लोग आज कहां...’

17 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:46 AM
bookmark

UP News: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर चुन-चुन कर निशाने साधे। इस दौरान सीएम योगी ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर हो रहे विवाद पर भी सपा पर जमकर हल्ला बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश में जिन-जिन लोगों ने भगवान श्रीराम को कोसा था, आज जनता ने उन्हें उनकी सही जगह पहुंचा दिया है।

UP News

इस दौरान सीएम योगी ने रामचरितमानस और तुलसीदास को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी बात रखी और सख्त प्रतिक्रिया भी दी। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों के संस्कार ही अपनी ही विरासत को कोसने वाले हैं। रामचरितमानस तो गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने वाला ग्रंथ हैं।

सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम और मध्यकाल के महान संत तुलसीदास पर इस प्रकार की टिप्पणी कर रहे हैं, जिनकी विरासत पर देश दुनिया आकर्षित होती है। तुलसीदास जी ने जब रामचरित मानस लिखना प्रारंभ किया था, तब पोथी ही चोरी हो जाती है। समस्या कितनी ही बड़ी क्यों न हो, ईश्वर की कृपा हो तो कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

सीएम योगी ने आगे कहा कि मध्य काल में उन्होंने भारत का मार्गदर्शन करने वाले रामचरितमानस की रचना की। यह धार्मिक ग्रंथ गुलामी की बेडियों से मुक्त करने वाला ग्रंथ है। उस काल में अकबर के दरबार में तुलसीदास जी ने कहा था कि मेरा एक ही राजा है। श्रीराम के अलावा मैं किसी को राजा नहीं मानता हूं।

इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर को लेकर भी विपक्षी दलों पर तंज कसा। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में जिन लोगों ने भगवान राम को कोसा था, जनता ने उन्हें कहां पहुंचा दिया। जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है। 2024 में जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तब पूरा भारत, पूरा विश्व हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व की अनुभूति करेगा।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News: कलयुगी पत्नी ने हद कर दी, पति को कुल्हाड़ी से काटकर हुईं रफूचक्कर

15 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:10 PM
bookmark

UP News: सोनभद्र। सोनभद्र में स्थानीय थाना क्षेत्र के पोखरा ग्राम पंचायत के परसाटोला गांव में बुधवार की रात पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद पत्नी मौके से फरार हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा हैं।

UP News

पोखरा परसाटोला निवासी जय प्रकाश (34) पुत्र धन सिंह गोंड बुधवार की रात अपने पड़ोसी के घर जन्मदिन पार्टी में गया हुआ था। पत्नी सोनामति अपने मायके से रात में करीब आठ बजे घर आई। घर आई तो पति घर पर नहीं था उसने पता किया तो वह पड़ोस में गया हुआ था। पति के न रहने पर वह अपने बच्चों के साथ किनारे सो गई। पति रात में 11 बजे के करीब घर आया और कमरे में सो गया।

उधर, मां के साथ सो रहे बच्चे भी नींद में सो गए। पत्नी उठी और घर में रखे कुल्हाड़ी से पति के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। गंभीर चोट से जय प्रकाश की मौत हो गई। पति को मौत के घाट उतारने के बाद पत्नी सोनामती मौके से फरार हो गई। भोर में जब बच्चे सोकर उठे तो मां को नहीं देखा और जब कमरे में गये तो पिता की हालत देख आस पास के लोगों को बताया।

सूचना मिलते ही पीआरवी और प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने बच्चों से पूछताछ किया और ग्रामीणों से भी जानकारी लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिवरात्रि पर भी पति पत्नी में झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने मौसी के घर म्योरपुर थाना क्षेत्र के चागा गांव चली गई थी। बुधवार की शाम पहले मोबाइल से बात की फिर रात में घर आई और अपने पति को कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पत्नी की तलाश की जा रही है।

Tripura News: भाजपा प्रभारी डा. महेश शर्मा ने त्रिपुरा में खेली होली

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।