UP News : BJP विधायक की पुलिस को धमकी, विधायक मैं हूं, सुधार दूंगा

10b
UP News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jun 2023 07:22 PM
bookmark

UP News : कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित बिठूर विधानसभा से भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा के आज रविवार को 2 वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में वह साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को फटकार लगा रहे हैं। दूसरे वीडियो में एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को फोन करके भड़के अंदाज में बात की।

UP News

विधायक सांगा ने पहले साढ़ थानेदार को फोन मिलाया और कहा- यहां का विधायक हूं, सुधार दूंगा। अगली बार थाने में आकर बैठ जाऊंगा तो भागे रास्ता नहीं मिलेगा। वहीं, फिर विधायक ने एसीपी को फोन मिलाकर उनसे कहा- योगी जी ईमानदारी की बात कर रहे और पुलिस लूट मचाए है। जैसे डकैती डालने का लाइसेंस मिल गया हो।

सुधार देंगे ढंग से, नहीं तो सुधर जाओ

विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने साढ़ थानेदार सच्चिदानंद को भरी भीड़ में फोन लगाया। फटकार लगाते हुए विधायक ने कहा, "नरक बना दिया है पूरे क्षेत्र को... कुढ़नी में चेकिंग के नाम पर पूरा नाश करे पड़े हो। पब्लिक परेशान है पूरी। मैकेनिक के यहां गाड़ी खड़ी है उसका चालान, पब्लिक सड़क पर उतर आएगी तब तुम लोग मानोगे क्या…? अरे बिना नंबर की गाड़ियां हैं उसको चेक करो। मैकेनिक के यहां कोई गाड़ी खड़ी है उससे पूछ लो।" विधायक ने कहा, "सब्जी लेने कोई गांव का आदमी जा रहा है, उसको नरक मचाए पड़े हो। देखों ऐसे चलेगा नहीं... ठीक है। यहां का विधायक मैं हूं। इतना समझ लेना कि सुधार देंगे ढंग से... सुधर जाओ। आज मैं आखिरी बार बता रहा हूं, एक हफ्ते का समय है। साढ़ क्षेत्र को सुधार पाओ तो सुधार लो, नहीं तो अपनी उलटी गिनती शुरू कर लो।"

SO बोले- विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया

साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा, "सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने समेत अन्य सभी आरोप निराधार हैं। विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें कि कहां पुलिस कर्मी की ओर से लूट की जा रही। डकैती डाली जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

सीओ बोले- विधायक को समर्थकों ने भड़काया

साढ़ थाना प्रभारी सच्चिदानंद ने कहा, "सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगाने समेत अन्य सभी आरोप निराधार हैं। विधायक को उनके समर्थकों ने भड़काया है। अगर कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें कि कहां पुलिस कर्मी की ओर से लूट की जा रही। डकैती डाली जा रही है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"

थानेदार के बाद एसीपी को फोन मिलाया

सीओ से बात करने के बाद विधायक ने उसी जगह पर बैठकर दूसरा फोन एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को लगाया। एसीपी से फोन पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने कहा, "मामला आपका अनकंट्रोल है बिल्कुल। लूट मची है। आप करा पाइए करा लीजिए। मैं अगले शनिवार को आऊंगा और थाने में बैठूंगा। पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं। जहां-जहां से लूट मची है।

एक संजीव दरोगा है, 50 हजार रुपए लेकर एफआर लगाई, जबकि दो भाइयों के विवाद में लूट का मुकदमा लिखा, जो तिवारी लोग हैं। दो भाई आपस में लूट करेंगे। सगे भाई हैं, ये महीने-दो महीने पहले मुकदमा लिखा गया था। बाद में एफआर लगवाई 50 हजार रुपए ले लिया।" विधायक ने कहा, "सरकार हमारी है तो ये मतलब नहीं है कि सबको लूटने का लाइसेंस दे देंगे। पुलिस लूट मचाएगी तो ये मैं होने नहीं दूंगा। मैं कस्बे में बैठा हूं, सौ-सवा सौ आदमी घेरे हैं बताइए मैं क्या जवाब दूं। आपसे मैं कह रहा हूं, शनिवार तक देख लीजिए...नहीं तो मैं खुद थाने में बैठूंगा। लेकिन, गंदगी नहीं होने दूंगा क्षेत्र में।

एसीपी बोले विवेचना चल रही है

एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला का कहा, "विधायक ने जो भी आरोप लगाए हैं, वो निराधार हैं। संजीव दरोगा को 50 हजार लेकर लूट के मामले में एफआर की बात कह रहे हैं। इस मामले में अभी जांच चल रही है। एफआर नहीं लगाई गई है। विवेचना चल रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। अगर थानेदार ने कहीं कोई गड़बड़ी की है तो तथ्यों के आधार पर उनकी शिकायत करें। मैं जांच कराऊंगा। अगर थानेदार दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।"

UP News  - विधायक ने खुद वीडियो वायरल कराया

विधायक अभिजीत सिंह सांगा शनिवार को साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव पहुंचे तो सैकड़ों की पब्लिक ने उन्हें घेर लिया। थाना प्रभारी और वहां के दरोगा सिपाहियों के भ्रष्टाचार की पब्लिक ने जमकर शिकायत की। इसके बाद विधायक ने भरी पब्लिक के बीच ही थानेदार और एसीपी को फोन किया। इसके बाद खुद ही वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करा दिया। UP News

Rajsthan News : तूफान और बारिश के कारण बच्चे सहित 4 लोगों की मौत, 3 घायल

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

राजधानी में फिर चेन स्नैचिंग, सुनसान गली में बुजुर्ग महिला के साथ वारदात को दिया अंजाम

08 2
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:07 AM
bookmark

Lucknow News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक कई चेन स्नैचिंग के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब गोमतीनगर में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग घटना सामने आती है। पूरी घटना CCTV में कैद हुई है। जिसमें एक सुनसान गली से गुजर रही महिला से एक युवक चेन छीनता है और फरार हो जाता है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बेटे की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Lucknow News

सुनसान गली वारदात को दिया अंजाम

CCTV फुटेज में दिख रहा है कि बाइक पर दो लड़के आते हैं। पहले दोनों दूसरे रास्ते पर चले जाते है। फिर तुरंत वहां से लौट आते हैं। लेकिन इतने ही देर में उन्होंने महिला की सेंधमारी कर ली थी। इस बार बाइक पर पीछे बैठा युवक पैदल ही गली में आता है। तभी सुनसान गली में एक बुजुर्ग महिला नजर आती हैं। उनके बगल से एक लड़का गुजरता है। लेकिन वह कुछ ही कदम आगे बढ़ने के बाद फिर महिला की तरफ मुड़ता है और उनके गेल से चेन छीन लेता है। इसी बीच उसके बगल में बाइक सवार भी आ जाता है और वह बाइक पर बैठकर फरार हो जाता है।

शुक्रवार को हुई थी घटना

महिला जानकी देवी के बेटे राजेंद्र के मुताबिक, वो शुक्रवार की शाम को टहलने निकली थीं। CCTV में दिख रहे लड़कों को पहले इस एरिया में नहीं देखा गया है। बाइक चलाने वाला हेलमेट पहने था। जबकि पीछे बैठे लड़के ने चेहरा नहीं ढका था। इसी लड़के ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के मुताबिक, शुक्रवार को यह घटना गोमतीनगर विस्तार की कॉलोनी कौशलपुरी में हुई है। जिसका CCTV फुटेज रविवार को सामने आया है। पुलिस हुलिए की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है। Lucknow News

Jharkhand : गरीबों को भोजन परोसते समय 10 साल बाद अपने पिता से मिला बेटा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : जब डॉक्टर बन गए हैवान, मरीज़ को बेरहमी से पीटा

30
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:54 AM
bookmark

UP News : गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर एक बार फिर मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के रहने वाले संदीप सिंह को पेट में बेतहाशा दर्ज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। इसके बाद वार्ड नंबर 65 में शिफ्ट कर दिया गया। संदीप सिंह की हालत में सुधार होने लगा।

UP News

गुरुवार यानी 1 जून को मरीज की हालत में आंशिक सुधार होने पर पत्नी अंकिता सिंह ने पति को डिस्चार्ज कराने के लिए ड्यूटी डॉक्टर से कहा था। अंकिता सिंह के आरोप के मुताबिक, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से डिस्चार्ज को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद डॉक्टर और उसके साथियों ने संदीप सिंह के साथ मारपीट की।

अंकिता सिंह का कहना है कि तीन घंटे बीत जाने के बाद डिस्चार्ज पेपर तैयार नहीं किया गया, जिसके बाद मैंने डॉक्टर से शिकायत की, लेकिन वह भड़क गईं। अंकिता सिंह का कहा है कि आरोपी डॉक्टर मेरे पति को एक कमरे में ले गए और लात-घूसों से पीटा, इस दौरान जब मैं वीडियो बना रही थी तो सभी ने मोबाइल छीन लिया और वीडियो को डिलिट कर दिया। डॉक्टरों की पिटाई से घायल संदीप कुमार कुशीनगर के डीपीआरओ ऑफिस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं पत्नी अंकिता भी पडरौना के जेडीएस इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। इस मामले पर जब गुलरिया थाना इंस्पेक्टर संजय सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस मामले पर पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली, जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें मारपीट और बलवा के तहत धारा 147,323,504,442, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

UP News : पंजाब यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में फिर खिताब जीता

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।