भाजपा सांसद ने कर दी एक भूत की सिफारिश, खूब हो रही है चर्चा

सांसद ने DM से चुटकी लेते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला खुद को भूत बता रही हैं, इन्हें कागजों में जिंदा कर दीजिए। भाजपा सांसद की यह अनोखी सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

मेरठ के सांसद अरूण गोविल
मेरठ के सांसद अरूण गोविल
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar24 Dec 2025 05:04 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के भाजपा सांसद ने एक भूत की सिफारिश कर दी है। उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरूण गोविल ने भूत की सिफारिश की है। भाजपा सांसद अरूण गोविल रामायण सीरियल में छोटे पर्दे पर भगवान राम की दमदार भूमिका निभा चुके हैं। इन दिनों अरूण गोविल उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से सांसद हैं। अरूण गोविल भाजपा के टिकट पर सांसद बने हैं। उनकी भूत वाली सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

क्या है भूत की सिफारिश का पूरा मामला

भूत की सिफारिश का यह मामला मेरठ के सांसद अरूण गोविल से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के धनौरा गांव की निवासी कुसुम त्यागी समाधान दिवस में भाजपा के सांसद अरुण गोविल से मिलीं और खुद को जीवित साबित करने की गुहार लगाई। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण विभाग ने जनवरी 2022 में दस्तावेजी त्रुटि के कारण कुसुम त्यागी को कागजों में मृतक घोषित कर उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी थी। पिछले तीन वर्षों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही महिला की व्यथा सुनकर सांसद ने तत्काल जिलाधिकारी अभिषेक पांडे को फोन किया। सांसद ने DM से चुटकी लेते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला खुद को भूत बता रही हैं, इन्हें कागजों में जिंदा कर दीजिए। भाजपा सांसद की यह अनोखी सिफारिश चर्चा का विषय बन गई है।

तीन साल से भूत बनकर घूम रही है महिला

कुसुम त्यागी का आरोप है कि वह पिछले तीन सालों से जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार और अन्य अधिकारियों के चक्कर लगा रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। वह हर समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचती हैं ताकि उनकी पेंशन दोबारा शुरू हो सके।  विगत दिवस जब सांसद अरुण गोविल कंबल वितरित करने नगरपालिका सभागार पहुंचे, तब कुसुम ने उन्हें अपनी आपबीती सुनाई। सांसद ने मामले की गंभीरता देखते हुए डीएम को निर्देश दिए कि इस लापरवाही को तुरंत सुधारा जाए। सांसद के कड़े निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने कुसुम के परिवार से फोन पर बात की और ग्राम पंचायत सचिव को मामले के निस्तारण के आदेश दिए। हालांकि, कुसुम त्यागी का कहना है कि 'भगवान राम' का किरदार निभाने वाले सांसद जी की गुहार और DM के आदेश के बावजूद अब तक कोई अधिकारी उनके घर नहीं पहुंचा है। उन्हें डर है कि कहीं अधिकारियों का नाकारापन उनकी उम्मीदों पर फिर से पानी न फेर दे। पीडि़त महिला अभी भी अपनी पेंशन बहाली के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने तथा भूत से जीवित महिला बनने का इंतजार कर रही है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के IPS अफसरों को मिलेगा बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार नए साल में IPS अधिकारियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। UP कैडर के 20 से अधिक IPS अधिकारियों की प्रमोशन लिस्ट जल्द जारी होगी, जिसमें कई जिलों के SP और SSP शामिल हैं। पीलीभीत, सहारनपुर, मेरठ, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और गोरखपुर के पुलिस कप्तान SP से DIG बनने वाले हैं।

IPS Promotion
नए साल में UP पुलिस को बड़ी सौगात
locationभारत
userआरपी रघुवंशी
calendar24 Dec 2025 04:50 PM
bookmark

उत्तर प्रदेश के IPS अधिकारियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक IPS अधिकारियों को नए साल में यह बड़ा तोहफा मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही उत्तर प्रदेश कैडट के IPS अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी करेगी। उत्तर प्रदेश के जिन IPS अधिकारियों को प्रमोशन दिया जाएगा उनमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात आधा दर्जन पुलिस अधीक्षक भी शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश के 6 SP बन जाएंगे DIG

उत्तर प्रदेश सरकार जल्दी ही IPS अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट जारी करेगी। IPS अधिकारियों की इस लिस्ट में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक (SP) तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) भी शामिल हैं। जिलों में तैनात SP तथा SSP प्रमोट होने के बाद DIG बन जाएंगे। उत्तर प्रदेश में प्रमोट होने वाले SP तथा SSP स्तर के कम से कम 6 अधिकारी प्रमोशन पाने वाली सूची में शामिल हैं। विस्तार से जान लेते हैं कि उत्तर प्रदेश के किस जिले के पुलिस कप्तान प्रमोट होकर DIG बनने वाले हैं।

पीलीभीत के SP बनेंगे DIG

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में अभिषेक यादव पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर तैनात हैं। अभिषेक यादव वर्ष-2012 बैच के IPS अधिकारी हैं। इससे पहले अभिषेक यादव उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, प्रयागराज तथा मथुरा जिलों में पुलिस कप्तान के तौर पर तैनात रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमोशन सूची में शामिल अभिषेक यादव प्रमोट होकर DIG बन जाएंगे। उन्हें प्रमोशन का यह तोहफा नए साल के गिफ्ट के रूप में मिलने वाला है।

सहारनपुर के SSP आशीष तिवारी भी होंगे प्रमोट

उत्तर प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जिले में SSP के पद पर तैनात IPS अधिकारी आशीष तिवारी प्रमोट होकर DIG बन जाएंगे। आशीष तिवारी वर्ष-2012 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी हैं। आशीष तिवारी उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में गिने जाते हैं। आशीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश में स्थापित IIT कानपुर से B-Tech की पढ़ाई की है। आशीष तिवारी मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तैनात पुलिस कप्तान भी बनेंगे DIG

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तैनात SSP विपिन टांडा भी DIG के पद पर प्रमोट होने वाले हैं। मेरठ के SSP विपिन टांडा ने अपने कैरियर की शुरूआत एक सरकारी डॉक्टर के तौर पर की थी। वर्ष-2012 में UPSC की परीक्षा पास करने के बाद विपिन टांडा उत्तर प्रदेश कैडर के IPS अधिकारी बने थे। उत्तर प्रदेश में तैनात IPS अधिकारी विपिन टांडा मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमोशन सूची में शामिल विपिन टांडा जल्दी ही DIG के पद पर प्रमोट हो जाएंगे।

लखीमपुर खीरी के पुलिस कप्तान भी बनेंगे DIG

इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में SP के पद पर तैनात संकल्प शर्मा का नाम भी शामिल है। उत्तर प्रदेश कैडर के वर्ष-2012 के IPS अधिकारी संकल्प शर्मा मेरठ, नोएडा तथा लखनऊ में तैनात रह चुके हैं। IPS अधिकारी संकल्प शर्मा को शानदार पुलिस अधिकारी के रूप में ख्याति प्राप्त है। IPS अधिकारी संकल्प शर्मा जल्दी ही SP से DIG बन जाएंगे।

मिर्जापुर जिले के SP सोमेन वर्मा भी होंगे प्रमोट

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में IPS अधिकारी सोमेन वर्मा SP के पद पर तैनात हैं। नव वर्ष-2026 में प्रमोट होने वाले IPS अधिकारियों की सूची में सोमेन वर्मा का नाम भी शामिल है। सोमेन वर्मा मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। IPS की सेवा में आने से पहले सोमेन वर्मा भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस (IIS) की सेवा में रह चुके हैं। सोमेन वर्मा मिर्जापुर में SP के रूप में तैनात हैं। इससे पहले वे सुल्तानपुर जिले के पुलिस कप्तान भी रह चुके हैं।

गोरखपुर के SSP. राज करन नैय्यर भी बनेंगे DIG

इसी कड़ी में अगला नाम IPS अधिकारी राजकरन नैय्यर का है। IPS अधिकारी राजकरन नैय्यर इन दिनों उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के SSP के पद पर तैनात हैं। IPS अधिकारी राज करन नैय्यर मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। IPS अधिकारी राज करन तैय्यर उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी के रूप में स्थापित अयोध्या जिले के भी पुलिस कप्तान रह चुके हैं। IPS अधिकारी राज करन तैय्यर बहुत जल्दी DIG के पद पर प्रमोट हो जांएगे।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

केजीएमयू के डॉक्टर पर गंभीर आरोप, यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का मामला दर्ज

पुलिस ने आरोपी पर यौन शोषण, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चौक क्षेत्र के एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

dr rameej
डॉक्टर रमीज मलिक
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar24 Dec 2025 04:17 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में कार्यरत एक रेजिडेंट डॉक्टर पर महिला डॉक्टर से धोखाधड़ी, यौन उत्पीड़न और जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता की तहरीर पर चौक थाना पुलिस ने रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी पर यौन शोषण, धमकी और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चौक क्षेत्र के एसीपी राजकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

दोस्ती से शुरू हुआ भरोसे का खेल

पीड़ित महिला, जो स्वयं मेडिकल क्षेत्र से जुड़ी है, ने अपनी शिकायत में बताया कि वह लखनऊ में किराये के मकान में रहती है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात रमीज मलिक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को उत्तराखंड के खटीमा में रहने वाला और सहारनपुर का मूल निवासी बताया। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी, जिसे आरोपी ने शादी का वादा कर रिश्ते में बदल दिया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने भविष्य में विवाह का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अगस्त महीने में आरोपी उसके कमरे पर आया और शादी की बात कहकर उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद वह बार-बार मिलने आने लगा।

अलग-अलग जगहों पर बनाए संबंध

पीड़िता के अनुसार, आरोपी न केवल उसके किराये के कमरे पर आता था, बल्कि उसे ठाकुरगंज स्थित अपने किराये के मकान पर भी ले गया, जहाँ उसने दोबारा संबंध बनाए। महिला ने बताया कि वह आरोपी की बातों पर इसलिए भरोसा करती रही क्योंकि उसे शादी का आश्वासन दिया गया था। सितंबर महीने में जब महिला ने आरोपी को बताया कि वह गर्भवती है, तो उसका रवैया पूरी तरह बदल गया। आरोपी ने बच्चे को स्वीकार करने से इनकार किया और दवाइयों के जरिए उसका गर्भपात करा दिया। इस घटना ने पीड़िता को मानसिक रूप से गहरा आघात पहुंचाया।

आरोपी की शादी का हुआ खुलासा

एफआईआर के अनुसार, इसी दौरान पीड़िता की मुलाकात ठाकुरगंज इलाके में एक युवती से हुई। बातचीत के दौरान उस युवती ने खुद को रमीज मलिक की पत्नी बताया। उसने यह भी दावा किया कि रमीज ने धर्म परिवर्तन कर फरवरी 2025 में उससे निकाह किया है। इस खुलासे से पीड़िता स्तब्ध रह गई। जब पीड़िता ने इस बारे में आरोपी से सवाल किया, तो उसने शादी से साफ इनकार करते हुए कहा कि वह उसी से विवाह करेगा और पहले की बातों को झूठा करार दिया।

धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव

पीड़िता का आरोप है कि अक्टूबर महीने में जब उसने शादी को लेकर गंभीर बातचीत की, तो आरोपी ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। महिला ने जब इसका विरोध किया और दूरी बनाने की कोशिश की, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसके निजी फोटो और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी दी और कहा कि यदि ये सामग्री वायरल हुई तो उसका भविष्य बर्बाद हो जाएगा और उसकी शादी कहीं नहीं हो पाएगी। आरोपी ने धर्म परिवर्तन को लेकर उसे आखिरी मौका तक दे डाला।

मानसिक प्रताड़ना से टूटी पीड़िता

लगातार धमकियों, धोखे और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता गहरे तनाव में चली गई। 17 दिसंबर की सुबह उसने आत्महत्या के इरादे से दवाओं की अधिक मात्रा ले ली। हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद उसकी जान बच सकी। इसके बाद पीड़िता ने फोन पर अपने पिता को पूरे मामले की जानकारी दी और 19 दिसंबर को केजीएमयू प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील और गंभीर है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें