यूपी के सीएम योगी के नाम पर मुंडवा लिया सिर : आखिर कौन है अनंत जोशी

सिर मुंडवाकर निभाया किरदार का फर्ज
अनंत जोशी ने इस भूमिका में ढलने के लिए केवल स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, बाल कटवाना मेरे लिए केवल एक लुक बदलने जैसा नहीं था, यह मेरे भीतर के एक हिस्से को त्यागने जैसा था। मुझे योगी जी को केवल निभाना नहीं था, मुझे उन्हें भीतर से महसूस करना था। यह एक ऐसा बलिदान है, जो कम ही कलाकार करने का साहस करते हैं और वो भी तब, जब किरदार कोई जीवित और प्रभावशाली राजनेता हो, जिसकी पहचान करोड़ों लोगों के दिलों में रची-बसी है।कौन हैं अनंत जोशी?
उत्तर प्रदेश के आगरा में 1989 में जन्मे अनंत विजय जोशी आज इंडस्ट्री में एक बहुपरिचित नाम हैं। साल 2011 में फिल्म वो पांच दिन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनंत, हाल ही में 12वीं फेल में अपने सशक्त अभिनय के कारण चर्चा में आए। उन्होंने फिल्म में विजय वर्मा के दोस्त का किरदार निभाया था। वही किरदार जो नायक को दिल्ली लाकर सिविल सर्विस की प्रेरणा देता है।फिल्मों और वेब की दुनिया में गहरी छाप
अनंत ने कोबाल्ट ब्लू, कटहल, ब्लैकआउट जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाया है। गंदी बात, वर्जिन भास्कर, पौरशपुर, ये काली काली आंखें और मामला लीगल है जैसे प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। UP News"नकलीपन की कोई गुंजाइश नहीं थी"
अनंत कहते हैं, मैं योगी जी की भूमिका में किसी भी तरह की बनावटीपन नहीं चाहता था। मैं चाहता था कि जब दर्शक मुझे पर्दे पर देखें, तो उन्हें लगे कि वही योगी आदित्यनाथ हैं। वही साहस, वही संकल्प और वही आत्म-नियंत्रण। अजय: द अनटोल्ड स्टोरी आॅफ अ योगी इसी साल 1 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन के अनदेखे और अनकहे पहलुओं को दिखाया जाएगा। उनका गोरखपुर से गद्दी तक का सफर, संन्यास की राह और राजनीतिक तपस्या की कहानी को परोसा गया है। अनंत जोशी का यह समर्पण सिर्फ एक फिल्मी तैयारी नहीं, बल्कि अभिनय के प्रति एक तपस्वी श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि किरदार में उतरने के लिए केवल अभिनय ही नहीं, आत्मा भी चाहिए। UP Newsयोगी सरकार को मिले फुल मार्क्स, अब जमीन नहीं हवा से भी जुड़ रहा उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।अगली खबर पढ़ें
सिर मुंडवाकर निभाया किरदार का फर्ज
अनंत जोशी ने इस भूमिका में ढलने के लिए केवल स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी, उन्होंने अपना सिर भी मुंडवा लिया। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, बाल कटवाना मेरे लिए केवल एक लुक बदलने जैसा नहीं था, यह मेरे भीतर के एक हिस्से को त्यागने जैसा था। मुझे योगी जी को केवल निभाना नहीं था, मुझे उन्हें भीतर से महसूस करना था। यह एक ऐसा बलिदान है, जो कम ही कलाकार करने का साहस करते हैं और वो भी तब, जब किरदार कोई जीवित और प्रभावशाली राजनेता हो, जिसकी पहचान करोड़ों लोगों के दिलों में रची-बसी है।कौन हैं अनंत जोशी?
उत्तर प्रदेश के आगरा में 1989 में जन्मे अनंत विजय जोशी आज इंडस्ट्री में एक बहुपरिचित नाम हैं। साल 2011 में फिल्म वो पांच दिन से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनंत, हाल ही में 12वीं फेल में अपने सशक्त अभिनय के कारण चर्चा में आए। उन्होंने फिल्म में विजय वर्मा के दोस्त का किरदार निभाया था। वही किरदार जो नायक को दिल्ली लाकर सिविल सर्विस की प्रेरणा देता है।फिल्मों और वेब की दुनिया में गहरी छाप
अनंत ने कोबाल्ट ब्लू, कटहल, ब्लैकआउट जैसी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाया है। गंदी बात, वर्जिन भास्कर, पौरशपुर, ये काली काली आंखें और मामला लीगल है जैसे प्रोजेक्ट्स में उन्होंने अपनी अभिनय क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया है। UP News"नकलीपन की कोई गुंजाइश नहीं थी"
अनंत कहते हैं, मैं योगी जी की भूमिका में किसी भी तरह की बनावटीपन नहीं चाहता था। मैं चाहता था कि जब दर्शक मुझे पर्दे पर देखें, तो उन्हें लगे कि वही योगी आदित्यनाथ हैं। वही साहस, वही संकल्प और वही आत्म-नियंत्रण। अजय: द अनटोल्ड स्टोरी आॅफ अ योगी इसी साल 1 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में योगी आदित्यनाथ के जीवन के अनदेखे और अनकहे पहलुओं को दिखाया जाएगा। उनका गोरखपुर से गद्दी तक का सफर, संन्यास की राह और राजनीतिक तपस्या की कहानी को परोसा गया है। अनंत जोशी का यह समर्पण सिर्फ एक फिल्मी तैयारी नहीं, बल्कि अभिनय के प्रति एक तपस्वी श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने यह साबित कर दिया कि किरदार में उतरने के लिए केवल अभिनय ही नहीं, आत्मा भी चाहिए। UP Newsयोगी सरकार को मिले फुल मार्क्स, अब जमीन नहीं हवा से भी जुड़ रहा उत्तर प्रदेश
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे को जोड़ने के लिए 49 किमी का लिंक एक्सप्रेस बनेगा। यह पूर्वाचल एक्सप्रेस को जोड़ेगा। 4776 करोड़ लागत आएगी। बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल विकास प्राधिकरण (बीडा) के लिए नई नियमावली को मंजूरी कैबिनेट ने दे दी। मेगा परियोजनाओ को इन्सेंटिव देने को मंजूरी दी गई। श्रम विभाग के दो प्रस्ताव मंजूर किए गए। सेवा योजन रोजगार मिशन के गठन को मंजूरी। इसके तहत एक साल में 30 हजार को विदेश में व प्रदेश में एक लाख को रोजगार दिलाएंगे। श्रम मंत्री अनिल राजभर ने दी। 29 खतरनाक कारखानो में महिलाओं को काम करने की अनुमति मिली। विभागों द्वारा 11 प्रकार के सामान गांधी आश्रम व हस्तशिल्प निगम से खरीद की अनिवार्यता तीन साल और बढ़ेगी। राजकीय महाविद्यालयों में सहायक आचार्य व आचार्य के पदो पर भर्ती के लिए लिखित एग्जामिनेशन होगा। उसके इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू के नंबर लगभग 20 अंक के आस पास होगा।