UP News : चार तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद




Viral Video : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां एक नागिन लड़ाई के दौरान अपनी जान गांव बैठती है, वहीं नागिन के गम में नाग देवता इस डूब गए हैं कि वह नागिन के शव के पास फन फैलाए बैठ गए और तड़प रहे हैं।
वायरल वीडियो के अनुसार, बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में कई वर्षों से एक नाग-नागिन का जोड़ा रहता था। इसको आते-जाते राहगीरों ने देखा, लेकिन आज तक नाग नागिन के इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। दो दिन से इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ गया था जो लगातार नाग पर हमला कर रहा था। जहां नाग को अकेला देखता वहीं नेवला नाग पर हावी हो जाता, लेकिन नागिन नाग की रक्षक बनकर डटकर नेवले का सामना करती रही। नाग को उस नेवले के चुंगल से बचा लेती।
लगातार दो दिन तक यही सिलसिला चला, लेकिन मंगलवार की शाम उस नागिन पर ऐसी घड़ी आएगी किसी ने नहीं सोचा, अपने बिल से निकली नागिन पर नेवले ने हमला बोल दिया। जिससे नागिन की मौत हो गई, जब नाग बिल से बाहर आया और ज्यों हीं नागिन को खून से लथपथ देखा। इसके बाद नाग ने अपना फन जमीन में मार मार कर खुद को लहू लुहान कर लिया। जिसने भी ये नजारा देखा वह दंग में रह गया।
https://twitter.com/Arjunpchaudhary/status/1610976772660809730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610976772660809730%7Ctwgr%5Ee2c70328e102a847c2032801516af3324ba2bb37%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fserpents-life-was-lost-while-fighting-with-mongoose-snake-is-silently-sitting-around-the-dead-body%2Fदेश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
Viral Video : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां एक नागिन लड़ाई के दौरान अपनी जान गांव बैठती है, वहीं नागिन के गम में नाग देवता इस डूब गए हैं कि वह नागिन के शव के पास फन फैलाए बैठ गए और तड़प रहे हैं।
वायरल वीडियो के अनुसार, बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में कई वर्षों से एक नाग-नागिन का जोड़ा रहता था। इसको आते-जाते राहगीरों ने देखा, लेकिन आज तक नाग नागिन के इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। दो दिन से इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ गया था जो लगातार नाग पर हमला कर रहा था। जहां नाग को अकेला देखता वहीं नेवला नाग पर हावी हो जाता, लेकिन नागिन नाग की रक्षक बनकर डटकर नेवले का सामना करती रही। नाग को उस नेवले के चुंगल से बचा लेती।
लगातार दो दिन तक यही सिलसिला चला, लेकिन मंगलवार की शाम उस नागिन पर ऐसी घड़ी आएगी किसी ने नहीं सोचा, अपने बिल से निकली नागिन पर नेवले ने हमला बोल दिया। जिससे नागिन की मौत हो गई, जब नाग बिल से बाहर आया और ज्यों हीं नागिन को खून से लथपथ देखा। इसके बाद नाग ने अपना फन जमीन में मार मार कर खुद को लहू लुहान कर लिया। जिसने भी ये नजारा देखा वह दंग में रह गया।
https://twitter.com/Arjunpchaudhary/status/1610976772660809730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610976772660809730%7Ctwgr%5Ee2c70328e102a847c2032801516af3324ba2bb37%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fserpents-life-was-lost-while-fighting-with-mongoose-snake-is-silently-sitting-around-the-dead-body%2Fदेश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

Banda News : दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्कूटी सवार युवती के साथ हुए हादसे को लोग अभी पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए कि इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश से भी एक घटना सामने आ रही है। यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर डंपर की टक्कर लगने से उसमें फंसकर स्कूटी सवार एक महिला करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती रही।
एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर्षण के कारण डंपर और स्कूटी में आग लग गई, जिससे महिला की जलकर मौत हो गई।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक 35 वर्षीय पुष्पा सिंह बुधवार की शाम करीब सब्जी खरीदकर अपनी स्कूटी से जा रही थीं, तभी रास्ते में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास के नजदीक एक डंपर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
शुक्ला के अनुसार, टक्कर से सिंह डंपर के अगले हिस्से में फंसकर स्कूटी समेत करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती चली गईं। इससे स्कूटी और डंपर में आग लग गई और पुष्पा जिंदा जल गईं।
उन्होंने बताया कि डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि महिला के अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Banda News : दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्कूटी सवार युवती के साथ हुए हादसे को लोग अभी पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए कि इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश से भी एक घटना सामने आ रही है। यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर डंपर की टक्कर लगने से उसमें फंसकर स्कूटी सवार एक महिला करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती रही।
एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर्षण के कारण डंपर और स्कूटी में आग लग गई, जिससे महिला की जलकर मौत हो गई।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक 35 वर्षीय पुष्पा सिंह बुधवार की शाम करीब सब्जी खरीदकर अपनी स्कूटी से जा रही थीं, तभी रास्ते में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास के नजदीक एक डंपर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।
शुक्ला के अनुसार, टक्कर से सिंह डंपर के अगले हिस्से में फंसकर स्कूटी समेत करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती चली गईं। इससे स्कूटी और डंपर में आग लग गई और पुष्पा जिंदा जल गईं।
उन्होंने बताया कि डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि महिला के अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।