UP News : चार तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद

Smaik
Four smugglers arrested, drugs recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:46 AM
bookmark
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों से बताया कि पुलिस व एसएसबी के संयुक्त दल ने रूपईडीहा रेलवे स्टेशन के पास चार संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली तो प्रत्येक के पास 100-100 ग्राम से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ मिला। बरामद हुई 435 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये आंकी गयी है। बहराइच (उप्र)। भारत नेपाल सीमावर्ती रूपईडीहा क्षेत्र में एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) व स्थानीय पुलिस के संयुक्त गश्ती दल ने चार तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से करीब सवा दो करोड़ रूपये की स्मैक बरामद की है।

Bharat Jodo Yatra हरियाणा में दूसरे चरण के तहत सनोली-पानीपत से फिर शुरू

UP News

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों से बताया कि पुलिस व एसएसबी के संयुक्त दल ने रूपईडीहा रेलवे स्टेशन के पास चार संदिग्धों को रोककर उनकी तलाशी ली तो प्रत्येक के पास 100-100 ग्राम से अधिक मात्रा में मादक पदार्थ मिला। बरामद हुई 435 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2.17 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

International News : यूक्रेन में युद्ध अहम चरण में है : बाइडन

UP News

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने बताया कि पकड़े गये तस्करों की पहचान ताज बाबू उर्फ समीर, बब्लू उर्फ मोहम्मद अमीन, संजय व दिनेश के रूप में की गई है। चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Viral Video : नेवला से लड़ाई में गई नागिन की जान, वियोग में नाग ने किया ये काम

29 3
Viral Video
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2023 02:25 AM
bookmark

Viral Video : उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जहां एक नागिन लड़ाई के दौरान अपनी जान गांव बैठती है, वहीं नागिन के गम में नाग देवता इस डूब गए हैं कि वह नागिन के शव के पास फन फैलाए बैठ गए और तड़प रहे हैं।

Viral Video

वायरल वीडियो के अनुसार, बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव नगला डल्लू में कई वर्षों से एक नाग-नागिन का जोड़ा रहता था। इसको आते-जाते राहगीरों ने देखा, लेकिन आज तक नाग नागिन के इस जोड़े ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। दो दिन से इस जोड़े के पीछे एक नेवला पड़ गया था जो लगातार नाग पर हमला कर रहा था। जहां नाग को अकेला देखता वहीं नेवला नाग पर हावी हो जाता, लेकिन नागिन नाग की रक्षक बनकर डटकर नेवले का सामना करती रही। नाग को उस नेवले के चुंगल से बचा लेती।

लगातार दो दिन तक यही सिलसिला चला, लेकिन मंगलवार की शाम उस नागिन पर ऐसी घड़ी आएगी किसी ने नहीं सोचा, अपने बिल से निकली नागिन पर नेवले ने हमला बोल दिया। जिससे नागिन की मौत हो गई, जब नाग बिल से बाहर आया और ज्यों हीं नागिन को खून से लथपथ देखा। इसके बाद नाग ने अपना फन जमीन में मार मार कर खुद को लहू लुहान कर लिया। जिसने भी ये नजारा देखा वह दंग में रह गया।

https://twitter.com/Arjunpchaudhary/status/1610976772660809730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1610976772660809730%7Ctwgr%5Ee2c70328e102a847c2032801516af3324ba2bb37%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fserpents-life-was-lost-while-fighting-with-mongoose-snake-is-silently-sitting-around-the-dead-body%2F

Earthquake in Delhi : राजधानी दिल्ली और NCR में भूकंप

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

Banda News : डंपर में फंसकर घिसटती रही महिला, आग लगने से जिंदा जली

14 3
Banda News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:35 PM
bookmark

Banda News : ​दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर स्कूटी सवार युवती के साथ हुए हादसे को लोग अभी पूरी तरह से भुला भी नहीं पाए कि इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश से भी एक घटना सामने आ रही है। यूपी के बांदा जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास पर डंपर की टक्कर लगने से उसमें फंसकर स्कूटी सवार एक महिला करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती रही।

Banda News

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घर्षण के कारण डंपर और स्कूटी में आग लग गई, जिससे महिला की जलकर मौत हो गई।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) श्याम बाबू शुक्ला के मुताबिक, कृषि विश्वविद्यालय बांदा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक 35 वर्षीय पुष्पा सिंह बुधवार की शाम करीब सब्जी खरीदकर अपनी स्कूटी से जा रही थीं, तभी रास्ते में मवई बुजुर्ग गांव के बाईपास के नजदीक एक डंपर ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी।

शुक्ला के अनुसार, टक्कर से सिंह डंपर के अगले हिस्से में फंसकर स्कूटी समेत करीब तीन किलोमीटर तक घिसटती चली गईं। इससे स्कूटी और डंपर में आग लग गई और पुष्पा जिंदा जल गईं।

उन्होंने बताया कि डंपर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है, जबकि महिला के अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Noida गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।