Sunday, 19 May 2024

Noida गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

Noida News उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि जनपद में कोरोना से बचाव के लिए लगाई…

Noida गौतमबुद्धनगर में नहीं होने देंगे वैक्सीन की कमी : बृजेश पाठक

Noida News उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि जनपद में कोरोना से बचाव के लिए लगाई जाने वाली वैक्सीन की कमी नहीं होने दी जाएगी। जल्द ही जिले में वैक्सीन की कमी को दूर कर दिया जाएगा।

Noida News

उप्र के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज मेरठ मंडल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना से बचाव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक करने नोएडा आए थे। समीक्षा बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री कोविड-19 अस्पताल पहुंचे तथा कोविड को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही बेड, आक्सीजन, दवाईयों की उपलब्धता आदि के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बातचीत की।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब भी दुनिया में कोरोना फैलता है तो एनसीआर में ज्यादा दिक्कतें आती हैं। कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान उपकरण दवाईयां, आक्सीजन, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि को लेकर समीक्षा बैठक की गई। उन्होंने कहा कि उप्र के निवासियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वैक्सीन की कमी पर उन्होंने कहा कि जल्द वैक्सीन जिले में उपलब्ध करा दी जाएगी।

Bharat Jodo Yatra : भाजपा और संघ की विभाजनकारी विचारधारा से मुकाबले का जरिया है ‘भारत जोड़ो यात्रा’ : कांग्रेस

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post