17 सितंबर को मीट की दुकानें रहेंगी बंद, योगी सरकार ने लिया सख्त फैसला

17 सितंबर को मीट की दुकानें रहेंगी बंद, योगी सरकार ने लिया सख्त फैसला
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Sep 2024 05:05 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ सरकार ने आने वाली 17 तारीख को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है। योगी सरकार ने 17 सितंबर को सभी मीट की दुकानों को बंद रखने के कड़े आदेश दिए हैं। इसके अलावा योगी सरकार ने स्लॉटर हाउसों की भी पाबंदी करने के निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि योगी सरकार की ओर से ये बड़ा फैसला जैन धर्म के प्रमुख त्योहार अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के अवसर को देखते हुआ लिया गया है। ऐसे में अगर कोई 17 सितम्बर को मीट-मांस की दुकान चलाता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

योगी सरकार का अहम फैसला

योगी सरकार के इस फैसले के अनुसार, 17 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में अनंत चतुर्दशी के मौके पर सभी स्लॉटर हाउस और मीट शॉप बंद रहेंगी। बता दें जैन समाज की तरफ से प्रशासन से किए गए आग्रह के बाद यह फैसला लिया गया है। आदेश के बाद सभी संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ाई से पालन करवाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनंत चतुर्दशी की शुरूआत 08 सितम्बर 2024 को हुई थी और इसका समापन 17 सितम्बर 2024 को होगा। आपको बता दें कि यह अनंत चतुर्दशी का यह दिन जैन धर्म का एक प्रमुख धार्मिक पर्व है. जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाते हैं.

प्रदेश में ना हो किसी तरह की अशांति

बता दें कि इस त्योहार के अवसर पर जैन समुदाय की और से पशुवधशालाओं और मांस की दुकानें बंद रखने का अनुरोध किया गया था जिसके बाद जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने लिखित निर्देश जारी किए। अनंत चतुर्दशी जैन धर्म का एक प्रमुख धार्मिक त्योहार है, जिसे प्रदेश के लाखों जैन अनुयायी द्वारा श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। सभी संबंधित अधिकारियों को इस आदेश के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि राज्य में शांति और सद्भाव का माहौल बना रहे। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश के हर जिले में रहेगा मंत्री

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 29 IAS अफसरों के तबादले

Transfer express
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:53 AM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किया गया है। सरकार ने 29 आईएएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया है। इसके अलावा कई जिलो के डीएम बदले गए हैं। इनमें लखनऊ से लेकर प्रयागराज और जौनपुर- मुजफ्फरनगर जैसे जिले शामिल हैं। सरकार की ओर से तबादला लिस्ट जारी कर दी गई है।   आपको बता दें कि इससे तमाम तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। इस बारे में प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम. देवराज को भी कई बार फोन किया गया एवं व्हाट्सएप मैसेज भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया।

IAS अधिकारियों का देर रात हुआ तबादला

राज्य में हुए इस प्रशासनिक बदलाव में कई बड़े जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें उमेश मिश्रा को मुजफ्फरनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता को अमरोहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। घनश्याम मीना को हमीरपुर का डीएम बनाया गया है। डीएम दिनेश को जौनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है।रवीन्द्र सिंह को फतेहपुरा का की जिम्मेदारी सौंपी गई। आगरा में IAS भानु चन्द्र गोस्वामी को राहत आयुक्त बनाया गया है।

उपचुनाव से पहले लिया गया बड़ा फैसला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए जाने हैं। इन सीटों में करहल, कटेहरी, सीसामऊ, मिल्कीपुर, फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, मीरापुर, कुंदरकी शामिल हैं। यहां पर होने वाले चुनाव की वजह से ही प्रशासनिक तौर पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। कुछ समय पहले ही आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग में अदला-बदली की गई थी, वहीं अब आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इनमें से कुछ का प्रमोशन भी किया गया है। UP News

नोएडा में जरा सी बात को लेकर फिर विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

ताबड़तोड़ फायरिंग से कांपा गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में दिन दहाड़े गुंदागर्दी

ताबड़तोड़ फायरिंग से कांपा गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में दिन दहाड़े गुंदागर्दी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Sep 2024 11:12 PM
bookmark
UP News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का एक वीडियो वायरल (Ghazipur Viral Video) हो हुआ है जिसमें कुछ दबंग दिन दहाड़े फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहशत में आ गया है वहीं दबंगों की ये पूरी गुंदागर्दी सीसीटीवी में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गाजीपुर में गुंदागर्दी

मामला भांवरकोल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां एक टेंट व्यवसायी की दुकान पर करीब दो दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने कई राउंड गोली बरसा दी। इस कदर सरेआम गोलियां बरसाने की घटना से इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। वायरल वीडियो में बदमाशों को एक चार पहिया एसयूवी और दो पहिया वाहनों से बदमाश हथियार से लैस होकर टेंट व्यवसायी की दुकान पर जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कई लोग गोली चलाकर हथियार लहराते हुए गाली बककर मौके से फरार होते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना पर मौके से पहुंची पुलिस ने दगे कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ने किसी तरह बचाई जान

इस मामले में पीड़ित टेंट हाउस संचालक का कहना है कि, गुरुवार को जब वे दुकान में बैठे थे तो गांव का एक शख्स अपने साथियों के साथ हथियार लेकर आ धमका और गाली बकते हुए फायरिंग शुरू करके पेट्रोल बम फेंकने लगा। आरोपी के चंगुल से किसी तरह पीड़ित ने दुकान का शटर गिराकर अपनी जान तो बचा ली लेकिन जिस समय बदमाश वहां से जा रहे थे उस समय उन्होंने पीड़ित के चचेरे भाई पर हमला कर दिया। फिलहाल एसपी ग्रामीण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी के खिलाफ लगातार जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। UP News

उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, SEX बनाम रेप

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।