UP News : गन्ने से लदा ट्रक, किसी अन्य वाहन पर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत, सात घायल

Screenshot 2023 02 08 115550
UP News: One person killed, seven injured after a truck loaded with sugarcane overturned on another vehicle
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:35 AM
bookmark
UP News : सीतापुर जिले के संदना इलाके में सिधौली-मिसरिख मार्ग पर गन्ने से लदा ट्रक एक अन्य वाहन पर पलट जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह बताया कि मंगलवार शाम को जब गन्ने से लदा ट्रक सिधौली से डालमिया चीनी मिल जा रहा था तब अचानक टायर फटने के कारण उसने नियंत्रण खो दिया और वह एक ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पास से गुजर रही एक वैन पर पलट गया ।

UP News :

  उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अनिल कुमार (17) नामक एक किशोर की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

Pakistan : मोदी कश्मीर का विशेष दर्जा बहाल करें, तभी भारत के साथ संबंध आगे बढ़ सकते हैं: इमरान खान

अगली खबर पढ़ें

Om Prakash Rajbhar : राजभर ने चला बड़ा दांव , उठाई ग़ाज़ीपुर का नाम बदलने की माँग

Screenshot 2023 02 08 105443
Om Prakash Rajbhar: Rajbhar made a big bet, raised the demand to change the name of Ghazipur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:13 AM
bookmark
  Om Prakash Rajbhar : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है। बीजेपी पर पूर्व में नाम बदलने को लेकर विपक्ष ने खूब हमला बोला। लेकिन अब सुभासपा ने भी नाम बदलने की कवायद शुरू कर दी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर गाजीपुर का नाम बदलकर विश्वामित्र नगर करने की मांग की।गौरतलब है कि, गाजीपुर को लहुरी काशी भी कहा जाता है। गाजीपुर के बहुत से युवा भारतीय सेना से जुङे हुए हैं इसलिए इसे वीरो की धरती भी कहा जाता है।

Om Prakash Rajbhar :

  अरुण राजभर ने दोबारा की मांग हालांकि, पत्र के माध्यम से सुभासपा ने बीजेपी की पिछली सरकार में यह मांग की थी पत्र के माध्यम से सरकार को यह अवगत कराया था कि गाजीपुर का पौराणिक महत्व ब्रम्हाषि विश्वामित्र की अदुतीय भूमिका का उल्लेख किया था। उस दौरान ओपी राजभर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यागजन सशक्तिकरण विभाग के मंत्री थे। लेकिन बुधवार को सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने ट्विट करते हुए एक बार पुन: इसकी मांग की है।   गाज़ीपुर का इतिहास गाज़ीपुर के इतिहास की बात करें तो वो भी किसी से छिपा नहीं है। मरणोपरान्त परमवीर चक्र से सम्मानित वीर अब्दुल हमीद भी यहीं के रहने वाले थें। इसके अलावा एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर इसी जिले का हिस्सा है। महान स्वतंत्रता सेनानियों के साथ यहां की मिट्टी उपजाऊ है। सबसे पहले स्वतंत्रता आंदोलन के हीरो (जिसे लोकप्रिय रूप से सिपाही आंदोलन कहा जाता है) मंगल पांडे इस मिट्टी से ही आते हैं। प्रसिद्ध निला साहिब विद्रोह इस जगह के साथ संबद्ध है जहां किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया और उन्होंने विभिन्न इंडिगो गोदामों पर आग लगा दी। गाजीपुर नाटकों और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।

यूपी के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रेटर नोएडा में खुलेगी विदेशी यूनिवर्सिटी

अगली खबर पढ़ें

Amethi News : महिला ग्राम प्रधान तीन फरवरी से लापता, गुमशुदगी का मामला दर्ज

Screenshot 2023 02 08 102729
Amethi News: Female village head missing since February 3, missing case registered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:09 AM
bookmark
Amethi News : अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गोपालपुर लालपुर ग्राम सभा की प्रधान के तीन फरवरी से लापता होने का मामला सामने आया है और इस संबंध में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है। मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के रहने जगरूप ने मंगलवार को लिखित तहरीर दी कि उनकी बहू और गोपालपुर लालपुर की ग्राम प्रधान मीना देवी तीन फरवरी से लापता हैं।

Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में हैदराबाद का CA गिरफ्तार

Amethi News :

  सीओ ने बताया कि जगरूप की तहरीर के आधार पर जगदीशपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज पर जांच की जा रही है।महिला प्रधान के ससुर ने कहा कि मीना दो-तीन दिन में लौटने की बात कहकर तीन फरवरी को दोपहर बाद घर से निकली थी, लेकिन वह लौटी नहीं। महिला के पति पवन कुमार ने कहा कि उन्होंने मीना के मायके में भी पता किया, लेकिन वह वहां भी नहीं है।

UP Politics : भाजपा प्रदेश संगठन में होने जा रहा बड़ा बदलाव