Lock upp Finale- लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा के साथ नजर आएंगी तेजस्वी प्रकाश

Picsart 22 05 05 13 07 26 092
लॉक अप फाइनल में तेजस्वी प्रकाश आएगी नजर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 May 2022 06:45 PM
bookmark
Lock upp Finale- 10 हफ्ते के सफर को तय करने के बाद रियलिटी शो लॉकअप के पहले सीजन का फाइनल करीब आ गया है। इस वीकेंड लॉक अप का फिनाले है। खबरों के मुताबिक लॉकअप रियलिटी शो के फिनाले में शो के जेलर करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी नजर आएगी। जैसा कि आप सभी जानते हैं कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप ने पहले दिन से ही दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। अपनी लोकप्रियता के चलते यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक देखा जाने वाला शो बन चुका है। 10 हफ्ते के सफर के बाद अब इस शो का फिनाले (Lock Upp Finale) करीब आ गया है। पहले हफ्ते से ही शो का ताज जीतने की जद्दोजहद में लगे कैदियों में से किसके सर पर शो का ताज होगा ये तो देखने वाली बात होगी। फिलहाल 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ यह सफर अपने फिनाले के करीब पहुंच चुका है। इस समय बाकी प्रतिभागियों को मात देकर शो के फिनाले वीक में अपनी जगह बनाने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट में शिवम शर्मा, आजमा फल्लाह, पूनम पांडे, पायल रोहतगी, सायशा शिंदे, मुनव्वर फारुकी, अंजलि अरोड़ा और प्रिंस नरूला का नाम शामिल है।
Corona Cases in India- तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 20 हजार
अब देखने वाली बात होगी कि शो के फिनाले (Lock Upp Finale) में पहुंचे इन कैदियों में से किस कैदी के सर पर कैदी नंबर 1 का ताज सजेगा। फिलहाल खबर सामने आ रही है कि, शो के फिनाले में करण कुंद्रा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगी। आप सब तो जानते ही हैं कि करण और तेजस्वी की जोड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है। ऐसे एक साथ जब ये दोनो किसी शो का हिस्सा बनते हैं तो शो की टीआरपी का आसमान की ऊंचाइयों को छूना तय है।
अगली खबर पढ़ें

Salman-Shahnaz Eid Party: ईद पार्टी में सलमान खान से गले लगीं शहनाज गिल, वीडियो हो रहा वायरल

Pjimage 2022 05 04t064523 1651626927
Salman-Shahnaz Eid Party
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:03 AM
bookmark
Salman-Shahnaz Eid Party: ईद के मौके पर सलमान खान (Salman Khan) की बहन अर्पिता खान और उनके पति आयुष शर्मा ने खास पार्टी रखी थी। इस पार्टी में शहनाज गिल (Shahnaz Gill), दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, कंगना रनौत समेत B-Town के कई सेलेब्स पहुंचे थे। इस दौरान Big Boss 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी इस पार्टी में नजर आईं। इसके अलावा अनिल कपूर का परिवार भी इस पार्टी में पहुंचा है।  (Salman-Shahnaz Eid Party) >> यह भी पढ़े:- Ludhiana News: दोस्त को बेरहमी से मार कर शव के टुकड़ों को बोरों में भरकर फेंका, हत्या की वजह सुन्न कर देने वाली सलमान खान और शहनाज गिल (Salman Khan- Shahnaz Gill) के बीच बेहद खास बॉन्डिंग है। 'बिग बॉस' के दिनों में शहनाज की मासूमियत हमेशा सलमान को भा गई थी और जिस तरह से उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद खुद को हैंडल किया, वह वाकई सभी के दिल को छू गया था। सलमान और शहनाज जब भी मिलते हैं तो ऐसा लगता है कि दोनों एक दूसरे को हमेशा से जानते हैं। मंगलवार रात शहनाज गिल ने सलमान की बहन अर्पिता खान और आयुष शर्मा की ईद सेलिब्रेशन में धमाकेदार एंट्री की। >> यह भी पढ़े:- Vladimir Putin Cancer Surgery: युद्ध के बिच पुतिन को हुआ कैंसर, होगी सर्जरी, इस दोस्त के हातों में सौंपेंगे सत्ता [caption id="" align="aligncenter" width="640"] Image Source:- anytvnews[/caption] पंजाबी एक्ट्रेस ब्लैक इंडियन सूट में शहनाज किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। शहनाज और सलमान ने साथ में कुछ अनमोल पल शेयर किए। (Salman-Shahnaz Eid Party) शहनाज़ को 'भाईजान' को गले लगाते हुए देखा गया और जब वह उन्हें अपनी कार पर छोड़ने आए, तो उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "दोस्तों सलमान सर मुझे छोडकर आने लगे हैं।" (Salman-Shahnaz Eid Party) >> यह भी पढ़े:- Rahul Gandhi in Nepal: कौन है वो लड़की जिसकी शादी में नेपाल पहुंचे राहुल गांधी? जानिये विस्तार से...
अगली खबर पढ़ें

Panchayat Season 2- इंतजार खत्म, प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज हो रहा पंचायत का दूसरा सीजन

Picsart 22 05 02 17 30 11 562
पंचायत 2 का पोस्टर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:39 PM
bookmark
Panchayat Season 2-एक लंबे इंतजार के बाद आखिर पंचायत वेब सीरीज के दूसरे सीजन की रिलीज डेट पास आ ही गई। पहले सीजन की अपरंपार सफलता के बाद इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार दर्शकों को बहुत ही बेसब्री से था। लेकिन अब वह इंतजार खत्म हो गया है और जल्द ही पंचायत वेब सीरीज का दूसरा सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है।

इसी महीने रिलीज होगा पंचायत का दूसरा सीजन-

पंचायत के दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जानकारी के लिए आपको बता दें दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसी महीने प्राइम वीडियो पर यह सीजन रिलीज कर दिया जाएगा। सीजन 2 की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। 20 मई 2022 को पंचायत का दूसरा सीजन रिलीज (Panchayat Season 2) हो जाएगा। प्राइम वीडियो द्वारा सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसके रिलीज डेट की घोषणा की गई है।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by amazon prime video IN (@primevideoin)

जैसा कि आप सभी जानते हैं पंचायत का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार में जितेंद्र कुमार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता नजर आए थे। भारतीय ग्रामीण परिवेश पर आधारित इस वेब सीरीज ने सभी के दिल को छुआ था।
Dharmendra- अस्पताल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, दे डाली सबको ये नसीहत
पहले सीजन को देखने के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब इसका दूसरा सीजन (Panchayat Season 2) 20 मई 2022 से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रहा है।