Lock upp Finale- लॉक अप के ग्रैंड फिनाले में करण कुंद्रा के साथ नजर आएंगी तेजस्वी प्रकाश

Corona Cases in India- तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 20 हजारअब देखने वाली बात होगी कि शो के फिनाले (Lock Upp Finale) में पहुंचे इन कैदियों में से किस कैदी के सर पर कैदी नंबर 1 का ताज सजेगा। फिलहाल खबर सामने आ रही है कि, शो के फिनाले में करण कुंद्रा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगी। आप सब तो जानते ही हैं कि करण और तेजस्वी की जोड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है। ऐसे एक साथ जब ये दोनो किसी शो का हिस्सा बनते हैं तो शो की टीआरपी का आसमान की ऊंचाइयों को छूना तय है।
अगली खबर पढ़ें
Corona Cases in India- तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 20 हजारअब देखने वाली बात होगी कि शो के फिनाले (Lock Upp Finale) में पहुंचे इन कैदियों में से किस कैदी के सर पर कैदी नंबर 1 का ताज सजेगा। फिलहाल खबर सामने आ रही है कि, शो के फिनाले में करण कुंद्रा के साथ उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी शो का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगी। आप सब तो जानते ही हैं कि करण और तेजस्वी की जोड़ी की फैन फॉलोइंग बहुत लंबी है। ऐसे एक साथ जब ये दोनो किसी शो का हिस्सा बनते हैं तो शो की टीआरपी का आसमान की ऊंचाइयों को छूना तय है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








Image Source:- anytvnews[/caption]
पंजाबी एक्ट्रेस ब्लैक इंडियन सूट में शहनाज किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। शहनाज और सलमान ने साथ में कुछ अनमोल पल शेयर किए। (Salman-Shahnaz Eid Party)
शहनाज़ को 'भाईजान' को गले लगाते हुए देखा गया और जब वह उन्हें अपनी कार पर छोड़ने आए, तो उन्हें यह कहते हुए सुना गया, "दोस्तों सलमान सर मुझे छोडकर आने लगे हैं।" (Salman-Shahnaz Eid Party)
>> यह भी पढ़े:-