दूसरी शादी के बाद आशीष विद्यार्थी ने दिया ट्रॉलर्स को जवाब, वीडियो में बताई पहली पत्नी से तलाक की वजह

Picsart 23 05 26 17 20 36 137
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 07:36 PM
bookmark
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi Marriage) ने 25 मई को रूपाली बरुआ के साथ दूसरी शादी रचाई। कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने कोलकाता में कोर्ट मैरिज की। जब से अभिनेता की 60 साल के उम्र में दूसरी शादी की खबर सामने आई है, तब से ये सुर्खियों में छाए हुए हैं। अभिनेता आशीष विद्यार्थी के साथ इनकी पहली पत्नी राजोशी विद्यार्थी (Rajoshi Vidyarthi) और इनके बेटे अर्थ विद्यार्थी (Arth Vidyarthi) को भी इनके फैंस अधिक से अधिक जानने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही इस उम्र में दूसरी शादी को लेकर इनसे काफी सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने बताई पहली पत्नी से तलाक की वजह -

अभिनेता आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी दूसरी शादी और तलाक को लेकर उठ रहे सभी सवालों का जवाब देते हुए ट्रोलर्स का मुंह बंद किया है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता ने अपनी पहली पत्नी संग हुए तलाक की वजह को बताते हुए अपनी दूसरी शादी की भी वजह बताई है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेता ने कहा कि -"नमस्कार, हम सबकी अलग-अलग जिंदगी है, और अलग-अलग जरूरतें हैं। हम सब के पास अलग-अलग अवसर है, और अलग-अलग बैकग्राउंड है। जिसे हम अपने हिसाब से निभाते हैं। लेकिन एक चीज कॉमन है। हम सब खुशी से जीना चाहते हैं। मेरी जिंदगी में भी तकरीबन 22 साल पहले पीलू आई (Rajoshi)। हम लोगों ने बहुत अच्छी दोस्ती बनाई, और एक पति पत्नी के रूप में साथ चलें। इस दौरान प्यारा अर्थ हुआ। वह बड़ा हुआ कॉलेज गया और अब नौकरी कर रहा है।" आगे अभिनेता ने कहा कि -"लेकिन इस 22 साल की खूबसूरत जर्नी में पिछले 2-3 सालों से हमने अपने इस रिश्ते के भविष्य में फर्क पाया है। जैसा हम जीना चाहते हैं, उसमें डिफरेंसेज हैं। हमने इस दौरान कोशिश की कि क्या हम इस डिफरेंस को दूर कर सकते हैं। लेकिन अगर ऐसा कर भी लेते हैं, तो कोई एक, किसी दूसरे पर हावी होगा। अंत में हमने पाया कि जिस तरह से 22 साल हमने खूबसूरती से बिताए हैं, आगे आने वाली जिंदगी में शायद वो खूबसूरती ना रहे। शायद खुद को दिखाने के लिए या दूसरों को दिखाने के लिए हम साथ में तो रह लेंगे, लेकिन दुखी रहेंगे। ये हम दोनों नहीं चाहते थे। हमारे पास कई सारे ऐसे उदाहरण हैं जहां लोग एक साथ रहते हैं और रिश्ते को निभाते हैं। लेकिन हम दोनों ने सोचा कि हम ऐसे जिंदगी नहीं बिताना चाहते ।इसलिए भविष्य की खुशी को देखते हुए हमने तय किया कि अब हम साथ नहीं रहेंगे। हम दोनों ने एक अच्छे इंसान की तरह आपसी रजामंदी से अपने रास्ते को अलग कर लिया।" आगे अभिनेता ने अपनी दूसरी शादी की वजह बताते हुए कहा कि -"जब हम (यानी अभिनेता और उनकी पहली पत्नी राजोशी) अलग हुए, तब मैं जितना खुद को जानता हूं मैं एक ऐसा इंसान हूं जो अकेला नहीं चलना चाहता। मुझे साथी बहुत अच्छा लगता है। उस समय मेरी उम्र 55 या 56 की थी। मैंने अपने दिल से कहा मैं उम्मीद नहीं छोडूंगा, मैं ढुढूंगा, मुझे कोई ना कोई मिलेगा जिसे मैं अपना राहगुजर बना पाऊं, अपना पार्टनर बना पाऊं। मैंने यूनिवर्स से कहा मैं एक साथी चाहता हूं। पिछले साल मैं किसी से मिला और मैंने जब उनसे बातचीत शुरू की तो मुझे वह ऐसी लगी कि मुझे लगा इनके साथ मैं रहना चाहूंगा। उनका नाम है रूपाली बरुआ। रुपाली से मैं मिला और 1 साल चाहे हम दूर रहे या पास हमारी बातचीत होती रही। बीच-बीच में मुलाकात भी होती रही। इस बीच मुझे लगा कि मैं इनके साथ जिंदगी बिताना चाहता हूं। मैं क्लियर था कि मुझे किसी से रिलेशनशिप में नहीं रहना है, मैं शादी करना चाहता हूं। मैंने रूपाली से इसके बारे में पूछा। उन्होंने हां कहा, और हमने तय किया कि हम शादी करेंगे। वो 50 वर्ष की है और मैं 57 का 60 का नहीं। पर बात उम्र की है ही क्यों, हम किसी भी उम्र में खुश रहने का सपना देख सकते हैं, और कदम उठा सकते हैं।"

खूब ट्रोल हो रहे हैं बुढ़ापे में शादी करने वाले एक्टर आशीष विद्यार्थी Ashish Vidyarthi Marriage

अगली खबर पढ़ें

खूब ट्रोल हो रहे हैं बुढ़ापे में शादी करने वाले एक्टर आशीष विद्यार्थी Ashish Vidyarthi Marriage

20 29
Ashish Vidyarthi Marriage
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2023 09:24 PM
bookmark

Ashish Vidyarthi Marriage''बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम'' यह प्रसिद्ध कहावत बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी पर पूरी तरह से लागू हो रही है। आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में अपने से 15 साल छोटी रूपाली बरूआ से शादी कर ली है, रूपाली 45 वर्ष की हैं। रूपाली बरूआ एक बड़ी उद्योगपति हैं। साथ ही रूपाली गजब सुंदरता की धनी हैं। उनकी सुन्दरता के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं।

Ashish Vidyarthi Marriage

ट्रोल हो रही है शादी

आशीष विद्यार्थी की शादी सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रही है। बड़ी संख्या में यूजर्स ''बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम'' लिखकर आशीष विद्यार्थी को ट्रोल कर रहे हैं।

क्या है पूरा मामला ?

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को असम की रहने वाली रूपाली बरुआ के साथ कोर्ट मैरिज की है। हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में यह दूसरी शादी की है। इस खबर को लेकर वह इस वक्त काफी चर्चा में हैं। यह एक्टर की दूसरी शादी है। उनकी पहली पत्नी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी हैं और उनकी दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले आशीष ने इस शादी से जुड़ी कोई जानकारी अब तक शेयर नहीं की है, लेकिन उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। तमाम लोगों ने उन्हें शादी की बधाई दी है तो बड़ी संख्या में लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

ब्लॉग पर भी हुए ट्रोल

जहां एक तरफ इंटरनेट पर आशीष और रूपाली की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वहीं एक्टर आशीष विद्यार्थी ने अभी तक अपने सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में आशीष के रोज के ब्लॉग पर ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

300 से अधिक फिल्मों में निभाया किरदार

सब जानते हैं कि आशीष ने अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से अधिक फिल्में की हैं, जिनमें से ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया है। अब उनकी दूसरी शादी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें रियल लाइफ विलेन बुला रहे हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने यूट्यूब चैनल के एक ब्लॉग की कुछ झलक शेयर की। जिसपर यूजर्स के ताबड़तोड़ कमेंट्स आने लगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स' के कार्यक्रम में भड़के कैलाश खेर, बोले- तमीज सीखो, एक घंटा हमको इंतजार कराया।

चिनमय प्रधान नाम के यूजर ने लिखा रियल लाइफ में भी विलेन बन गए आप, वैसे बधाई हो। क्योंकि एक्टर आशीष विद्यार्थी फूड व्लॉगिंग करते हैं और जगह-जगह घूम नये व्यंजन ट्राई करते हैं, इसके लिए एक यूजर ने लिखा अब इन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर पर ही अच्छा खाना मिल जाएगा।

25 मई को रुपाली से की कोर्ट मैरिज

आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी ने 25 मई को रूपाली के साथ कोर्ट मैरिज की है। ये शादी कुछ खास दोस्त और परिवार के लोगों के बीच हुई। उनकी दूसरी पत्नी रुपाली असमकी रहने वाली हैं और पेशे से फैशन और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। वह अपना फैशन स्टोर चलाती हैं। आपको बता दें कि आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी का नाम राजोशी विद्यार्थी है और दूसरी पत्नी का नाम रूपाली बरुआ है। आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी से उनका एक बेटा है, जो अमेरिका में पढ़ाई कर रहा है। पहली पत्नी राजोशी से वह अलग हो चुके हैं और अब दूसरी शादी कर चुके हैं। Ashish Vidyarthi Marriage

Noida News : प्राधिकरण अफसरों से की मोबाइल टॉवर हटाने की मांग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bollywood News : ‘टाइगर 3’ की शूटिंग व्यस्तता भरी, लेकिन मजेदार : सलमान खान

11 27
Shooting for 'Tiger 3' was hectic, but fun: Salman Khan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:13 PM
bookmark
अबू धाबी। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि उनकी हिट फिल्म ‘टाइगर’ के तीसरे संस्करण पर काम करना व्यस्त होने के साथ काफी मजेदार रहा। ‘टाइगर 3’ में एक बार फिर खान और कैटरीना कैफ जासूसी एजेंट टाइगर और जोया के रूप में दिखेंगे।

Bollywood News

Top News : बीमार हुए तो SC ने जेल में बंद आप नेता सतेंद्र जैन को दी जमानत

दीवाली के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म खान (57) ने कहा कि उन्होंने हाल में एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग खत्म की है, जो दिवाली के आसपास सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने किया है। अभिनेता ने आईफा के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं कई बार अबू धाबी आया हूं। मैंने ‘रेस 3’, ‘पार्टनर’, ‘टाइगर’ के लिए शूटिंग की थी। मैंने अब ‘टाइगर 3’ के लिए शूटिंग पूरी की है। आप इसे दिवाली पर देखेंगे। इसकी शूटिंग बेहद व्यस्तता भरी रही, लेकिन अच्छी रही।

Bollywood News

अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की दस्तक, 117 सूअरों की मौत African Swine Flu

मनीष शर्मा हैं तीसरे सीक्वल के निर्देशक कबीर खान के निर्देशन वाली ‘एक था टाइगर’ (2012) भारतीय जासूस टाइगर (खान) की कहानी थी, जो एक अभियान के दौरान पाकिस्तानी जासूस (कैफ) से प्यार करने लगता है। इस फिल्म के तीसरे सीक्वल का निर्देशन ‘फन’ और ‘बैंड बाजा बारात’ से मशहूर हुए मनीष शर्मा ने किया है। इसमें इमरान हाशमी भी हैं। तीन दशक से अधिक समय से फिल्म उद्योग में काम कर रहे सलमान खान ने प्रशंसकों के असीम प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार भी जताया। अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) पुरस्कार समारोह शनिवार और रविवार को अबू धाबी के यास आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।