Celebrities signed Movie for free: बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर्स और एक्ट्रेसेस एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए फीस के रूप में लेते हैं। जितना बड़ा स्टार, उतनी ही तगड़ी उसकी फीस। ऐसे में अगर हम यह कहे कि कुछ ऐसी फिल्में है, जिनके लिए इन्हीं बड़े सेलिब्रिटीज ने कोई फीस नहीं ली, बल्कि सिर्फ फिल्म की कहानी देखकर उसमें काम किया, तो इस बात पर यकीन करना शायद आपके लिए मुश्किल होगा। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सच में कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनमें बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज ने फ्री में काम किया, या फिर शगुन के तौर पर किसी ने एक रुपए तो किसी ने ₹11 लिए। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और उनकी फिल्मों के बारे में –
1. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)-
इस लिस्ट में पहला नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का। अपनी एक-एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाले बिग बी को फिल्म ‘चेहरे (Chehare)’ की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इस फिल्म के लिए नाम मात्र की फीस ली थी।
2. शाहिद कपूर (Shahid Kapoor)-
लिस्ट में दूसरा नाम है इंडस्ट्री के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर का। बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘हैदर (Haider)’ के लिए एक शर्त रखी थी कि अगर फिल्म हिट हुई तो वो फीस नहीं लेंगे। बाद में फिल्म हिट हुई और अभिनेता ने अपने शर्त के मुताबिक इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली।
3. सोनम कपूर (Sonam Kapoor)-
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का नाम भी शामिल है। फरहान अख्तर की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag) में सोनम कपूर ने अभिनय किया था। लेकिन इस फिल्म के लिए सोनम कपूर ने शगुन के तौर पर मात्र ₹11 की फीस ली थी।
Celebrities signed Movie for free:
4. रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee)-
फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) में रानी मुखर्जी ने छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण कैमियो किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी ने कोई फीस नहीं ली थी।
5. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)-
लिस्ट में अगला नाम शामिल है अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बहुत स्ट्रगल के बाद इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाले अभिनेता ने फिल्म ‘मंटो (Manto)’ के लिए शगुन के तौर पर मात्र ₹1 फीस ली थी।
6. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)-
बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। आज अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों रुपए चार्ज करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘ओम शांति ओम (Om Shanti Om) के लिए कोई फीस नहीं ली थी।
7. शाहरूख खान (Shahrukh Khan)-
इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड के बादशाह किंग खान का। पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री पर राज करने वाले अभिनेता शाहरुख खान ने फिल्म ‘भूतनाथ (Bhootnath)’ में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए इन्होंने कोई फीस नहीं ली थी।