सनी देओल बर्थडे: अभिनेता के जन्मदिन पर छोटे बेटे ने लुटाया खूब प्यार, प्यारी सी तस्वीर के साथ लिखा प्यारा संदेश

Picsart 23 10 19 08 24 59 493
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2023 01:58 PM
bookmark
Sunny Deol Birthday Special- बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सनी देओल का आज जन्मदिन है। आज इस खास मौके पर प्यारी सी पोस्ट के साथ बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol on Sunny Deol Birthday) ने इन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- "हैप्पी बर्थडे डैड. आपका बर्थडे आप ही की तरह अमेजिंग और इनक्रेडिबल हो।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Rajveer Deol (@the_rajveer_deol)

आइए आज इनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं इनकी प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें - सनी देओल (Sunny Deol) का जन्म 19 अक्टूबर 1956 को पंजाब में हुआ था यह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के पुत्र हैं इनकी माता का नाम है प्रकाश कौर। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। बॉलीवुड में इन्होंने सनी देओल के नाम से काम करना शुरू किया और आज यह सनी देओल के नाम से ही मशहूर है।

सनी देओल का फिल्मी सफर-

इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में बॉलीवुड फिल्म बेताब (Betab) से की। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमृता सिंह (Amrita Singh) नजर आई थी। इनकी पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही और इसके बाद से उन्होंने कई हिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए। इंडस्ट्री में इन्हें इनकी धाकड़ आवाज के लिए जाना जाता है। इन्होंने ज्यादातर एक्शन फिल्में की हैं। सनी देओल की आवाज और पर्सनालिटी जिस तरह से है, इसे देखकर यही लगता है कि यह एक्शन फिल्मों के लिए ही बने हैं। सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनके एक एक डायलॉग लोगों की जुबान पर बसे हुए हैं। इनके धाकड़ अंदाज की वजह से इन्हें इंडस्ट्री में यंग एंग्री मैन के रूप में जाना जाता है। सनी देओल (Sunny Deol) द्वारा अभिनीत प्रमुख फिल्में हैं – बेताब (1983), सोनी महिवाल (1984), त्रिदेव (1989), चालबाज (1989), वर्दी (1990), क्रोध (1990), घायल (1990), दामिनी (1993), जीत (1996), बॉर्डर (1997), जिद्दी(1997), सलाखें (1998), अर्जुन पंडित (1999), दिल्लगी (1999), प्यार कोई खेल नहीं (1999), इंडियन (2001), गदर (2001), फर्ज (2001), द हीरो (2003)इत्यादि। इन सबके अलावा पी सनी देओल ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। अभी हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने सिनेमा हाल में खूब गदर मचाया। फिल्म सुपर डुपर हिट हुई । अपने कैरियर के साथ अभिनेता इन दिनों अपने बेटो के करियर को भी सुधारने में लगे हुए हैं। इनके बड़े बेटे करण ने 2 साल पहले ही बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था। इस साल इनके छोटे बेटे राजवीर ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया है।

सनी देओल की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें –

सनी देओल (Sunny Deol) की पत्नी का नाम है पूजा देओल। इनके दो बच्चे हैं करण देओल व राजवीर देओल। सनी देओल की पत्नी को बॉलीवुड की चकाचौंध पसंद नहीं है इसलिए वह लाइन टाइम से दूर रहना ही पसंद करती हैं। जिस तरह से सनी देओल का फिल्मी कैरियर बेमिसाल रहा इनकी निजी जिंदगी में भी काफी तड़के लगे। फिल्मों में धाकड़ अंदाज में नजर आने वाले सुनील देओल असल जिंदगी में भी कुछ ऐसे ही हैं। लेकिन असल जिंदगी में इनका एक और पहलू भी देखने को मिलता है और वह है इनका रोमांटिक पहलू। शादीशुदा होने के बावजूद इनका बॉलीवुड के दो अभिनेत्रियों के साथ नाम जुड़ चुका है। पहली बार इनका नाम जुड़ा था इनकी पहली फिल्म की हीरोइन अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ। सनी और अमृता के अफेयर की खबरों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी। उस समय अमृता को नहीं पता था कि सनी शादीशुदा है। लेकिन जैसे ही अमृता सिंह को सनी देओल की शादीशुदा जिंदगी के बारे में पता चला तो उन्होंने इनसे अपना दामन छुड़ा लिया। इसके बाद इनका नाम बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) के साथ भी जुड़ा था हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया। फिलहाल अभी इनकी निजी जिंदगी काफी खुशहाल चल रही है। आज अभिनेता के जन्मदिन पर हम इनकी लंबी आयु स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। Gulshan Grover Birthday Special- गुलशन ग्रोवर को इस वजह से बच्चों के साथ रोल निभाना नहीं है पसंद !

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऋतिक रोशन की फिल्म 'वार 2' की शूटिंग शुरू, स्पेन से लीक हुई तस्वीरें और वीडियो !

WhatsApp Image 2023 10 18 at 3.06.04 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2023 09:17 PM
bookmark
वार 2 शूटिंग : रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ' वार (War) के सीक्वल की तैयारी शुरू हो गई। फिल्म को लेकर जो ताजा अपडेट सामने आई है उसके मुताबिक स्पेन में 'वार 2' की शूटिंग (War 2 Shooting) शुरू हो गई है। ऑनलाइन लीक हुए तस्वीरें और वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा कि ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी 'वार 2' का निर्देशन करेंगे। जैसा कि आप सभी ने देखा था साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म वार में रितिक रोशन ने कबीर का किरदार निभाया था, अब इसके सीक्वल में भी ऋतिक, कबीर के रूप में वापस आएंगे। वही साउथ इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर अवार्ड विनिंग फिल्म आरआरआर (RRR) में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

ऑनलाइन लीक हुई वार 2 से जुड़ी तस्वीरें :

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स (X)' पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लेकर ये दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें स्पेन में हो रही 'वार 2' की शूटिंग से जुड़ी हुई है। और निर्देशक अयान मुखर्जी फिल्म का निर्देशन करने में व्यस्त है। हालांकि यशराज फिल्म्स की तरफ से अभी फिल्म 'वार 2' को लेकर किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हम इस पोस्ट के जरिए 'X 'प्लेटफार्म पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो को ज्यों का त्यों आपके सामने रख रहे हैं। देखें तस्वीरें और वीडियो : एक यूजर ने ' एक्स ' प्लेटफार्म पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि -" इंतजार खत्म हुआ। युद्ध भूमि के लिए तैयार हो जाइए। वार 2 शूटिंग स्टार्ट।" वही एक दूसरे यूजर ने कुछ और तस्वीरें और साथ में एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है कि -"वार 2 के सेट से कुछ और तस्वीरें" एक अन्य यूज़र ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि -"वार 2 की शूटिंग सालामांका, स्पेन में शुरू "

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रदान किए, अल्लू अर्जुन, कृति और आलिया को मिला सम्मान

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रदान किए, अल्लू अर्जुन, कृति और आलिया को मिला सम्मान

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Oct 2023 02:06 AM
bookmark
69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आज देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने प्रदान किए। ये अवार्ड विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए गए। इस अवसर पर केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इस बार अल्लू अर्जुन, कृति सेनन, आलिया भट्ट, पंकज त्रिपाठी और पल्लवी जोशी सहित कई कलाकारों को प्रदान किए गए। इसके अलावा अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस बार फिल्मी दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

ये कलाकार हुए इस बार सम्मानित

[caption id="attachment_120279" align="aligncenter" width="300"]69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार[/caption] इस बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अल्लू अर्जुन को मिला है। वो बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले पहले तेलुगू ऐक्टर बन गए हैं। सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार बॉलीवुड की दो एक्ट्रेस कृति सेनन और आलिया भट्ट को प्राप्त हुआ है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड पल्लवी जोशी को और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड पंकज त्रिपाठी को मिलेगा। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान  को इस बार फिल्मी दुनिया के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री वहीदा रहमान ये अवॉर्ड अर्जित करने वाली मात्र 8वीं महिला हैं।

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की लिस्ट

बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा द राइज) बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी), कृति सेनन (मिमी) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स) बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी) बेस्ट चाइल्स आर्टिस्ट- भाविन रबारी बेस्ट डायरेक्टर – निखिल महाजन (गोदावरी-द होली वाटर) बेस्ट नरगिस दत्त अवार्ड फॉर बेस्ट फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- द कश्मीर फाइल्स

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

बेस्ट पॉपुलर फिल्म- RRR बेस्ट फीचर फिल्म- रॉक्ट्रेरी: द नंबी इफेक्ट स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्पा)/ एमएम किरवाणी (RRR) बेस्ट लिरिसिस्ट- चंद्र बोस – कोंडा पोलम बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगूबाई काठियावाड़ी बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर- सरदार उधम सिंह बेस्ट प्रोडेक्शन डिजाइनर- सरदार उधम सिंह बेस्ट एडिटिंग- गंगूबाई काठियावाड़ी बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- सरदार उधम सिंह बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड- RRR (स्टंट कोरियोग्राफर- किंग सोलोमन) बेस्ट कोरियोग्राफी- RRR (कोरियोग्राफर- प्रेम रक्षित) बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- RRR (स्पेशल इफेक्ट क्रिएटर- वी श्रीनिवास मोहन)

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

69 National Film Awards: बेस्ट फीचर फिल्म

बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम सिंह बेस्ट गुजराती फिल्म- छेल्लो शो बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली बेस्ट मैथिली फिल्म- समांतर बेस्ट मराठी फिल्म- एकदा काय जाला बेस्ट मलयालम फिल्म- होम बेस्ट तमिल फिल्म- कदैसी विवासयि बेस्ट तेलुगू फिल्म- उप्पेना

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: नॉन फीचर स्पेशल मेंशन

बाले बंगारा-अनिरुद्ध जाटेकर करुवराई- श्रीकांत देवा द हीलिंग टच-श्वेता कुमार दास एक दुआ- राम कमल मुखर्जी

अगली खबर

स्मिता पाटिल सिर्फ एक दशक के करियर में दिलों में ऐसी बसीं, आज भी है जादू कायम

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें