Realme Narzo 50: Realme का शानदार Narzo 50 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Images 32
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 May 2022 09:54 PM
bookmark
नई दिल्ली: रियलमी (Realme Narzo 50) कुछ ही दिनों में नार्जों 50 सीरीज में नए स्मार्टफोन पेश करने वाला है। Realme Narzo 50 सीरीज का लॉन्च भारत में जल्द ही होने जा रहा है। हालांकि, लाइनअप के जारी होने के पहले देखा जाए तो, बेस Narzo 50 5G को इसके मॉडल नंबर का खुलासा करते के दौरान सर्टिफाइड वेबसाइट पर देखा जा चुका है। जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन निर्माता का Narzo 50 5G हाल ही में प्रमुख सर्टिफाइड डेटाबेस पर सामने आ चुका है, जिसमें NBTC, EEC और ब्लूटूथ SIG भी शामिल किया गया था। ब्लूटूथ (Realme Narzo 50) और ईईसी लिस्टिंग से जानकारी मिल जाती है कि सीरीज के बेस वेरिएंट का मॉडल नंबर RMX3572 दिया गया था। Realme की Narzo 50 सीरीज में देखा जाए तो चार स्मार्टफोन शामिल किया गया है जिसमें– Narzo 50i, Narzo 50A, Narzo 50 (4G), और Narzo 50A Prime शामिल है। रियलमी ने ऐलान कर दिया है कि वह 18 मई को Narzo 50 लाइनअप में दो नए फोन पेश करने जा रही है जिसमें Narzo 50 5G और Narzo 50 Pro 5G शामिल होने वाला है।

Realme Narzo 50 सीरीज का स्पेसिफिकेशंस

हालांकि, हमारे पास इसके कथित स्पेसिफिकेशंस को लेकर थोड़ी जानकारी है। Realme Narzo 50 5G 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करने वाला फोन है जिसमें फुल एचडी + रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। हुड के तहत, हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 810 SoC से लैस होने जा रहा है जिसे माली G57 GPU के साथ जोड़ा जा चुका है। लेकिन फोटोग्राफी को लेकर बात करे तो, स्मार्टफोन में पीछे की तरफ देखा जाए तो एक डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद लगाई जा रही है। जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल किया गया है। दूसरी ओर, डिवाइस में सामने की तरफ 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी शूटर होने की संभावना मिलने जा रही है। डिवाइस को पावर देने को लेकर 5,000mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलने जा रहा है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को भी सपोर्ट करेगा। डिवाइस 18 मई 2022 को लॉन्च होने के लिए तैयार किया गया है।  
अगली खबर पढ़ें

LIC IPO: लिस्टिंग के पहले ही जीएमपी हुआ धड़ाम, निवेशकों को झेलना पड़ सकता है नुकसान

LIC IPO 1
(LIC IPO) Source: MoneyControl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 May 2022 06:05 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े आईपीओ (LIC IPO) जारी होने के बाद बात करें तो सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के शेयर (LIC Share Listing) कल मंगलवार को बाजार में लिस्ट होने जा रहा है। रिकॉर्ड 6 दिनों तक खुलने वाले एलआईसी के आईपीओ को लगभग हर कैटेगरी में बढ़िया रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। बीते सप्ताह देखा जाए तो एलआईसी के शेयर भी अलॉट (LIC IPO Share Allotment) कर दिया गया है। जिन्हें शेयर मिलना शुरू हो गए हैं, उनके डीमैट अकाउंट (Demat Account) में आज यानी सोमवार को क्रेडिट होने के लिए तैयार हो गया है। वहीं आईपीओ में सफल हुए इन्वेस्टर्स के लिए लिस्टिंग से पहले तगड़ा झटका लग गया गया है। ग्रे मार्केट में एलआईसी आईपीओ का प्रीमियम (LIC IPO) लिस्टिंग से पहले और गिरना शुरू हो गया है। जिससे डिस्काउंट पर लिस्टिंग के संकेत मिल रहा है।

लिस्टिंग से पहले कम हो गया जीएमपी

लिस्टिंग के एक दिन पूर्व सोमवार को एलआईसी आईपीओ में जीएमपी शून्य से 25 रुपये तक गिरावट हो चुकी है। एक समय यह ग्रे मार्केट में 92 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड होना शुरू हो गया था। टॉप शेयर ब्रोकर (Top Share Broker) के आंकड़ों के मुताबिक, अभी एलआईसी आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (LIC Grey Market Premium) शून्य से 15 रुपये नीचे पहुंच चुका है। वहीं आईपीओ वॉच (IPO Watch) पर एलआईसी आईपीओ का जीएमपी निगेटिव में 25 रुपये तक हो चुका है। जानकारी के मुताबिक देश के सबसे बड़े आईपीओ में 16,20,78,067 शेयर ऑफर करने का कार्य हुआ है और इनके लिए 47,83,25,760 बोलियां प्राप्त कर दी गई है। पॉलिसी होल्डर्स की कैटेगरी में आईपीओ को 6.12 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इसी तरह एलआईसी के कर्मचारियों (LIC Employees) के लिए रिजर्व रखे गए हिस्से को 4.4 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) का हिस्सा भी 1.99 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है। इनके अलावा QIB के लिए रखे गए हिस्से को 2.83 गुना और NII के हिस्से को 2.91 गुना सब्सक्राइब करने की पहल हो चुकी है। कुल मिलाकर एलआईसी आईपीओ को 2.95 गुना सब्सक्रिप्शन मिलना शुरू हो गया है।

LIC बन जाएगी पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर डिस्काउंट लिस्टिंग होने के बावजूद एलआईसी का मार्केट कैप (LIC MCap) 6 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने का संकेत मिल चुका है। अगर ऐसा हो जाता है तो एलआईसी बाजार में लिस्ट होने के साथ भारत की पांचवीं सबसे बड़ी पब्लिक कंपनी बनने जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

SBI Loan: एसबीआई मे लोन के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, एमसीएलआर में की गई बढ़ोतरी

2021 05 21T082307Z 1 LYNXNPEH4K0
Picture Source: Mint
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:01 PM
bookmark
नई दिल्ली: भारत के मशबूर बैंक एसबीआई (SBI Loan) की बात करें तो एमसीएलआर (मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लैंडिग रेट) में बढ़ोतरी करने के बाद ग्राहकों को झटका दिया है। नई दरें 15 मई यानी रविवार लागू कर दी गई है। यह बैंक की मदद से एमसीएलआर में दोबारा बढ़ोतरी की गई है जिसका काफी प्रभाव पड़ने जा रहा है। बैंक ने 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की उछाल समयावधि (टेन्योर) को ध्यान में रखकर की गई है। एसबीआई (SBI Loan) का ओवरनाइट, एक माह और तीन माह का एमसीएलआर अब 6.75 फीसदी उछाल करने के बाद 6.85 फीसदी पर पहुंच गया है। 6 माह का एमसीएलआर 7.15 फीसदी, एक साल को लकेर 7.20 फीसदी, 2 साल का 7.40 फीसदी और तीन साल के लिए यह बढ़ने के बाद 7.50 फीसदी पर पहुंच चुका है।

क्या पड़ने जा रहा है प्रभाव

एमसीएलआर में बढ़ोतरी होने के साथ ग्राहकों द्वारा लिए गए लोन की मासिक ईएमआई में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही नए ग्राहकों के लिए भी लोन महंगा होने जा रहा है। बैंक ने यह महत्वूपूर्ण फैसला आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़त के बाद लिया है। आरबीआई ने 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी कर दिया था। जानकारी के मुताबिक आरबीआई आगे भी ब्याज दरों में बढ़त करने को लेकर ध्यान दे सकता है। जिससे बैंकों से लोन लेना और महंगा होने जा रहा है। जानकारी के मुताबिक एसबीआई द्वारा बांटे गए लोन्स में सबसे ज्यादा हिस्सा (53.1 फीसदी) एमसीएलआर संबंधी लोन का समझा जा रहा है। हाल ही में बैंक ने 2 करोड़ रुपये की एफडी पर ब्याज दर में 40-90 बेसिस पॉइंट की बढ़त कर दिया था।

क्या होता है एमसीएलआर

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिग रेट की बात करें तो वित्तीय संस्थान का अंदरुनी बेंचमार्क या रेफरेंस रेट माना जाता है। यह किसी भी लोन की न्यूनतम ब्याज दर तय करने को समझने की भूमिका निभाता है। एमसीएलआर को आरबीआई ने भारतीय वित्तीय प्रणाली में 2016 में शामिल कर लिया था। इसकी मदद से पहले 2010 में लागू हो गया था बेस रेट सिस्टम के तहत ब्याज तय किया जा रहा था।