<span style="color: #4c83f5">Stock Market: </span> रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंचा शेयर बाजार, सेंसेक्स 177 अंक की बढ़त बनाकर हुआ बन्द

Share market 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2022 10:50 PM
bookmark
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की बात करें तो प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) मंगलवार को रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचकर बन्द हो गया था। BSE Sensex 177.04 अंक यानी 0.28 फीसदी चढ़ने के बाद 62,681.84 अंक के स्तर पर बन्द हुआ है। इसी तरह NSE Nifty 55.30 अंक यानी 0.30 फीसदी चढ़ने के बाद 18,618.05 अंक के स्तर पर क्लोज हो गया था। एफएमसीजी, फार्मा, मेटल इंडिसेज 0.5-1 फीसदी तक चढ़कर क्लोज हुए. वहीं, ऑटो, रियल एस्टेट और कैपिटल गुड्स स्टॉक्स में बिकवाली देखी गई है।

निफ्टी पर इन शेयरों में हुई अधिक उछाल

एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर सबसे ज्यादा 4.39 फीसदी के उछाल के साथ क्लोज हुए. इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), सिप्ला (Cipla), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और सन फार्मा के शेयर बढ़त पर पहुंचकर बन्द हो गया था।

इन शेयरों में हुई गिरावट

NSE Nifty पर IndusInd Bank के शेयर सबसे ज्यादा 1.49 फीसदी लुढ़ककर बंद हुए. इसके अलावा कोल इंडिया (Coal India), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), आयशर मोटर्स (Eicher Motors) और पावरग्रिड (Powergrid) के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखी गई है।

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ रुपया

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा रुपया मंगलवार को मामूली गिरावट करने के बाद 81.72 के स्तर पर क्लोज हो गया है। इससे पिछले सत्र में यह 81.66 के स्तर पर क्लोज हो गया था। स्टॉक मार्केट में मंगलवार को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी के शेयरों में 13 फीसदी का उछाल देखी गई है। दूसरी ओर, Laurus Labs के शेयर 9 फीसदी तक लुढ़क चुका है।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में दिखा उछाल

BSE Sensex पर मंगलवार को HUL के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.27 फीसदी का उछाल हुई है। इसके अलावा सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, डॉक्टर रेड्डीज, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एचसीएल टेक, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, इन्फोसिस, रिलायंस और एक्सिस बैंक के शेयर हरे निशान पर पहुंचकर बन्द हो गया है।
अगली खबर पढ़ें

coal auction: कोयले की नीलामी सफल बनाने को होगा निवेशक सम्मेलन

Coal sixteen nine
coal auction
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:55 AM
bookmark
coal auction नयी दिल्ली। कोयले की वाणिज्यि​क नीलामी में भागीदारी करने वालों को बढ़ावा देने के लिए इसी सप्ताह मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि कोयला ब्लॉक की वाणिज्यिक नीलामी में बोलीदाताओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए इस सप्ताह मुंबई में एक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी एक दिसंबर को होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि होंगे।

coal auction

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी महीने कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक खदानों की नीलामी के छठे दौर के तहत 133 कोयला खदानों की बिक्री की प्रक्रिया शुरू की थी।
अगली खबर पढ़ें

GO FIRST: संकट से उबरने को गो फर्स्ट को मिला 400 करोड़

Go first airline
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2022 08:06 PM
bookmark
GO FIRST नयी दिल्ली/मुंबई आर्थिक संकटों का सामना कर रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट को उबारने की योजना बनायी गयी है। उसको एक सरकारी योजना के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं। इतना ही नहीं, आने वाले सप्ताह में कंपनी को 16 नए पीएंडडब्ल्यू इंजन मिल जाएंगे, जिसके बाद वह अधिक विमानों का परिचालन कर सकेगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गो फर्स्ट के कम से कम 25 विमान इस समय उड़ान नहीं भर रहे हैं। ऐसा मुख्य रूप से प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की अनुपलब्धता के कारण है। ये इंजन इसके ए320 बेड़े के लिए जरूरी हैं। कई विमानों के उड़ान न भरने के साथ ही विमानन कंपनी उड़ान में देरी और प्रस्थान समय में बदलाव जैसी समस्याओं से जूझ रही है।

GO FIRST

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि एयरलाइन को इस महीने आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये मिले हैं। इस योजना के तहत गो फर्स्ट 1,500 करोड़ रुपये तक ले सकती है और वह अब तक कम से कम कुल 800 करोड़ रुपये का लाभ उठा चुकी है। गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा कि 25-26 विमान जमीन पर हैं और इस समय 32 विमान परिचालन में हैं। प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले हफ्तों में कंपनी को 16 पीएंडडब्ल्यू इंजन मिलने की उम्मीद है।