Share Market: बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 313 अंक लुढ़का

Images 65
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:32 PM
bookmark
मुंबई: घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की बात करें तो यानी शुक्रवार 16 जून को बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 313 अंकों के नुकासान के साथ 51181 के स्तर पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ हो गई थी। 9:50 बजे: शेयर बाजार (Share Market) में अब थोड़ा सुधार दिखने लगा है। सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर आ गए हैं। सेंसेक्स अभी 51560 के पार कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 17 स्टॉक लाल निशान पर पहुंच गया था। बता दें अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 2.42 फीसद टूटकर 29927 पर आ गया है। यह 52 हफ्ते के लो 29540 के करीब है। पिछले 5 सत्रों में यह करीब 2071 अंक टूटा है। 10 जून को यह 32000 के स्तर पर बना हुआ था। वहीं, नैस्डैक में 4.08 फीसद की भारी गिरावट हुई और यह 10646 पर आ गया। पिछले 5 सत्रों में यह 897 अंकों का गोता लग चुका है। यह गिरावट एसएंडपी में भी हुई थी। एसएंडपी500 गुरुवार को 3.25 फीसद टूटकर 3666 पर पहुंच गया। पिछले 5 सत्रों में यह 7.74 फीसद टूट चुका है। यह भी पिछले 52 हफ्ते के लो 3639 के बेहद करीब हो गया था।
अगली खबर पढ़ें

Fuel Price Hike: हवाई सफर की कीमत में 15 फीसदी की हो सकती है उछाल , एटीएफ के दाम में बढ़त से यात्री हुए परेशान

Images 62
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:25 AM
bookmark
नई दिल्ली: हवाई यात्रियों को जल्द ही झटका लगने वाला है। जेट फ्यूल और टरबाइन फ्यूल की कीमत (Fuel Price Hike) में दुबारा इजाफा करने जा रही है। इसकी कीमत मै 16.3 फीसदी की बढ़त होने वाली है। माना जा रहा है कि ये मार्च 2022 के बाद सबसे अधिक बढ़त होगी। इसके साथ ही जेट फ्यूल की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक पिछले 6 महीने में हवाई ईंधन वाले रेट की बात करें तो इसमें 91 फीसदी की बढ़ोतरी हुई जिसकी वजह से ग्राहकों का काफी झटका लगा है। वहीं नए बदलाव किए जाने के बाद दिल्ली में राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 1.41 लाख रुपये प्रति किलोलीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से लोगों को काफी परेशानी हुई है। इस साल में सबसे अधिक 18.3 की बढ़ोतरी हुई थी। एक अप्रैल की बात करें तो कीमत (Fuel Price Hike) में दो फीसदी की तेजी हो चुकी है। इसके अलावा देखा जाए तो 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और एक मई को 3.22 की बढ़ोतरी हो गई थी। लगातार बढ़ोतरी होने के बाद ईंधन की कीमत में 1.3 फीसदी की कटौती जिसकी वजह से लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं इसके दाम लगातार उछाल हो रही आने वाले समय में उम्मीद है कि आने वाले समय में हवाई सफर की कीमत में और अधिक उछाल हो सकती है। ये गौर करने वाली बात है कि विमान संचालन में एटीएफ पर होने वाले खर्च की बड़ी हिस्सेदारी शामिल की गई है, जो 40 फीसदी के करीब पहुंच गई है। ऐसे में इसमें इजाफे से यात्री किराए में वृद्धि की संभावना भी बढ़ना शुरू हो जाती है। एटीएफ के दाम में बेतहासा बढ़त होने कर तुरंत बाद स्पाइसजेट के सीएमडी, अजय सिंह ने जानकारी दिया है कि जेट ईंधन की कीमतों में तेज बढ़ोतरी रुपये के मूल्यह्रास ने घरेलू एयरलाइनों के पास किराये में तुरंत वृद्धि करने के अलावा कोई विकल्प नहीं माना जा रहा है और हम ये जान रहे हैं कि किराये में न्यूनतम 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी की तत्काल आवश्यकता हो चुकी है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि संचालन की लागत बेहतर बनी रहती है।    
अगली खबर पढ़ें

LPG Gas Connection: LPG Gas कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा करना होगा खर्च, रेगुलेटर के दाम में भी हुई उछाल

Images 61 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Jun 2022 04:34 PM
bookmark
नई दिल्ली: रसोई घर में उपयोग होने वाली वस्‍तुओंं की बात करें तो इसकी कीमतों (LPG Gas Connection) में पिछले कुछ दिनों में भारी इजाफा हो गया है। अब घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्‍शन लेना भी महंगा हो चुका है।पेट्रोलियम कंपनियां ने आज से ये दाम लागू कर दिया है। जानकारी के अनुसार अ, 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्‍योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा किया गया है। पांच किलोग्राम (LPG Gas Connection) वाले सिलेंडर के लिए भी अब 350 रुपये ज्‍यादा देने की जरूरत होती है। सिलेंडर के बाद दिए जा रहे गैस रेगूलेटर की कीमत भी 100 रुपये बढ़ाया जा चुका है। उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थी भी अगर दूसरा सिलेंडर लेंगे तो उन्‍हें बढ़ा हुआ पैसा देने की जरूरत होती है।

कितनी बढ़ चुकी है कीमत

अब नया रसोई कनेक्‍शन लेने है तो आपको उपभोक्‍ता को 2,200 रुपये देने की जरूरत पड़ जाएगी। पहले यह राशि 1450 रुपये हो गई थी। इस तरह अब 750 रुपये सिलेंडर की सिक्‍योरिटी के रूप में ज्‍यादा जमा कराने होते हैं।इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देना होता है। इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए उपभोक्‍ता को कुल 3,690 रुपये खर्चने करना होता है। अगर कोई दो सिलेंडर लेता है तो उसे सिक्‍योरिटी के रूप में 4400 रुपये का भुगतान करना होगा। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अनुसार पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के रूप में अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी झटका लगने जा रहा है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देने की जरूरत होती है। ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करना पड़ जाता है।

महंगाई से पहले ही त्रस्‍त हो चुकी है जनता

कोविड-19 महामारी के बाद से ही महंगाई बहुत बढ़ चुकी है। घरेलू रसाई गैस सिलेंडरों के दामों में भी भारी उछाल हुई है। इसके अलावा खाने-पीने की वस्‍तुएं और सब्जियों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी से लोगों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है।