Wednesday, 20 November 2024

LPG Gas Connection: LPG Gas कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा करना होगा खर्च, रेगुलेटर के दाम में भी हुई उछाल

नई दिल्ली: रसोई घर में उपयोग होने वाली वस्‍तुओंं की बात करें तो इसकी कीमतों (LPG Gas Connection) में पिछले…

LPG Gas Connection: LPG Gas कनेक्शन लेने के लिए ज्यादा करना होगा खर्च, रेगुलेटर के दाम में भी हुई उछाल

नई दिल्ली: रसोई घर में उपयोग होने वाली वस्‍तुओंं की बात करें तो इसकी कीमतों (LPG Gas Connection) में पिछले कुछ दिनों में भारी इजाफा हो गया है। अब घरेलू रसोई गैस का नया कनेक्‍शन लेना भी महंगा हो चुका है।पेट्रोलियम कंपनियां ने आज से ये दाम लागू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार अ, 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के सिक्‍योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा किया गया है। पांच किलोग्राम (LPG Gas Connection) वाले सिलेंडर के लिए भी अब 350 रुपये ज्‍यादा देने की जरूरत होती है। सिलेंडर के बाद दिए जा रहे गैस रेगूलेटर की कीमत भी 100 रुपये बढ़ाया जा चुका है। उज्‍ज्‍वला योजना के लाभार्थी भी अगर दूसरा सिलेंडर लेंगे तो उन्‍हें बढ़ा हुआ पैसा देने की जरूरत होती है।

कितनी बढ़ चुकी है कीमत

अब नया रसोई कनेक्‍शन लेने है तो आपको उपभोक्‍ता को 2,200 रुपये देने की जरूरत पड़ जाएगी। पहले यह राशि 1450 रुपये हो गई थी। इस तरह अब 750 रुपये सिलेंडर की सिक्‍योरिटी के रूप में ज्‍यादा जमा कराने होते हैं।इसके अलावा रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देना होता है।

इस हिसाब से पहली बार गैस सिलेंडर कनेक्शन और पहले सिलेंडर के लिए उपभोक्‍ता को कुल 3,690 रुपये खर्चने करना होता है। अगर कोई दो सिलेंडर लेता है तो उसे सिक्‍योरिटी के रूप में 4400 रुपये का भुगतान करना होगा।

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अनुसार पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी के रूप में अब 800 रुपये की जगह 1150 रुपये देने की जरूरत होती है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को भी झटका लगने जा रहा है।

यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया यानी दूसरा सिलेंडर लिया तो उन्हें बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देने की जरूरत होती है। ग्राहकों को नए कनेक्शन में लगने वाले रेगुलेटर के लिए अब 150 रुपये की जगह 250 रुपये खर्च करना पड़ जाता है।

महंगाई से पहले ही त्रस्‍त हो चुकी है जनता

कोविड-19 महामारी के बाद से ही महंगाई बहुत बढ़ चुकी है। घरेलू रसाई गैस सिलेंडरों के दामों में भी भारी उछाल हुई है। इसके अलावा खाने-पीने की वस्‍तुएं और सब्जियों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी से लोगों के लिए घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है।

Related Post