Friday, 6 December 2024

डॉक्टर-मरीज की ये बातचीत पेट में पैदा कर देगी गुदगुदी, पढ़ें मजेदार जोक्स

Joke Sapat : बड़े-बुजुर्गों को आपने अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि जीवन के हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना…

डॉक्टर-मरीज की ये बातचीत पेट में पैदा कर देगी गुदगुदी, पढ़ें मजेदार जोक्स

Joke Sapat : बड़े-बुजुर्गों को आपने अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि जीवन के हर परिस्थिति में मुस्कुराते रहना चाहिए, क्योंकि मुस्कुराहट ही एकमात्र ऐसा सहारा है जो सबकुछ ठीक कर देता है। हर परिस्थित में खुश रहने के लिए चुटकुले आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं। खुश रहने और हंसने से ना सिर्फ हम मानसिक तनाव दूर कर सकते हैं बल्कि कई बीमारियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ वायरल चुटकुले लेकर हाजिर हुए हैं। चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने को सिलसिला…

1. डॉक्टर – मरीज को 1 घंटे पहले लाते तो
हम इसे बचा लेते…
पप्पू- 10 मिनट पहले तो एक्सीडेंट हुआ,
1 घंटे पहले कैसे लाते…?

2. मरीज- डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है?
दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे। अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था।
डॉक्टर- चिन्ता मत करो हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है!

3. डॉक्टर- कहिए कैसे आना हुआ।
राजू- डॉक्टर साहब लिवर में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- शराब पीते हो?
राजू- हां- हां बिल्कुल पर छोटा पैक ही बनाना…

4. डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है, बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं।
डॉक्टर- बहुत बढ़िया…और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है!

5. डॉक्टर – क्या बात है?
पिंटू – जी, कुत्ते ने काट लिया है।
डॉक्टर – तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह
8 से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो।
पिंटू- जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था।

आज के मजेदार Jokes सुनकर हंसते-हंसते पकड़ लेंगे पेट, सबसे मजेदार है पिता-बेटे वाली

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post