शेयर बाजार की शुरुआत में हुई गिरावट, सेंसेक्स 494 अंक कम होकर 56,517 पर खुला
(Share Market News) Source: NavBharat Times
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 02:15 AM
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market Update) में हफ्ते के पहले दिन आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स (Sensex) 1189 पॉइंट्स कम होने के बाद 55,822 पर पहुंच चुका है। इस वजह से पहले ही 60 सेकेंड में मार्केट कैप (Market Cap) 5.53 लाख करोड़ रुपए घटने के बाद 253.94 लाख करोड़ पर आ चुका है। शुक्रवार को यह 259.47 लाख करोड़ रुपए हो गया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 494 पॉइंट्स टूटने के बाद 56,517 पर खुला गया था। हालांकि यह पहले ही मिनट में 56,104 का निचला स्तर भी बना हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल सनफार्मा (Sun Pharma) ही बढ़त में नजर आ रहा है। बाकी इसके 29 शेयर्स में भारी गिरावट हुई है।
टाटा स्टील और SBI 4-4% से ज्यादा गिर। चुका है जबकि HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3% से ज्यादा कम हो चुके हैं।
इसी तरह मारुति, NTPC, कोटक बैंक, रिलायंस, ITC, टाइटन के शेयर भी 2-2% से ज्यादा टूटकर कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स के करीबन सभी इंडेक्स गिरावट में पहुंच गए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 385 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,600 पर आ गया है।
निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स (Shares market value reduce) गिरावट में पहुंच गए हैं और केवल 2 बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसका मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स काफी ज्यादा टूटकर कारोबार जारी है। निफ्टी बैंक 3%, मिडकैप इंडेक्स 3%, नेक्स्ट 50 2.59 और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.50% टूट कर कम हो गया है।
इसके प्रमुख गिरावट में टाटा मोटर्स का शेयर 4, JSW 4, टाटा स्टील 3.50, SBI 3.32 और इंडसइंड बैंक 3% टूट कर कम हुआ है। सिप्ला और विप्रो बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में भारी गिरावट हो रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुक्रवार को 889 पॉइंट्स टूटने के बाद 57,011 पर बंद हो गया था।। इंडसइंड बैंक का शेयर 4.71% कम हो गया था। मार्केट कैप 4.55 लाख करोड़ रुपए कम हुआ था।
गिरावट का मुख्य कारण ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामले बताए जा रहे हैं, विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली और सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाए जाने की आशंका लगाई गई है। पिछले 40 दिनों में विदेशी निवेशकों (FII) ने बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अचानक 0.15 से 0.25% रेट बढ़ा कर एकदम चौंकाया है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 02:15 AM
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market Update) में हफ्ते के पहले दिन आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है । सेंसेक्स (Sensex) 1189 पॉइंट्स कम होने के बाद 55,822 पर पहुंच चुका है। इस वजह से पहले ही 60 सेकेंड में मार्केट कैप (Market Cap) 5.53 लाख करोड़ रुपए घटने के बाद 253.94 लाख करोड़ पर आ चुका है। शुक्रवार को यह 259.47 लाख करोड़ रुपए हो गया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स आज 494 पॉइंट्स टूटने के बाद 56,517 पर खुला गया था। हालांकि यह पहले ही मिनट में 56,104 का निचला स्तर भी बना हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल सनफार्मा (Sun Pharma) ही बढ़त में नजर आ रहा है। बाकी इसके 29 शेयर्स में भारी गिरावट हुई है।
टाटा स्टील और SBI 4-4% से ज्यादा गिर। चुका है जबकि HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3% से ज्यादा कम हो चुके हैं।
इसी तरह मारुति, NTPC, कोटक बैंक, रिलायंस, ITC, टाइटन के शेयर भी 2-2% से ज्यादा टूटकर कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स के करीबन सभी इंडेक्स गिरावट में पहुंच गए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 385 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,600 पर आ गया है।
निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स (Shares market value reduce) गिरावट में पहुंच गए हैं और केवल 2 बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इसका मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स काफी ज्यादा टूटकर कारोबार जारी है। निफ्टी बैंक 3%, मिडकैप इंडेक्स 3%, नेक्स्ट 50 2.59 और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.50% टूट कर कम हो गया है।
इसके प्रमुख गिरावट में टाटा मोटर्स का शेयर 4, JSW 4, टाटा स्टील 3.50, SBI 3.32 और इंडसइंड बैंक 3% टूट कर कम हुआ है। सिप्ला और विप्रो बढ़त में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में भारी गिरावट हो रही है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स शुक्रवार को 889 पॉइंट्स टूटने के बाद 57,011 पर बंद हो गया था।। इंडसइंड बैंक का शेयर 4.71% कम हो गया था। मार्केट कैप 4.55 लाख करोड़ रुपए कम हुआ था।
गिरावट का मुख्य कारण ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के बढ़ते मामले बताए जा रहे हैं, विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली और सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाए जाने की आशंका लगाई गई है। पिछले 40 दिनों में विदेशी निवेशकों (FII) ने बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए निकाल चुके हैं। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अचानक 0.15 से 0.25% रेट बढ़ा कर एकदम चौंकाया है।
इस हफ्तेे शेयर बाजार में होता रहा उतार-चढ़ाव, आखरी दिन मार्केट हुई धड़ाम, कुछ निवेशकों को हुआ मुनाफा
(Share Market News) Source: NavBharat Times
भारत
चेतना मंच
18 Dec 2021 04:34 PM
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market Update) में लगातार गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 889 अंक कम होने के बाद 57,011 पर आ गया था। वहीं शुरुआत की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 120 अंक बढ़ने के बाद 58,021 पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं बाजार के आखरी दिन 25 शेयर्स में गिरावट (Fall in Shares) हुई। इसके अलावा 5 कंपनियों में बढ़त हुई थी। बढ़त वाले शेयर्स में बढ़ने वाले शेयर्स में केवल इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, सनफार्मा और टीसीएस शामिल हैं।
इस हफ्ते कुछ कंपनियों में निवेश कर लोग हुए मालामाल
इस हफ्ते कुछ कंपनियों को भारी मुनाफा हुआ है। कंपनियों के शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है जिसके बाद निवेशकों (Investors) को काफी फायदा हुआ है। इसमें बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति शामिल हैं। इन कंपनियों की मदद से निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है।
इन कंपनियों को हुआ भारी नुकसान
शेयर बाजार में कुछ कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इससे निवेशकों (Investors) को भारी झटका लगा है। शेयर बाजार के आखरी दिन तो काफी सही शुरुआत हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद निवेशकों को बदलाव नजर आय़ा औऱ बाजार बन्द होने तक भारी गिरावट दर्ज हो गई। इस हफ्ते के दौरान बजाज ऑटो, मारुति, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, HDFC, इंफोसिस, HCL टेक, कोटक बैंक, नेस्ले, बजाज ऑटो औऱ इंफोसिस (Infosis) शामिल हो गए हैं।
इस वजह से बाजार में हुई गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट की सबसे वजह ओमिक्राॅन(Omicron) को बताया जा रहा है। वहीं विदेशी निवेशको की बिकवाली भी होती रही जिसकी वजह से बाजार पर काफी असर पड़ा है। पिछले 40 दिन की बात करें तो विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने बाजार से 80 करोड़ निकाला है। वहीं हफ्ते के चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। वहीं नुकसान का अनुमान लगाया जाए तो लगभग 4.65 लाख करोड़ का निवेशकों को नुकसान हो चुका है।
इसके अलावा एशिया (Asian Market) के अन्य बाजार में भी कमी देखने को मिली है। चीन में शंघाई (Shanghai) कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की भी निचले स्तर पर रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी को काफी फायदा हुआ है।
aएफआईआई की बिकवाली से बाजार हुआ धड़ाम
एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने जानकारी दिया है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट जारी रही। दोनों मानक सूचकांक (सेंसेक्स और निफ्टी) नीचे के लेवल पर पहुंच गए और निफ्टी (Nifty) 17,000 के नीचे हो गया था।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
18 Dec 2021 04:34 PM
मुंबई: शेयर बाजार (Share Market Update) में लगातार गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 889 अंक कम होने के बाद 57,011 पर आ गया था। वहीं शुरुआत की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 120 अंक बढ़ने के बाद 58,021 पर पहुंचकर खुल गया था। वहीं बाजार के आखरी दिन 25 शेयर्स में गिरावट (Fall in Shares) हुई। इसके अलावा 5 कंपनियों में बढ़त हुई थी। बढ़त वाले शेयर्स में बढ़ने वाले शेयर्स में केवल इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, सनफार्मा और टीसीएस शामिल हैं।
इस हफ्ते कुछ कंपनियों में निवेश कर लोग हुए मालामाल
इस हफ्ते कुछ कंपनियों को भारी मुनाफा हुआ है। कंपनियों के शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है जिसके बाद निवेशकों (Investors) को काफी फायदा हुआ है। इसमें बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा, कोटक बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, नेस्ले, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और मारुति शामिल हैं। इन कंपनियों की मदद से निवेशकों को काफी फायदा पहुंचा है।
इन कंपनियों को हुआ भारी नुकसान
शेयर बाजार में कुछ कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है। इससे निवेशकों (Investors) को भारी झटका लगा है। शेयर बाजार के आखरी दिन तो काफी सही शुरुआत हुई थी। लेकिन कुछ समय के बाद निवेशकों को बदलाव नजर आय़ा औऱ बाजार बन्द होने तक भारी गिरावट दर्ज हो गई। इस हफ्ते के दौरान बजाज ऑटो, मारुति, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाइटन, HDFC, इंफोसिस, HCL टेक, कोटक बैंक, नेस्ले, बजाज ऑटो औऱ इंफोसिस (Infosis) शामिल हो गए हैं।
इस वजह से बाजार में हुई गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट की सबसे वजह ओमिक्राॅन(Omicron) को बताया जा रहा है। वहीं विदेशी निवेशको की बिकवाली भी होती रही जिसकी वजह से बाजार पर काफी असर पड़ा है। पिछले 40 दिन की बात करें तो विदेशी निवेशकों (Foreign Investors) ने बाजार से 80 करोड़ निकाला है। वहीं हफ्ते के चौथे दिन बढ़त देखने को मिली थी। वहीं नुकसान का अनुमान लगाया जाए तो लगभग 4.65 लाख करोड़ का निवेशकों को नुकसान हो चुका है।
इसके अलावा एशिया (Asian Market) के अन्य बाजार में भी कमी देखने को मिली है। चीन में शंघाई (Shanghai) कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की भी निचले स्तर पर रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी को काफी फायदा हुआ है।
aएफआईआई की बिकवाली से बाजार हुआ धड़ाम
एलकेपी सिक्योरिटीज (LKP Securities) के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने जानकारी दिया है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली की वजह से बाजार में गिरावट जारी रही। दोनों मानक सूचकांक (सेंसेक्स और निफ्टी) नीचे के लेवल पर पहुंच गए और निफ्टी (Nifty) 17,000 के नीचे हो गया था।
शेयर बाजार की शुरुआत में हुई उछाल, अब लगातार जारी है गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक बढ़ने के बाद 58,021 पर खुला
(Share Market News) Source: NavBharat Times
भारत
चेतना मंच
17 Dec 2021 04:43 PM
मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार (Share Market news) में आज भारी गिरावट दिखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 706 पॉइंट्स कम होने के बाद 57,206 पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। टाइटन का शेयर 4% के करीब टूट चुका है जबकि रिलायंस, इंडसइंड बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3% कम हो गया है।
आज सेंसेक्स (Sensex) 120 पॉइंट्स तेजी करने के बाद 58,021 पर खुला गया था। इसने दिन में 58,062 का ऊपरी स्तर बनाया और 57,642 का निचला स्तर बना लिया था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 25 शेयर्स गिरावट में कारोबार जारी है जबकि 5 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में मारुती, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक शामिल हो गए हैं।
बढ़ने वाले शेयर्स (Shares On top) में केवल इंफोसिस, टेक महिंद्रा, और डॉ. रेड्डी शामिल हो चुके हैं। सेंसेक्स में डॉ. रेड्डी को छोड़कर केवल IT के ही शेयर बढ़त में हो गए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 212 पॉइंट्स गिरावट करने के बाद 17,029 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। यह 17,276 पर खुला गया था। 17,298 का ऊपरी स्तर बनाया और 17,020 का निचला स्तर पर बना लिया था।
निफ्टी (Nifty News) के 50 शेयर्स में से 5 बढ़त में हो गए और बाकी 45 गिरावट में हुआ है। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल सर्विसेस और बैंकिंग इंडेक्स में भारी गिरावट हो गई है। बढ़ने वाले शेयर्स में इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं। गिरने वाले शेयर्स में टाइटन, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, मारुति और अन्य शामिल हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 262 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 113 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 57,901 पर बंद हो गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 27 अंक बढ़ने के बाद 17,248 पर बंद हुआ। सुबह हालांकि सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा तेजी हो गई पर दोपहर बाद इसमें गिरावट हो गई है। हालांकि अंत में यह बढ़त के साथ बंद हो गया था।
भारत
चेतना मंच
17 Dec 2021 04:43 PM
मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार (Share Market news) में आज भारी गिरावट दिखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 706 पॉइंट्स कम होने के बाद 57,206 पर पहुंचने में कामयाब हो गया है। टाइटन का शेयर 4% के करीब टूट चुका है जबकि रिलायंस, इंडसइंड बैंक कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 3% कम हो गया है।
आज सेंसेक्स (Sensex) 120 पॉइंट्स तेजी करने के बाद 58,021 पर खुला गया था। इसने दिन में 58,062 का ऊपरी स्तर बनाया और 57,642 का निचला स्तर बना लिया था। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 25 शेयर्स गिरावट में कारोबार जारी है जबकि 5 शेयर्स बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। गिरावट वाले प्रमुख शेयर्स में मारुती, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक शामिल हो गए हैं।
बढ़ने वाले शेयर्स (Shares On top) में केवल इंफोसिस, टेक महिंद्रा, और डॉ. रेड्डी शामिल हो चुके हैं। सेंसेक्स में डॉ. रेड्डी को छोड़कर केवल IT के ही शेयर बढ़त में हो गए हैं। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 212 पॉइंट्स गिरावट करने के बाद 17,029 पर कारोबार करता नजर आ रहा है। यह 17,276 पर खुला गया था। 17,298 का ऊपरी स्तर बनाया और 17,020 का निचला स्तर पर बना लिया था।
निफ्टी (Nifty News) के 50 शेयर्स में से 5 बढ़त में हो गए और बाकी 45 गिरावट में हुआ है। इसके नेक्स्ट 50, मिडकैप, फाइनेंशियल सर्विसेस और बैंकिंग इंडेक्स में भारी गिरावट हो गई है। बढ़ने वाले शेयर्स में इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं। गिरने वाले शेयर्स में टाइटन, टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, मारुति और अन्य शामिल हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 262 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 113 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 57,901 पर बंद हो गया था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 27 अंक बढ़ने के बाद 17,248 पर बंद हुआ। सुबह हालांकि सेंसेक्स ने 400 अंकों से ज्यादा तेजी हो गई पर दोपहर बाद इसमें गिरावट हो गई है। हालांकि अंत में यह बढ़त के साथ बंद हो गया था।