Amazon Quiz Contest: Anazon पर 20,000 रुपये जीतने का मिल रहा मौका, ऐप पर ये काम से होगा फायदा
Source: DNA India
भारत
चेतना मंच
24 May 2022 08:03 PM
नई दिल्ली: Amazon Quiz में बात करें तो 24 मई 2022 को हिस्सा लेने के बाद 20,000 रुपये जीतने के बाद फायदा ले सकते हैं। Amazon पर हर रोज Quiz का आयोजन (Amazon Quiz Contest) किया जा रहा है। हालांकि, इनाम की राशि डेली अलग-अलग रखी जाती है। Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जरुरत होती है।
Amazon ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही है। ऐप डाउनलोड (Amazon Quiz Contest) होने के तुरंत बाद आप इसमें लॉगिन करने के बाद फायदा ले सकते हैं। लॉगिन होने के बाद आपको फन सेक्शन में जाना होता है। फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन को ओपन करना होता है।
यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देना काफी अहम होता है। इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो रहे हैं। विनर का फैसला लकी ड्रॉ की मदद से होत है। आज के विनर की घोषणा कल की जानी है।
अगर आप Amazon Daily Quiz के विनर बन रहे हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि देना अहम होता है। यहां पर आपको आज के सभी सवालों के सही जवाब देने जा रहे हैं जिन्हें देकर आप विजेता बनने के लिए एलिजिबल कर दिए जाते हैं।
1. President Ram Nath Kovind in March 2022 awarded the prestigious President's Colour 2022 to which among these?
Answer- INS Valsura
2. ICMR gives Dr Subhas Mukherjee Award in recognition of outstanding contribution to which field?
Answer- In-vitro fertilization
3. In February 2022, which of these countries unveiled its first hydrogen-powered train?
Answer- Japan
4. Which documentary based on this animal has won an Academy Award?
Answer- March of the Penguins
5. Which country has the longest network for this means of transport?
Answer- USALive TV
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
24 May 2022 08:03 PM
नई दिल्ली: Amazon Quiz में बात करें तो 24 मई 2022 को हिस्सा लेने के बाद 20,000 रुपये जीतने के बाद फायदा ले सकते हैं। Amazon पर हर रोज Quiz का आयोजन (Amazon Quiz Contest) किया जा रहा है। हालांकि, इनाम की राशि डेली अलग-अलग रखी जाती है। Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की जरुरत होती है।
Amazon ऐप को एंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर या ऐपल यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड करने की सुविधा मिल रही है। ऐप डाउनलोड (Amazon Quiz Contest) होने के तुरंत बाद आप इसमें लॉगिन करने के बाद फायदा ले सकते हैं। लॉगिन होने के बाद आपको फन सेक्शन में जाना होता है। फन सेक्शन में जाने के बाद आपको डेली क्विज सेक्शन को ओपन करना होता है।
यहां पर आपको पांच सवालों के सही जवाब देना काफी अहम होता है। इन सवालों के सही जवाब देने के बाद आप इनाम जीतने के लिए एलिजिबल हो रहे हैं। विनर का फैसला लकी ड्रॉ की मदद से होत है। आज के विनर की घोषणा कल की जानी है।
अगर आप Amazon Daily Quiz के विनर बन रहे हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि देना अहम होता है। यहां पर आपको आज के सभी सवालों के सही जवाब देने जा रहे हैं जिन्हें देकर आप विजेता बनने के लिए एलिजिबल कर दिए जाते हैं।
1. President Ram Nath Kovind in March 2022 awarded the prestigious President's Colour 2022 to which among these?
Answer- INS Valsura
2. ICMR gives Dr Subhas Mukherjee Award in recognition of outstanding contribution to which field?
Answer- In-vitro fertilization
3. In February 2022, which of these countries unveiled its first hydrogen-powered train?
Answer- Japan
4. Which documentary based on this animal has won an Academy Award?
Answer- March of the Penguins
5. Which country has the longest network for this means of transport?
Answer- USALive TV
Pension: लापता होने के बावजूद सरकार से मिलेगी पेंशन, नियम में किया गया बदलाव
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 07:48 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी दिया है कि केंद्र सरकार के लापता कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन (Pension) नियमों में बदलाव करना शुरू किया गया है, जो जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के साथ-साथ नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में सेवा करने वालों के परिजनों के लिए काफी बड़ी राहत मानी जा रही है।
एक आदेश के मुताबिक, उन सभी मामलों में जहां राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सरकारी कर्मचारी सेवा के दौरान लापता (Pension) होना शुरू होती है, परिवार पेंशन का लाभ तुरंत परिवार को देने का कार्य किया जाएगा और यदि वह फिर से आना शुरू होता है तथा सेवा शुरू की जा रही है। तो लापता होने की अवधि के दौरान देखा जाए तो समय में पारिवारिक पेंशन के तौर पर दी गई रकम उसके वेतन से कटना शुरू होने लगती है।
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले, परिवार पेंशन का भुगतान तब तक नहीं किया जा रहा था जब तक कि लापता सरकारी कर्मचारी को कानून के अनुसार मृत घोषित नहीं किया जा रहा था या उसके लापता होने के सात साल बीत नहीं जाते हैं।
पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के आदेश का जिक्र करने के बाद मंत्री ने जानकारी दिया है कि इससे बड़ी राहत मिलने जा रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सरकारी कर्मचारियों के लापता होने की घटनाएं अधिक होना शुरू हो चुकी है।
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने बताया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अपहरण के काफी मामले सामने आ चुके हैं और इसलिए उनमें विश्वास जगाने और उन्हें और उनके परिवार के हितों की रक्षा को लेकर पेंशन नियमों में बदलाव कर दिया गया है। मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के तहत आने वाला कोई सरकारी कर्मचारी लापता हो चुका है। तो लापता कर्मचारियों के परिवारों को वेतन, पारिवारिक पेंशन, सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, आदि के बकाये का लाभ दिनांक 25 जून 2013 को जारी निर्देशों को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है।
उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, वित्तीय सेवा विभाग और व्यय विभाग के परामर्श से मामले की जांच कराई जा चुकी है और ऐसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखने के बाद , समान लाभ (जैसा कि सीसीएस (पेंशन) नियम में लागू है) का विस्तार एनपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के परिवार तक भी करने का फैसला किया जा चुका है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
30 Nov 2025 07:48 PM
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को जानकारी दिया है कि केंद्र सरकार के लापता कर्मचारियों के लिए पारिवारिक पेंशन (Pension) नियमों में बदलाव करना शुरू किया गया है, जो जम्मू-कश्मीर और पूर्वोत्तर के उग्रवाद प्रभावित इलाकों के साथ-साथ नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में सेवा करने वालों के परिजनों के लिए काफी बड़ी राहत मानी जा रही है।
एक आदेश के मुताबिक, उन सभी मामलों में जहां राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत सरकारी कर्मचारी सेवा के दौरान लापता (Pension) होना शुरू होती है, परिवार पेंशन का लाभ तुरंत परिवार को देने का कार्य किया जाएगा और यदि वह फिर से आना शुरू होता है तथा सेवा शुरू की जा रही है। तो लापता होने की अवधि के दौरान देखा जाए तो समय में पारिवारिक पेंशन के तौर पर दी गई रकम उसके वेतन से कटना शुरू होने लगती है।
कार्मिक मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि इससे पहले, परिवार पेंशन का भुगतान तब तक नहीं किया जा रहा था जब तक कि लापता सरकारी कर्मचारी को कानून के अनुसार मृत घोषित नहीं किया जा रहा था या उसके लापता होने के सात साल बीत नहीं जाते हैं।
पेंशन और पेंशन भोगी कल्याण विभाग के आदेश का जिक्र करने के बाद मंत्री ने जानकारी दिया है कि इससे बड़ी राहत मिलने जा रही है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां सरकारी कर्मचारियों के लापता होने की घटनाएं अधिक होना शुरू हो चुकी है।
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने बताया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले केंद्र सरकार के कर्मचारियों के अपहरण के काफी मामले सामने आ चुके हैं और इसलिए उनमें विश्वास जगाने और उन्हें और उनके परिवार के हितों की रक्षा को लेकर पेंशन नियमों में बदलाव कर दिया गया है। मंत्री ने जानकारी दिया है कि सीसीएस (पेंशन) नियम, 1972 के तहत आने वाला कोई सरकारी कर्मचारी लापता हो चुका है। तो लापता कर्मचारियों के परिवारों को वेतन, पारिवारिक पेंशन, सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, आदि के बकाये का लाभ दिनांक 25 जून 2013 को जारी निर्देशों को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है।
उन्होंने ये भी जानकारी दिया है कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, वित्तीय सेवा विभाग और व्यय विभाग के परामर्श से मामले की जांच कराई जा चुकी है और ऐसे सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सामने आने वाली कठिनाइयों को देखने के बाद , समान लाभ (जैसा कि सीसीएस (पेंशन) नियम में लागू है) का विस्तार एनपीएस के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के परिवार तक भी करने का फैसला किया जा चुका है।
Stock Market: सेंसेक्स में 18 अंक की बढ़त के साथ खुला बाज़ार, निफ्टी 16241 पर कर रहा कारोबार
(Share Market) Source: Business Today
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:30 AM
नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुल गया था। सेंसेक्स 18.95 पॉइंट 0.03% की बढ़त करने के बाद 54,307.56 पर खुल गया था और निफ्टी 26.30 अंक या 0.16% ऊपर 16241 पर खुलकर (Stock Market) कारोबार कर रहा है। लगभग 1079 शेयर में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 91 शेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
निफ्टी पर ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, जबकि HUL, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और डिविस लैब्स में गिरावट हो चुकी हैं
रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से अधिक हुई गिरावट
सीईओ (Stock Market) और सीएफओ के इस्तीफे हो जाने के तुरंत बाद रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरना शुरू गई है। रूपा एंड कंपनी ने कहा कि उसने कंपनी के CEO के पद से दिनेश कुमार लोढ़ा का इस्तीफा स्वीकार किया जा चुका है। साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से रमेश अग्रवाल के इस्तीफे को भी स्वीकार कर लिया है, जो 31 मई, 2022 से लागू होने जा रहा है।
FMCG और IT इंडेक्स में काफी हुई गिरावट
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में बढ़त और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में FMCG है, जिसमें 1% से ज्यादा गिरावट है। इसके बाद IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है। जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 03:30 AM
नई दिल्ली: सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ खुल गया था। सेंसेक्स 18.95 पॉइंट 0.03% की बढ़त करने के बाद 54,307.56 पर खुल गया था और निफ्टी 26.30 अंक या 0.16% ऊपर 16241 पर खुलकर (Stock Market) कारोबार कर रहा है। लगभग 1079 शेयर में तेजी, 602 शेयरों में गिरावट आई है और 91 शेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
निफ्टी पर ओएनजीसी, अडाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में बढ़त रही, जबकि HUL, ग्रासिम, टेक महिंद्रा, टीसीएस और डिविस लैब्स में गिरावट हो चुकी हैं
रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से अधिक हुई गिरावट
सीईओ (Stock Market) और सीएफओ के इस्तीफे हो जाने के तुरंत बाद रूपा एंड कंपनी के शेयर की कीमत 14 प्रतिशत से ज्यादा गिरना शुरू गई है। रूपा एंड कंपनी ने कहा कि उसने कंपनी के CEO के पद से दिनेश कुमार लोढ़ा का इस्तीफा स्वीकार किया जा चुका है। साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से रमेश अग्रवाल के इस्तीफे को भी स्वीकार कर लिया है, जो 31 मई, 2022 से लागू होने जा रहा है।
FMCG और IT इंडेक्स में काफी हुई गिरावट
निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 6 में बढ़त और 5 में गिरावट है। सबसे ज्यादा गिरावट वाले इंडेक्स में FMCG है, जिसमें 1% से ज्यादा गिरावट है। इसके बाद IT, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट है। जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, मेटल, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में मामूली बढ़त है।