India's Foreign Minister Jaishankar : विदेश मंत्री जयशंकर ने कनाडा को सुनाई खरी-खरी, उसके रवैये पर खड़े किए सवाल

S. jayshankar
India's Foreign Minister Jaishankar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Sep 2023 09:12 PM
bookmark
India's Foreign Minister Jaishankar :भारत और कनाडा के रिश्तों में कनाडा के पीएम ट्रूडो के भारत पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों के बाद से खटास उत्पन्न हो गई है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। अमेरिका में बोलते हुए उन्होंने कनाडा के बारे में अपनी दो टूक राय रखी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कनाडा में इस समय हालात अच्छे नहीं हैं। वहां हमारे अधिकारी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। साथ ही उन्होंने कनाडा को बेवजह भारत पर आरोप लगाने के लिए भी कटघरे में खड़ा किया।

India's Foreign Minister Jaishankar : क्या बोले विदेश मंत्री कनाडा के बारे में

कनाडा के साथ जारी गतिरोध पर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि "मुझे नहीं पता कि मैं गतिरोध शब्द का उपयोग करूं या नहीं। मुद्दा ये है कि कनाडा ने हम पर कुछ आरोप लगाए। हमने उन्हें बताया कि ये भारत सरकार की नीति नहीं है। लेकिन फिर भी अगर वे हमारे साथ विशिष्ट और कुछ भी डिटेल साझा करने के लिए तैयार हैं, तो हम भी इस पर विचार करने के लिए तैयार हैं।" विदेश मंत्री जयशंकर ने आगे कहा कि "पिछले कुछ वर्षों से कनाडा और वहां की सरकार के साथ हमारी समस्या चल रही है। ये समस्या आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा के संबंध में है। हमारे कुछ महत्वपूर्ण प्रत्यर्पण अनुरोधों का उनकी ओर से जवाब नहीं दिया गया। वहां ऐसे व्यक्ति और संगठन हैं, जो स्पष्ट रूप से भारत में हिंसा और अवैध गतिविधियों में शामिल हैं। कनाडा खुद भी इस बात को सार्वजनिक रूप से मानता है।" विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे कहा कि "ऐसे लोग कनाडा में सार्वजनिक रूप से अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि हमारे राजनयिक मिशनों और हमारे राजनयिक कर्मियों को कनाडा में लगातार धमकाया जा रहा है। वो वहां सुरक्षित नहीं हैं, उनकी जान को खतरा है। उनके ऑफिसों के बाहर अलगाववादियों द्वारा प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी वजह से हमें वीजा संचालन बंद करना पड़ा।" विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा "वियना कन्वेंशन के मुताबिक हर देश की जिम्मेदारी होती है, कि वहां स्थित दूतावास और दूतावास में काम करने वालों को सुरक्षा दी जाए। लेकिन कनाडा में ऐसा नहीं है, वहां पर उच्चायुक्त, वाणिज्य दूतावास पर एक तरह का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में हम वीजा सेवा कैसे जारी रख सकते हैं।" India's Foreign Minister Jaishankar इसके अलावा विदेश मंत्री ने कनाडा को हिदायत देते हुए कहा कि "ये कानून-व्यवस्था का मामला है, इसलिए आप इसे द्विपक्षीय मत बनाइए। क्योंकि ऐसा माहौल भारत में नहीं है। प्रदर्शन कनाडा में हो रहे हैं, धमकी कनाडा में दी जा रही हैं, भारत में नहीं। इसलिए कनाडा सरकार को अपने यहां ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए।"

India's Foreign Minister Jaishankar

अगली खबर

Formation of SCRDA : अब यूपी में होगा NCR की तर्ज पर SCRDA का गठन, इन जिलों को भी किया जाएगा इसमें शामिल

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube
अगली खबर पढ़ें

India And Canada Dispute : कनाडा के नागरिकों को भारत का वीजा नहीं मिलेगा, भारत ने फिलहाल सेवा लंबित की

अरिंदम बागची
India And Canada Dispute
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Sep 2023 05:16 PM
bookmark
India And Canada Dispute : भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में तनातनी जारी है। इसी बीच विदेश मंत्रालय (MEA) ने निर्णय लिया है कि फिलहाल किसी कनाडाई नागरिक को भारतीय वीजा प्रदान नहीं किया जाएगा। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारतीय विदेश मंत्रालय के इस निर्णय की जानकारी दी।

कनाडा के नागरिकों को वीजा नहीं मिलेगा

विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि कोई कनाडाई नागरिक भारतीय वीजा के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा, भले ही वह किसी अन्य देश में रह रहा हो। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में कहा कि "अन्य देशों से आवेदन करने वाले कनाडाई लोगों को भी कोई वीजा नहीं दिया जाएगा।" आगे बागची ने कहा, ''यह कनाडा में वीजा सेवाओं के निलंबन की उन घोषणाओं के अतिरिक्त है, जिसकी आज सुबह घोषणा की गई थी। हम अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेते हैं, हम निश्चित रूप से भारत में विदेशी राजनयिकों को सभी तरह की सुरक्षा प्रदान करेंगे।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा "हम कनाडा से भी उम्मीद करते हैं कि वे अपने यहां हमारे राजनयिकों के प्रति इसी तरह की संवेदनशीलता दिखाएंगे। हम फिलहाल कनाडा के लोगों को वीजा नहीं देंगे।"

India And Canada Dispute : क्यो निलंबित किया गया वीजा?

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बागची ने कहा कि "उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों में अधिकारियों द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा खतरों ने उनके कामकाज को बाधित कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप वीजा सेवाएं रोक दी गई हैं। हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में असमर्थ हैं। हम नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा करेंगे।" कनाडा में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सुरक्षा बढ़ाने के बारे में बागची ने कहा कि "कनाडा में जितनी संख्या में भारतीय राजनयिक हैं, उससे अधिक संख्या में भारत में कनाडा के राजनयिक हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच संख्या समान होनी चाहिए।" India And Canada Dispute बागची ने अंत में कहा "हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा आंतकवाद पर और अपने देश में भारत विरोधी गतिविधियों से जुड़ी हमारी चिंताओं को दूर करेगा। हमने हमेशा माना है कि सुरक्षा प्रदान करना मेजबान सरकार की जिम्मेदारी है। कुछ जगहों पर हमारी अपनी सुरक्षा व्यवस्था भी है। लेकिन मैं सुरक्षा पर चर्चा नहीं करना चाहता, लेकिन यह उचित स्थिति नहीं है।"

India And Canada Dispute 

अगली खबर

ग्रेटर नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह नया उत्तर प्रदेश है जो स्केल को स्किल में बदल रहा है

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube
अगली खबर पढ़ें

Gangster Sukha Duneke Killed : भारत-कनाडा में तनाव के बीच एक और खालिस्तानी समर्थक गैंगस्टर की हत्या

Gangster sukha duneke
Gangster Sukha Duneke Killed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2023 04:38 PM
bookmark

Gangster Sukha Duneke Killed : भारत और कनाडा में चल रहे तनाव के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। कनाडा में भारत से फरार एक गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मारा गया गैंगस्टर खालिस्तानी आतंकी अरशदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और NIA की वांटेड लिस्ट में शामिल था। कनाडा और भारत के बीच तनाव की मुख्य वजह खालिस्तानी संगठन का कनाडा सरकार द्वारा समर्थन किया जाना माना जा रहा है।

कनाडा के पीनीपेग सिटी में भारत से फरार एक और गैंगस्टर की हत्या हो गई है। पंजाब से फरार होकर कनाडा में बैठे A कैटगरी के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था।

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके ने कनाडा भागने के लिए 2017 में जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और पुलिस क्लीयरेंस प्रमाणपत्र प्राप्त किया, जबकि उसके खिलाफ सात आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस वालों से मिलीभगत करके उसने कनाडा का वीजा हासिल कर लिया था। डुनेके के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। पंजाब पुलिस के 2 कर्मियों पर उसकी मदद करने का आरोप लगा था, बाद में उन्हें मोगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Gangster Sukha Duneke Killed

निज्जर की गोली मारकर हुई थी हत्या

Gangster Sukha Duneke Killed : आपको बता दें कि इसी साल खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां सरे स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी। उसकी हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।

खालिस्तान के लिए जनमत संग्रह करने की कोशिश करने वाली जमात में हरदीप सिंह निज्जर का नाम काफी आगे था। वह पंजाब के जालंधर जिले के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला था। हरदीप सिंह निज्जर को भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भगोड़ा और आतंकवादी घोषित कर रखा था। इसके अलावा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से निज्जर पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

कनाडा पीएम ट्रुडो ने भारत को निज्जर की हत्या का ठहराया था जिम्मेदार

Gangster Sukha Duneke Killed : आपको बता दें कि कनाडा और भारत के बीच आतंकी निज्जर की हत्या के बाद तनाव बढ़ गया था। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो ने निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बताया था तथा कनाडा से एक भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसके जवाब में भारत ने भी कनाडा के एक राजनयिक को 5 दिनों के अंदर भारत छोड़ने के आदेश दिए थे। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ा हुआ है। इस हत्या के बाद तनाव और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। Gangster Sukha Duneke Killed

New Delhi : रेलवे स्टेशन पर कुली बनकर पहुंचे राहुल गांधी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।