Health News : दवाओं व आहार में बदलाव से आधी हो सकती है दौरे की समस्या : अध्ययन

Mirgi
Changes in medicines and diet can reduce the problem of seizures by half: Study
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:07 AM
bookmark
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार, उच्च वसा और कम कार्बोहाइड्रेट वाले संशोधित ‘एटकिन्स आहार’ और दवा लेने से मिर्गी से पीड़ित लोगों में दौरे की समस्या काफी कम हो सकती है। संशोधित एटकिन्स आहार दरअसल एटकिन्स आहार और कीटोजेनिक आहार का संयोजन है, जिसमें सोया उत्पाद, क्रीम, मक्खन और तेल, पत्तेदार हरी सब्जियां, और अंडे, चिकन, मछली और बेकन सहित पशु प्रोटीन जैसे खाद्य पदार्थ शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने कहा कि कीटोजेनिक आहार दौरे को कम करने में प्रभावी तो दिखाया गया है, लेकिन इससे जुड़े परहेज का पालन करना मुश्किल हो सकता है।

Health News

नई दिल्ली स्थित एम्स से संबद्ध मंजरी त्रिपाठी कहती हैं कि मिर्गी से ग्रस्त ऐसे मरीज जिन पर दवाएं असर नहीं कर रही हैं या जो मिर्गी के दौरे को कम करने के लिए प्रभावी उपचार खोजने में असमर्थ रहे हैं, उनके लिये यह देखना उत्साहजनक है कि जीवनशैली में बदलाव को, दौरों की संख्या को कम करने के लिए मानक औषधि उपचार के साथ जोड़ा जा सकता है।

International News: सुब्रमण्यम स्वामी ने 2013 की अपनी याचिका वापस ली

जर्नल ‘न्यूरोलॉजी’ में प्रकाशित अध्ययन की लेखिका त्रिपाठी कहती हैं कि हमारे अध्ययन ने पाया कि इस संयोजन से दौरों की आशंका काफी कम हो सकती है। अध्ययन में 160 वयस्कों और किशोरों को शामिल किया गया था, जिन्हें औसतन 10 साल से अधिक समय से मिर्गी थी। जिन्हें दौरे रोकने की चार दवाओं की अधिकतम खुराक लेने के बावजूद हर महीने कम से कम 27 बार दौरे पड़ते थे। उन्हें बिना किसी निर्धारित क्रम के या तो सिर्फ मानक औषधि उपचार लेने या दवा और छह महीने में संशोधित एटकिन्स आहार प्राप्त करने के लिए कहा गया था। प्रतिभागियों ने अपने दौरे और भोजन का विवरण दर्ज किया। उन्हें भोजन सूची, नमूना मेनू और व्यंजन विधि दी गई। कार्बोहाइड्रेट का सेवन प्रतिदिन 20 ग्राम तक सीमित था। अमेरिकी संघीय आहार दिशानिर्देश प्रति दिन 225 और 325 ग्राम कार्ब्स के बीच की सलाह देता है।

Health News

छह महीनों के बाद, शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन 26 प्रतिशत लोगों ने दवा और संशोधित एटकिन्स आहार का पालन किया, उनमें सिर्फ दवा लेने वाले लोगों की तुलना में दौरों में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई। सिर्फ दवा लेने वाले लोगों में कमी तीन प्रतिशत दर्ज की गई। शोधकर्ताओं ने पाया कि आहार समूह में चार लोग अध्ययन के अंत तक दौरों से मुक्त थे, जबकि केवल दवा लेने वाले समूह में कोई भी दौरे की समस्या से मुक्त नहीं था। अध्ययन के दौरान छह महीने में जीवन की गुणवत्ता, व्यवहार और दुष्प्रभावों को भी देखा गया।

Covid-19 : इंदौर में ओमीक्रोन के नये उपस्वरूप ‘एक्सबीबी.1’ की दस्तक, संक्रमित महिला की हालत गंभीर

शोधकर्ताओं ने कहा कि जिस समूह ने दवा के साथ संशोधित एटकिन्स आहार का पालन किया था, उनमें सिर्फ दवा लेने वाले समूह की तुलना में सभी क्षेत्रों में सुधार देखा गया।शोधकर्ताओं ने अध्ययन में इस बात को भी स्वीकार किया कि दौरों के बारे में मरीज या उनकी देखभाल करने वालों की तरफ से जानकारी दी गई, इसलिए हो सकता है उनमें से कुछ की जानकारी बिल्कुल भी नहीं दी गई होगी।
अगली खबर पढ़ें

Covid-19 : इंदौर में ओमीक्रोन के नये उपस्वरूप ‘एक्सबीबी.1’ की दस्तक, संक्रमित महिला की हालत गंभीर

Omicron
Knock of new subtype of Omicron 'XBB.1' in Indore, condition of infected woman critical
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:50 AM
bookmark
इंदौर (मध्य प्रदेश)। इंदौर में 55 वर्षीय महिला कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के तेजी से फैलने वाले उपस्वरूप ‘एक्सबीबी.1’ से संक्रमित पाई गई है। उसकी हालत गंभीर है। शहर के एक निजी अस्पताल के आला अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Covid-19

श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सैम्स) के संस्थापक अध्यक्ष विनोद भंडारी ने बताया कि इस अस्पताल में भर्ती 55 साल की महिला ओमीक्रोन के उपस्वरूप ‘एक्सबीबी.1’ से संक्रमित पाई गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल की ‘मॉलिक्युलर वायरोलॉजी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च लैब’ की जांच के दौरान महिला में ओमीक्रोन के इस उपस्वरूप की पुष्टि हुई है। भंडारी के मुताबिक इस प्रयोगशाला को केंद्र सरकार की मान्यता मिली हुई है। उन्होंने बताया कि एक्सबीबी.1 से संक्रमित महिला के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। उसे जीवन रक्षक तंत्र पर रखा गया है। भंडारी ने कहा कि ओमीक्रोन का ‘एक्सबीबी.1’ उपस्वरूप कोरोना वायरस के अन्य प्रकारों से ज्यादा तेजी से फैलता है।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

बहरहाल, इंदौर में ओमीक्रोन के नये उपस्वरूप एक्सबीबी.1 की दस्तक के बारे में पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने कहा कि वह संक्रमित महिला के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही कोई टिप्पणी कर सकेंगे।

Covid-19

गौरतलब है कि इंदौर जिला कोविड-19 की पिछली लहरों के दौरान राज्य में इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में फिलहाल महामारी के केवल छह मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें 55 साल की महिला शामिल है।

Noida News अवैध रुप से टेलीफोन एक्सचेंज चला रहे 2 गिरफ्तार

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में 24 मार्च 2020 से लेकर अब तक महामारी के कुल 2,12,526 मरीज मिले हैं। इनमें से 1,469 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata News : महिलाओं की बेहतर सेहत की जिम्मेदारी केवल उनकी नहीं, परिवारों की भी है : विद्या बालन

Vidya
The responsibility of better health of women is not only theirs but also that of families: Vidya Balan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:04 PM
bookmark
कोलकाता। जानी मानी अभिनेत्री विद्या बालन ने महिलाओं से अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर हो, इसकी जिम्मेदारी केवल उन पर ही नहीं डाली जानी चाहिए, बल्कि उनके परिवारों को भी इसका ध्यान रखना चाहिए।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

Kolkata News

विद्या बालन कोलकाता में ‘ऑल इंडिया कांग्रेस ऑफ ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनोकोलॉजी’ के 65वें सत्र को संबोधित कर रह थीं। उन्होंने कहा कि महिला को पहचान देने में उसके शरीर का अहम योगदान होता है, लेकिन तब भी हम उस शरीर का धयान नहीं रखते। हम उसकी इच्छाएं और जरूरतों को नहीं समझते। हम उसका पूरा ध्यान नहीं रखते। प्रत्येक महिला को अपना ध्यान रखना चाहिए।

Delhi Mayor Election : दिल्ली में मेयर चुनाव से पहले बवाल, आप का हंगामा, पार्षदों के बीच धक्का-मुक्की

अभिनेत्री ने कहा कि महिला के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी केवल उसकी ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार की है। हम महिलाओं की सेहत के बारे में बात करते हैं, लेकिन इसकी जिम्मेदारी केवल उसकी अकेले की नहीं है। परिवारों को अपने घरों की महिलाओं के स्वास्थ्य में निवेश करना चाहिए। अगर हम प्रगतिशील और सफल राष्ट्र बनना चाहते हैं तो हमें महिलाओं के स्वास्थ्य पर निवेश करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और जागरुकता से समाज में काफी बदलाव आ रहा है ‘लेकिन अभी भी, काफी कुछ किया जाना बाकी है।’

Kolkata News

विद्या बालन के मुताबिक, महिलाएं स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं को लेकर झिझकती हैं और अगर उनके परिवार के लोग उन्हें स्त्री रोग विशेषज्ञ के पास लेकर जाएं तो वे भी उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को समझ सकते हैं। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।