Kedarnath केदारनाथ यात्रा VIP एंट्री पर लगाई गई रोक, सेफ्टी अलर्ट जारी

Kedarnath 1
Kedarnath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 May 2022 10:37 PM
bookmark

Kedarnath : उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को अति​ विशिष्ठ व्यक्ति यानि VIP के प्रवेश पर रोक लगा दी है। यहां पर अब अब सभी VIP को भी आम यात्रियों की तरह ही दर्शन करना होगा। इसके लिए केवल दो घंटे का समय दिया जाएगा। इसके पहले सही इंतजाम नहीं होने की वजह से 28 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

आपको बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी है, वे कुछ दिन बाद ही यात्रा करें। आपको यह भी बता दें कि करीब दो साल बाद शुरू हुई है। दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भारी मात्रा में पहुंच रहे हैं। पिछले 6 दिनों में करीब 1 लाख 30 हजार लोगों ने दर्शन किए हैं। इसी वजह से प्रशासन ने वीआईपी एंट्री पर रोक लगा दी है।

इसके पहले प्रशासन की और से सही इंतजाम नहीं होने की वजह से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। रुदप्रयाग से 11 बीमार लोगों को एयरलिफ्ट करके दूसरी जगहों पर भेजा गया। हालात इतने खराब थे कि भगदड़ और लाठीचार्ज की स्थिति पैदा हो गई। केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ और यमुनोत्री में भी प्रशासन की लापरवाही सामने आई है।

आपको बता दें कि धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को अब एक ही लाइन में खड़े होकर दर्शनों के लिए इंतजार करना होगा। लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को दो घंटे में दर्शन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

रोजाना बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर में आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही रास्तों में पुलिस के जवान लोगों की मदद भी कर रहे हैं। पिछले दिनों कुछ लापरवाही के मामले सामने आए थे। इसी वजह से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

Mission Telangana भाजपा अब जुटी मिशन तेलंगाना की तैयारी में, अमित की रैली कल

Amit shah
Himachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 04:21 AM
bookmark

Mission Telangana : पिछले दिनों संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव और चार राज्यों में भाजपा को जबरदस्त विजय हासिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी अब मिशन तेलंगाना (Mission Telangana) की तैयारी में जुट गई है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने तेलंगाना का दौरा प्रारंभ कर दिया है। इसी के तहत शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में रैली और पदयात्रा करने जा रहे हैं।

Mission Telangana

न्यूज एजेसी पीटीआई की खबर के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा तेलंगाना के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की पदयात्रा के दूसरे चरण के समापन के अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ये रैली शनिवार की शाम तुक्कुगुड़ा इलाके में होगी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि रैली से पहले अमित शाह रामनाथपुर में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भी जाएंगे।

आपको बता दें कि तेलंगाना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार ने 14 अप्रैल को मंदिर शहर आलमपुर से प्रजा संग्राम यात्रा शुरुआत की थी। शाह की रैली से पहले केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को जीतकर सरकार बनाएगी। शाह की जनसभा के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, भाजपा तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ टीआरएस के विकल्प के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है।

भाजपा 2020 और 2021 के दौरान डबक और हुजुराबाद विधानसभा सीटों के उपचुनाव और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में अपनी जीत से उत्साहित है। तेलंगाना में सत्ताधारी टीआरएस, भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला माना जा रहा है।

अगली खबर पढ़ें

Whatsapp Payment का करते हैं प्रयोग तो ये खबर आपके लिए जरुरी

WhatsApp pay
WhatsApp pay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 May 2022 08:08 PM
bookmark

Whatsapp Payment : व्हाट्सएप पर मोबाइल कोई भी मोबाइल नंबर और नाम लिखकर एकाउंट क्रिएट करना बेहद आसान है, लेकिन यदि आप Whatsapp Payment फीचर्स का प्रयोग करते हैं तो आपका डुप्लीकेट नाम तो बिल्कुल नहीं चलेगा। जिन लोगों ने व्हाट्सएप पैमेंट आप्शन सक्षम कर रखा है और इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो उन्हें अपना लीगल नाम से ही व्हाटसएप का संचालन करना होगा।

व्हाटसएप पर धोखाधड़ी को रोकने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा निर्धारित यूपीआई दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कंपनी ने ये कदम उठाया है। मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप की ओर से ये जानकारी दी गई। व्हाट्सएप ने अपने ऐप में एक नोटिफिकेशन देना शुरू कर दिया है, जिसमें कानूनी नाम की आवश्यकता का विवरण देने वाले एफएक्यू पेज का लिंक है। जब आप व्हाट्सएप पर भुगतान का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई उपयोगकर्ता आपका कानूनी नाम देख पाएंगे, जो कि आपके बैंक खाते पर होगा।

एनपीसीआई द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मार्च के अंत से एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर उपयोगकर्ताओं के लिए अधिसूचना जारी करना शुरू कर दिया गया है। प्रश्न पृष्ठ (FAQ page) के अनुसार आपके बैंक खाते में जो नाम होगा उसे साझा किया जाएगा।

दरअसल व्हाट्सएप यूजर्स अपनी मर्जी का नाम चुन सकते हैं, यहां तक की अपने प्रोफ़ाइल नाम में इमोजी भी शामिल कर सकते हैं। हालांकि, जो व्हाट्सएप की भुगतान सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, उन यूजर्स को वास्तविक नाम साझा किया जाएगा। जो नाम उनके बैंक खाते में है।

धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार की ओर से ये UPI दिशानिर्देश निर्धारित किया हैं। जिसका पालन व्हाट्सएप द्वारा किया जा रहा है। पब्लिक-पॉलिसी थिंक-टैंक द डायलॉग के संस्थापक निदेशक काज़िम रिज़वी ने कहा कि व्हाट्सएप द्वारा कानूनी नामों की आवश्यकता सभी भुगतान ऐप द्वारा आवश्यक नियमित अनुपालन के अलावा और कुछ नहीं थी। एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में, व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को अपनी पसंद के नाम का उपयोग करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

काफी समय से, व्हाट्सएप देश में अपने भुगतान सुविधा को अपनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। ऐप को पिछले महीने एनपीसीआई से 10 करोड़ यूजर्स तक अपनी सुविधा का विस्तार करने की मंजूरी मिली थी। हाल ही में व्हाट्सएप ने अपनी ऐप के जरिए भुगतान करने वाले लोगों को कैशबैक पुरस्कार देना भी शुरू किया है।