PM Modi प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर में किया मेट्रो रेल का सफर

10 9
PM Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2022 05:12 PM
bookmark

PM Modi: नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया।

PM Modi

मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री ने जीरो माइल फ्रीडम पार्क और खापरी स्टेशन के बीच मेट्रो रेल की सवारी की। उन्होंने ट्रेन में सवार होने से पहले जीरो माइल स्टेशन पर परियोजना पर आधारित एक प्रदर्शनी भी देखी।

परियोजना के पहले चरण के तहत 36 स्टेशन हैं। यह चरण 40 किलोमीटर की दूरी को कवर करता है।

अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के निर्माण में 8,650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई और दूसरा चरण 6,700 करोड़ रुपये से अधिक में विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के तहत 32 स्टेशन होंगे और 43.8 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी।

Noida News: ​बड़ी दिलचस्प है इस युवक के कार्डियोलाजिस्ट डॉक्टर बनने की कहानी

भारत में COVID-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 हुई

Himachal News : आज दोपहर होगा सुखविंदर सुक्खू शपथ ग्रहण समारोह

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Nagpur news: नागपुर में कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे मोदी

29 Image 380x214 1
Nagpur news:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 07:51 PM
bookmark
Nagpur news: नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर की यात्रा के दौरान नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले ‘समृद्धि महामार्ग’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

Nagpur news:

अधिकारियों ने बताया कि मोदी नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और इसके दूसरे चरण की आधारशिला रखेंगे तथा शहर में एक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने नयी दिल्ली में एक बयान जारी कर बताया था कि मोदी नागपुर की अपनी यात्रा के दौरान 75,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। मोदी वहां नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (एनआईओ) और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, वह केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईपीईटी) और हीमोग्लोबिनोपैथीज अनुसंधान, प्रबंधन एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे।

Film Festival: अमिताभ की फिल्मे दिखायेंगे कोलकाता फिल्म महोत्सव में

अगली खबर पढ़ें

भारत में COVID-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 हुई

Covid 19
COVID-19
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:17 AM
bookmark

COVID-19: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 173 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,74,822 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है।

COVID-19

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, केरल द्वारा संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की सूची में तीन और नाम जोड़े जाने तथा महाराष्ट्र में बीते चौबीस घंटे में मौत का एक और मामला सामने आने के बाद देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,658 हो गई है।

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,913 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 134 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,41,40,251 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.97 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

Noida News: ​बड़ी दिलचस्प है इस युवक के कार्डियोलाजिस्ट डॉक्टर बनने की कहानी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।