Jammu and Kashmir: IED बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया

05 20
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:16 AM
bookmark
Jammu and Kashmir: राजौरी/जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी जिले के खेओरा इलाके से एक आईईडी (IED) की बरामदगी के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने 18 जनवरी को इलाके में एक IED बरामद कर उसे निष्क्रिय कर दिया था।

Jammu and Kashmir

सूत्रों ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन लोगों में से एक पुंछ जिले के मेंढर इलाके का और दो अन्य राजौरी जिले के निवासी हैं। मामले के तार पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के आतंकवादियों से जुड़े होने की बात सामने आई है। राजौरी में एक ‘टिफिन’ में आईईडी बरामद होने के बाद मामला दर्ज कर इसमें शामिल लोगों की तलाश शुरू की गई थी। जांच के दौरान एजेंसियों को इसके तार सीमा पार से जुड़े होने की बात पता चली। IED की आपूर्ति नियंत्रण रेखा के पार से आतंकवादियों ने की थी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी के बाद 22 जनवरी को भी राजौरी के पास दसाल गांव में दो और IED बरामद हुए थे, जिन्हें बाद में निष्क्रिय किया गया। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद असलम ने संपर्क करने पर बताया कि IED बरामदगी के मामले में तफ्तीश काफी हद तक पूरी हो चुकी है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि अभी तक तीन आईईडी बरामद हुए हैं और मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Bhopal News : भोपाल में नौकरी की तलाश कर रही आदिवासी युवती के साथ सामूहिक बलात्कार

Rape 2
Faridabad Crime News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 03:54 PM
bookmark
Bhopal News : शहडोल से नौकरी की तलाश में भोपाल आई 22 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ दो लोगों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मंगलवारा थाने के प्रभारी संदीप पंवार ने बताया कि घटना 12 जनवरी को हुई थी लेकिन युवती ने 19 जनवरी को भोपाल से 500 किलोमीटर दूर शहडोल स्थित अपने घर लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

Bhopal News :

उन्होंने कहा, ‘‘युवती 11 जनवरी की रात भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन उसके दोस्त ने उसे यह कहते हुए वापस जाने के लिए कहा कि कोई नौकरी उपलब्ध नहीं है।"जब युवती रेलवे स्टेशन से बाहर निकली तो एक ऑटो रिक्शा चालक उसके पास आया। उसने उसे अपने साथ एक कार में ले जाने का लालच दिया जिसमें एक आदमी बैठा था। उन्होंने कहा कि वे उसे एक घर में ले गए जहां उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया।पुलिस अधिकारी ने कहा, "बाद में, घर के मालिक ने भी युवती के साथ बलात्कार करने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रही।" उन्होंने कहा कि शहडोल पहुंचने के बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

 
अगली खबर पढ़ें

Mumbai Fire: 29 मंजिला इमारत में लगी आग, चार लोग अस्पताल में भर्ती

04 18
Mumbai Fire
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 09:20 PM
bookmark

Mumbai Fire: मुंबई। मुंबई की 29 मंजिला एक आवासीय इमारत में मंगलवार की देर रात आग लगने के बाद चार लोगों का दम घुट गया। चारों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Mumbai Fire

अधिकारियों ने बताया कि अंधेरी के लोखंडवाला परिसर में शिवशक्ति भवन की 24वीं मंजिल पर देर रात करीब पौने दो बजे आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर कम से चार दमकल वाहन, पांच बड़े टैंकर और अन्य दमकल वाहनों को भेजा गया था तथा आग पर तड़के सवा पांच बजे काबू पा लिया गया था।

नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग 24वीं मंजिल पर इमारत के एक गलियारे में बिजली के तारों में लगी और धुआं इमारत की 23वीं मंजिल तक फैल गया।

अधिकारी ने बताया कि दम घुटने की समस्या के कारण दो वरिष्ठ नागरिकों समेत चार लोगों को पास के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति की आयु 85 वर्ष है और उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Mumbai भर्ती अभियान के तहत शारीरिक परीक्षा के दौरान 147 अभ्यर्थी घायल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच