SHIMLA NEWS: धार्मिक स्थलों को मिलेंगी सभी बुनियादी सुविधाएं:सीएम

Capture9
SHIMLA NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Feb 2023 12:28 AM
bookmark
SHIMLA NEWS: शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में धार्मिक स्थलों के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा। धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही उसे पर्यटन स्थलों की तरह विकसित किया जाएगा। ताकि पर्यटक आएंगे तो प्रदेश की आय भी बढ़ेगी। लोगों को सहूलियत भी होगी।

SHIMLA NEWS

सुक्खू ने कांगड़ा के माता ज्वालाजी मंदिर में दर्शन के बाद कहा कि सरकार जिले को राज्य की ‘पर्यटन राजधानी’ के रूप में विकसित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह पहल लोगों की आय बढ़ाने के लिए कारगर होगी। पर्यटकों को यहां आने में और यहां पर कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग स्थल समेत सभी बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी और इनके बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिहाज से राज्य में हवाई संपर्क मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है। जो लोग अपने वाहन से आते हैं उनके लिए पार्किंंग की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। ताकि लोगों को पार्किंग के लिए इधर—उधर भटकना न पड़े।

RAMCHARIT MANAS VIVAD: साधु-संतों ने फैलाया जातिपात भगवान ने नहीं

अगली खबर पढ़ें

PM Modi नहीं चाहेंगे अडानी मुद्दे पर संसद में चर्चा हो : राहुल

07 6
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:02 AM
bookmark

PM Modi : नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि संसद में अडाणी मुद्दे पर चर्चा नहीं होने देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हरसंभव कोशिश करेंगे और देश को जानना चाहिए कि अरबपति उद्योगपति के पीछे कौन सी ताकत है।

PM Modi

राहुल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संसद में अडाणी जी पर चर्चा नहीं होने देने के लिए मोदी जी हरसंभव प्रयास करेंगे। इसकी एक वजह है और आप उसे जानते हैं। मैं चाहता हूं कि अडाणी के मसले पर चर्चा होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए। लाखों और करोड़ों का भ्रष्टाचार सामने आना चाहिए। देश को पता चलना चाहिए कि अडाणी के पीछे कौन सी ताकत है।

उन्होंने कहा कि कई साल से मैं सरकार के बारे में और ‘हम दो, हमारे दो’ के बारे में बात करता आ रहा हूं। सरकार नहीं चाहती कि अडाणी मामले पर संसद में चर्चा हो क्योंकि वह डरी हुई है। सरकार को संसद में चर्चा करानी चाहिए लेकिन इससे बचने के प्रयास किए जाएंगे।

अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा गौतम अडाणी के नेतृत्व वाले समूह पर फर्जी लेनदेन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए संसद में चर्चा कराने की मांग की है। पार्टी ने ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में या किसी संयुक्त संसदीय समिति द्वारा कराए जाने की मांग भी की है।

अडाणी प्रकरण पर विपक्षी दल लगातार केंद्र को घेरने का प्रयास कर रहे हैं। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अडाणी समूह के शेयरों में हालिया गिरावट एक ‘घोटाला’ है जिसमें आम लोगों का पैसा शामिल है क्योंकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने उनमें निवेश किया है।

वहीं, अडाणी समूह ने कहा है कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।

PM visits Mumbai: पुलिस ने 10 फरवरी को ड्रोन, गुब्बारे पर प्रतिबंध लगाया

Noida News : गाजियाबाद के ज्वैलर को बदमाशों ने मारी गोली

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

EDUCATION NEWS: केवी व हाई एजुकेशन में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के 50,000 पद खाली

20 06 2021 teacher 1 21754166 18323064
ADUCATION NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:30 AM
bookmark
EDUCATION NEWS: नई दिल्ली। देश भर में केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 58,000 से ज्यादा पद खाली हैं। सरकार ने यह जानकारी दी। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

EDUCATION NEWS

बताया, इन पदों पर नियुक्ति के लिए काम किया जा रहा है। सभी पदों को भरने की योजना है ता​कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। लोगों को शिक्षा देना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 12,099 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,312 पद खाली हैं। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालयों में शिक्षकों के 3,271 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 1,756 पद खाली हैं। उच्च शिक्षण संस्थानों में सर्वाधिक खाली पद केंद्रीय विश्वविद्यालयों में हैं जहां शिक्षकों के 6,180 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 15,798 पद अभी भरे जाने हैं। मंत्री के जवाब के अनुसार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में शिक्षकों के 4,425 और गैर-शिक्षण कर्मियों के 5,052 पद, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी) तथा भारतीय आभियांत्रिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में शिक्षकों के 2,089 तथा गैर-शिक्षण कर्मियों के 3,773 पद खाली हैं।

ADANI SHARE: गिरवी शेयर छुड़ाने को अडाणी समूह करेगा 111.4 करोड़ डॉलर का भुगतान

LATA DIDI KI YADEY: जन्मस्थली वाली गली में धुंधले पड़ने लगे लता दीदी की यादों के निशान