MP News: प्रेमिका के दबाव में पिता ने किया अपने ही बेटे का कत्ल

Capture5 1
MP News: 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:52 AM
bookmark
MP News: देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर बेरहमी से दोनों हाथ काटने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता एवं उसकी 35 वर्षीय प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है।

MP News:

पुलिस ने बताया कि यह घटना बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम बांगरदा में सोमवार को हुई और हत्या करने के बाद कातिल पिता मोहनलाल कलौता ने अपने बेटे हरिओम के कटे हाथ करीब 400 फुट गहरे बोरवेल में डाल कर उसकी लाश खेत किनारे झाड़ियों में फेंक दी थी। पुलिस ने बताया कि मोहनलाल के गिरफ्तार की गई महिला के साथ अवैध संबंध थे और हरिओम ने इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला ने किशोर को रास्ते से हटाने व ऐसा नहीं करने पर खुद जान देने का दबाव बनाया था, जिसके कारण पिता ने अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया, 15 वर्षीय हरिओम की हत्या सोमवार को कर दी गई थी और उसका शव घर से दूर फेंक दिया गया था। मामले में आरोपी उसका पिता मोहनलाल है। उसे शुक्रवार को कर लिया गया है। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक किरण शर्मा ने बताया, इस मामले में मोहनलाल के जिस 35 वर्षीय महिला के साथ अवैध संबंध थे, उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी मोहनलाल के आरोपी महिला के साथ पिछले 5 साल से अवैध संबंध थे। हत्या से पहले हरिओम ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इस स्थिति के बाद मोहनलाल को लगा कि वह सबको बता देगा तो उसे मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को हरिओम के लापता होने के बाद भी परिजनों ने पुलिस की मदद नहीं ली थी और मंगलवार शाम को उसका शव गांव के बाहर खेत के समीप पड़ा मिला था। उसके दोनों हाथ कोहनी के नीचे से कटे हुए थे। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने देर रात तक मौके पर तलाशी ली लेकिन कटे हुए हाथ एवं कपड़े आदि का पता नहीं चल सका था। अगले दिन मंगलवार को भी कई घंटे तक पुलिस खोज में लगी रही लेकिन कुछ सुराग हाथ नहीं लगे थे। उन्होंने कहा कि इसी बीच, जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करना, धारदार हथियार से हाथ काटना व सिर पर चोट होना पाये जाने के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं करने पर उसके पिता से कड़ाई से पूछताछ गई, तो वह टूट गया और उसने हत्या करना कबूल लिया। उन्होंने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर कटे हुए हाथों को पुलिस ने बोरवेल से शुक्रवार रात को निकाला। इसके अलावा, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दराता, रस्सी आदि बरामद कर ली है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने इस हत्या का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10,000 रूपये इनाम देने की घोषणा की है।

Jammu News : जम्मू: संगठनों ने जीआई टैग के लिए किया आवेदन

अगली खबर पढ़ें

journey: दिल्ली हवाई अड्डे पर कम की जा सकती हैं उड़ानें

21 8
journey
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 06:09 PM
bookmark

journey: दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भीड़ से निपटने के लिए व्यस्त घंटों में उड़ानें कम करने पर विचार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय घरेलू विमानन कंपनियों के साथ चर्चा कर रहा है।

journey

उन्होंने कहा कि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) के टर्मिनल-3 (टी3) का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अन्य पहलुओं के अलावा यात्रियों की आवाजाही और सामान जांच चौकियों का निरीक्षण किया।

आईजीआईए देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसके तीन टर्मिनल - टी1, टी2 और टी3 हैं। सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और कुछ घरेलू सेवाएं टी3 से संचालित होती हैं।

अधिकारियों ने कहा कि तीन टर्मिनलों पर व्यस्त घंटों के दौरान उड़ानों की संख्या कम करने के लिए एयरलाइंस के साथ भी चर्चा चल रही है।

उन्होंने कहा कि इन घंटों के दौरान टी3 पर 14, टी2 में 11 और टी1 में आठ उड़ानें संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रस्ताव का पूरा ब्यौरा फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है। आम तौर पर व्यस्त घंटे सुबह और शाम के समय होते हैं।

Politics: ‘अमित शाह की ‘सबक सिखाने’ वाली टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं’

अगली खबर पढ़ें

Politics: ‘अमित शाह की ‘सबक सिखाने’ वाली टिप्पणी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं’

Amit shah 1
Karnataka News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 08:04 AM
bookmark

Politics: गुजरात में एक चुनावी रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की यह टिप्पणी कि 2002 की हिंसा के साजिशकर्ताओं को ‘सबक सिखाया’ गया था, चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Politics News

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर गौर करने और कानूनी राय लेने के बाद निर्वाचन आयोग ने निष्कर्ष निकाला कि ‘उपद्रवियों’ के खिलाफ कार्रवाई करने का जिक्र करना चुनाव संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन नहीं था।

एक पूर्व नौकरशाह ने पिछले महीने खेड़ा जिले के महुधा में एक चुनावी रैली में शाह द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर निर्वाचन आयोग का रूख किया था। रैली में शाह ने आरोप लगाया था कि गुजरात में कांग्रेस के शासन के दौरान (1995 से पहले) बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे होते थे। कांग्रेस विभिन्न समुदायों और जातियों के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने के लिए उकसाती थी। ऐसे दंगों के जरिए कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को मजबूत किया और समाज के एक बड़े वर्ग के साथ अन्याय किया।

उन्होंने दावा किया था कि गुजरात में 2002 में दंगे हुए थे क्योंकि साजिशकर्ताओं को कांग्रेस से लंबे समय तक समर्थन मिलने के कारण हिंसा करने की आदत हो गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा था कि लेकिन 2002 में सबक सिखाने के बाद इन तत्वों ने वह रास्ता (हिंसा का) छोड़ दिया। उन्होंने 2002 से 2022 तक हिंसा में शामिल होने से परहेज किया। भाजपा ने सांप्रदायिक हिंसा में शामिल होने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके गुजरात में स्थायी शांति स्थापित की है।

गुजरात में वर्ष 2002 में गोधरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद राज्य के कुछ हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी।

Muzaffarnagar: नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया को खतौली में प्रवेश से रोका, समर्थकों में भारी रोष

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।