Political News : केजरीवाल सरकार की ओर से नियुक्त सदस्यों को ‘डिस्कॉम’ बोर्ड से हटाना अवैध : सिसोदिया

Manish 1
Removal of members appointed by Kejriwal government from 'discom' board is illegal: Sisodia
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:16 AM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त सदस्यों को ‘डिस्कॉम’ बोर्ड से हटाने के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के फैसले को शनिवार को असंवैधानिक और अवैध करार दिया।

Political News : Lieutenant Governor VK Saxena

सिसोदिया ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उपराज्यपाल ने दिल्ली की निर्वाचित सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलटने का एक नया चलन शुरू किया है। उन्होंने इन आरोपों को भी खारिज कर दिया कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा नियुक्त सदस्यों ने निजी डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियों) को 8,000 करोड़ रुपये का लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल कथित घोटाले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से करा सकते हैं।

Srinagar News : कश्मीर में ताजा बर्फबारी से हवाई, सड़क यातायात प्रभावित

मनीष सिसोदिया ने कहा कि उपराज्यपाल ने एक नया चलन शुरू कर दिया है। कैबिनेट के चार साल पुराने फैसले को पलट दिया और डिस्कॉम के बोर्ड में नियुक्त सदस्यों को हटा दिया। इस तरह तो वह 10 साल पहले लिए सरकार के फैसलों को भी पलट सकते हैं। दिल्ली विद्युत विभाग का भी प्रभार संभालने वाले सिसोदिया ने कहा कि सक्सेना का फैसला ‘असंवैधानिक, अवैध और स्थापित प्रक्रियाओं के विपरीत है।’

Political News : CM Arvind Kejariwal

सिसोदिया ने ‘मतभेद’ का हवाला देते हुए सदस्यों को हटाने के उपराज्यपाल के फैसले पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विचारों में अंतर होने के प्रावधान का इस तरह इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ऐसा करने की एक प्रक्रिया है और सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को बार-बार पलटने के लिए इसका हवाला नहीं दिया जा सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उपराज्यपाल संविधान और उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर रहे, जिसमें कहा गया है कि स्वतंत्र निर्णय लेने की उनकी शक्ति तीन विषयों- पुलिस, भूमि और सेवाओं तक सीमित है।

Political News : त्रिपुरा में सरकार बनी तो माकपा के आदिवासी नेता को बनाया जाएगा मुख्यमंत्री : कांग्रेस

इससे पहले उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में बिजली वितरण कंपनियों के बोर्ड में नामित आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जैस्मीन शाह सहित अन्य व्यक्तियों की जगह वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। सूत्रों ने दावा किया कि ‘आप’ के प्रवक्ता शाह के अलावा जिन लोगों को बोर्ड से हटाया गया है उनमें आप सांसद एनडी गुप्ता के पुत्र नवीन गुप्ता और ‘सरकार द्वारा नामित व्यक्ति’ के तौर पर ‘अवैध रूप से’ नियुक्त किए गए अन्य लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वित्त सचिव, विद्युत सचिव और दिल्ली ट्रांसको के प्रबंध निदेशक प्रचलित चलन के अनुरूप डिस्कॉम के बोर्ड में शहर सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। सक्सेना ने बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल), बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के बोर्ड में सरकार द्वारा ‘अवैध रूप से’ नियुक्त शाह, गुप्ता और अन्य निजी व्यक्तियों को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Drone technology: ड्रोन निर्माता आइडियाफोर्ज ने किया आईपीओ का आवेदन

आइ
Drone technology
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:56 AM
bookmark
Drone technology: नई दिल्ली। ड्रोन बनाने वाली कंपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए शेयर बाजार नियामक सेबी के पास प्राथमिक मंजूरी दस्तावेज जमा किए हैं। कंपनी 300 करोड़ के शेयर जारी करेगी। प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश भी की जाएगी। कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी कर सकती है।

Drone technology

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (डीआरएचपी) के मुताबिक, आइडियाफोर्ज 300 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों की तरफ से 48,69,712 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी की जाएगी। इसके अलावा कंपनी 60 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करने पर भी विचार कर सकती है। मुंबई स्थित आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी की स्थापना 2007 में हुई थी। इसने देश भर में सबसे ज्यादा स्वदेशी मानव-रहित हवाई वाहन (यूएवी) तैनात किए हुए हैं। इसके ग्राहकों में सशस्त्र बल, केंद्रीय पुलिस बल, राज्यों के पुलिस विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग और वन विभाग शामिल हैं।

Bhubaneswar News : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा के श्री लिंगराज मंदिर में पूजा की

GOLF TURNAMENT: 20 लाख डालर ईनामी राशि के टूर्नामेंट में 12वें स्थान पर रंधावा-भुल्लर

अगली खबर पढ़ें

Political News : कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिए हैं : मोदी

Modi 1 1
Old players of bad governance have joined hands: Modi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Feb 2023 09:07 PM
bookmark
आमबासा (त्रिपुरा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने त्रिपुरा में कांग्रेस-मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिए हैं। मोदी ने क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा पर परोक्ष हमला करते हुए शनिवार को दावा किया कि कई अन्य दल भी परोक्ष रूप से विपक्षी गठबंधन की मदद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें दिया गया हर वोट त्रिपुरा को कई साल पीछे ले जाएगा। उन्होंने धलाई जिले के आमबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुशासन के पुराने खिलाड़ियों ने हाथ मिला लिए हैं। कुछ अन्य दल भी परोक्ष रूप से उनकी मदद कर रहे हैं। उनका नाम या नारा चाहे जो भी हो, उन्हें दिया गया हर वोट त्रिपुरा को पीछे ले जाएगा।

Political News

Srinagar News : कश्मीर में ताजा बर्फबारी से हवाई, सड़क यातायात प्रभावित

मोदी ने आरोप लगाया कि वाम और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने जनजातीय लोगों के बीच विभाजन पैदा किया, जबकि भाजपा ने ‘ब्रू’ जनजाति सहित अन्य समुदायों की समस्याओं को सुलझाने के लिए काम किया। भाजपा देशभर में जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए काम कर रही है। पूर्वोत्तर राज्य के विकास को जारी रखने के लिए ‘डबल इंजन’ की सरकार को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वाम की दोधारी तलवार से सावधान रहें, वे लोगों को लाभ पहुंचाने वाली सभी योजनाओं को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और वाम केवल लोगों को धोखा देना जानते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को उनके वर्षों के कुशासन का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

Political News

Political News : त्रिपुरा में सरकार बनी तो माकपा के आदिवासी नेता को बनाया जाएगा मुख्यमंत्री : कांग्रेस

मोदी ने कहा कि माकपा के कार्यकर्ता पुलिस थानों को नियंत्रित किया करते थे, जबकि भाजपा ने राज्य में कानून का शासन स्थापित किया। भाजपा ने त्रिपुरा को भय के माहौल और ‘चंदे’ की संस्कृति से मुक्त कर दिया है। आपके वोट वामपंथियों को सत्ता से दूर रखेंगे और त्रिपुरा में ‘डबल इंजन’ की सरकार की निरंतरता सुनिश्चित करेंगे। मोदी ने राज्य के विकास के लिए अपनी सरकार द्वारा की गई पहलों का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति से त्रिपुरा की अर्थव्यवस्था को व्यापक लाभ होगा और यह राज्य जल्द ही दक्षिण पूर्व एशिया का प्रवेश द्वार बन जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।