रक्षाबंधन से पहले बहन ने छोड़ा भाई का साथ

WhatsApp Image 2021 08 16 at 2.57.14 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:55 AM
bookmark

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 16 वर्षीय बहन ने गलती से सल्फाज़ की गोली निगल ली जिसके बाद वह अस्पताल में करीब 24 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझती रही। लेकिन इस जंग में उसने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। बता दें, मौत से पहले लड़की के बयान में कहा गया है कि उसने गलती से सल्फाज़ की गोली जीभ पर रखी थी, जिसके रखते ही वो अंदर चल गई। पुलिस जांच के मुताबिक, लड़की के माता-पिता की मौत पिछले साल हो चुकी है जबकि वह 12 साल के भाई के साथ अपने चचेरे घर में रहती थी।

गौरतलब है, रातीबड़ निवासी नंदनी ने 14 अगस्त को सल्फाज़ की गोली खा ली थी। इस घटना की सूचना पर उसके चाचा ने तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान उसकी उसकी मौत हो गई। इस घटना पर टीआई सुधेश तिवारी का कहना है कि अस्पताल में मौत से पहले नंदनी का बयान दर्ज करवाया गया था। जिसमें उसने कहा था कि, चाबी खोजने के दौरान गोलियों से भरी डिब्बी मिली थी। चाची से पूछा, काम में लगी होने के कारण उन्होंने अनसुनी कर दी। लड़की ने गोली जीभ पर रखी और निगल गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा टीआई तिवारी ने बताया कि नंदनी के पिता संजय सिंह ने करीब एक साल पहले आत्महत्या की थी, जिसके 5 महीने बाद दिल का दौरा पड़ने से उसकी मां की भी मौत हो गई थी। गौरतलब है, चाचा-चाची के साथ रह रही नंदनी ने छोटी सी भूल के कारण भाई कृश का रक्षाबंधन से पहले ही साथ छोड़ दिया। फिलहाल, मृतका के बयानों के आधार पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनों के बयान तलब किए जाएंगे।

अगली खबर पढ़ें

MIT-WHU के छात्र ने बनाई ऑटोड्राइव कार

locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:50 PM
bookmark

महाराष्ट्र के पुणे में MIT वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी के छात्र ने देश की पहली ऑटोड्राइव कार बनाई। कार के बैटरी बैकप से 40 किमी तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है। छात्र का कहना है कि मानवीय चूक होने की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के आइडिया रखते हुए इसका निर्माण किया गया है। सोमवार को कार को चलाकर देखा गया। बता दें कि यह एक प्रोटोटाइप है, अधिकारिक मंजूरी के बाद कमर्शियल उत्पादन शुरू किया जाएगा। कार के निर्माण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है। छात्र ने बताया कि एक बार चार्ज करने के बाद 40 किमी तक चला सकते है। दावा है कि इस कार का निर्माण मेड इन इंडिया के कॉंसेप्ट पर आधारित है। जानकारी के मुताबिक MIT कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन के छात्रों ने मिलकर निर्माण किया है। छात्र यश देसाई ने बताया कि ऑटोनॉमस व्हीकल लेवल-3 पर आधारित है। बता दें कि बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर और लीथियम आयरन फॉस्फेट का प्रयोग बैटरी में किया गया है। देसाई का कहना है कि ऑटोड्राइव कार में स्टीयरिंग व्हील, थ्राटल और ब्रेक को स्पेसल डिजाइन किया गया है। ऑर्टीफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम से नियंत्रित रखकर बनाया गया है। कार में सेंसर, लीडर कैमरा, माइक्रोप्रोसेसर, ऑटोमेटिक एक्शन फीचर्स से युक्त है। बता दें कि बैटरी करब 4 घंटे में फुल चार्ज होती है। वाहन का प्रयाग सभी क्षेत्रों में आसानी से किया जा सकता है।

अगली खबर पढ़ें

खेतों व गांवों में भी फहराएंगे तिरंगा: टिकैत

locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Aug 2021 02:43 PM
bookmark

नयी दिल्ली। प्रसिद्ध किसान नेता राकेश टिकैत ने घोषणा की है की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी किसान नेता देश भर में झंडा फहराएंगे उन्होंने कहा कि खेतों से लेकर गाँव, गली, मोहल्ले में जहां कहीं भी अवसर लगेगा किसान पूरे जोश व् उत्साह से राष्टीय झंडा फहराएंगे। यह बात राकेश टिकैत ने चेतना मंच से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने बताया कि सवतंत्रता दिवस हमारा सबसे बड़ा राष्टीय पर्व है। इस पर्व को पूरा देश आजादी के बाद हमेशा से ही समारोह पूर्वक मनाता रहा है। इस बार भी राष्ट्रीय पर्व पूरी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस बार यह खास बात होगी की किसान भी अपने खेतों से लेकर, गांव, गली व मोहल्लों में राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फहराएंगे। सभी किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, चौराहों, एवं ट्रैक्टरों पर भी राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे।श्री टिकैत ने बताया की किसान मोर्चा के सभी नेता अपने अपने बॉर्डरों झंडा फहराएंगे वे स्वयं दिल्ली के बाल्मीकि मंदिर में झंडा फहराएंगे। इस बीच किसान मोर्चा ने 5 सितम्बर को मुजफरनगर में उन्होंने वाली महा पंचायत की तैयारियां तेज कर दी हैं मोर्चा के नेता गांव गांव जाकर पंचायत का महत्त्व किसानो को समझा रहे हैं।