Maharashtra News : अजित पवार के करीबियों ने औने-पौने दाम पर हासिल की चीनी समिति की संपत्ति : कोर्ट

15 8
Bulandshahr News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 02:49 PM
bookmark
मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक (एमएससीबी) से जुड़े धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर आरोपपत्र पर संज्ञान लेते हुए यहां की एक विशेष अदालत ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के करीबी सहयोगियों ने एक चीनी सहकारी समिति की संपत्ति औने-पौने दाम पर हासिल की।

Maharashtra News

कोर्ट ने माना प्रथमदृष्टया अपराध है विशेष न्यायाधीश एमजी देशपांडे ने अपने आदेश में आरोपपत्र, उसके साथ जमा दस्तावेजों और गवाहों के बयानों पर गौर करने के बाद कहा कि यह आपराधिक गतिविधि से अपराध की कमाई का एक उत्कृष्ट उदाहरण दिखाता है। यह धन शोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत अपराध है। अदालत ने सभी आरोपियों को 19 जुलाई को खुद या अपने वकील के माध्यम से पेश होने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ प्रक्रिया (समन) जारी करने का निर्देश देने के लिए ठोस और प्रथमदृष्टया पर्याप्त आधार हैं।

Noida News : शातिर ठग ने BSF का जवान बताकर महिला डाक्टर को लगाया चूना

विशेष अदालत ने जारी किया नोटिस ईडी ने इस साल अप्रैल में तीन आरोपियों गुरु कमोडिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, जरांदेश्वर शुगर मिल्स प्राइवेट लिमिटेड और चार्टर्ड अकाउंटेंट योगेश बागरेचा के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। इस मामले में अजित पवार को आरोपी नहीं बनाया गया है। विशेष अदालत ने बागरेचा सहित दोनों कंपनियों को उनके तत्कालीन तथा वर्तमान निदेशकों के माध्यम से समन जारी किया।

Maharashtra News

कंपनी की निदेशक थीं अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार अदालत ने कहा कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार 2004-2008 तक आरोपी कंपनी के निदेशकों में से एक थीं। सुनेत्रा पवार एमएससीबी के निदेशक मंडल की पूर्व सदस्य थीं। सभी आरोपी कंपनियां एक ही समूह से हैं, जिनके निदेशक भी समान हैं। अदालत ने कहा कि जरांदेश्वर एसएसके लिमिटेड की गिरवी रखी संपत्ति को पुणे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक तथा अन्य बैंकों द्वारा दिए गए 826 करोड़ रुपये के ऋण से प्रथमदृष्टया पता चलता है कि जरांदेश्वर एसएसके की संपत्ति अजित पवार के करीबी सहयोगियों द्वारा औने-पौने दाम पर हासिल की गई थी। यह मामला सहकारी चीनी मिल और सहकारी सूत गिरनिस में कथित घोटाले से संबंधित है।

Noida water logging: बरसात में पानी पानी हुआ नोएडा,जलभराव से परेशान हुए लोग,देखें वीडियो

मौजूदा समय में डिप्टी सीएम हैं अजित पवार बैंक में कथित अनियमितताओं को लेकर बंबई उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर होने के बाद मामले की जांच शुरू की गई। मामला आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज किया गया था, जिसके बाद ईडी ने भी 2019 में कथित धन शोधन का मामला दर्ज किया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में गत रविवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं पार्टी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #maharashtranews #ajitpawar #specialcourt
अगली खबर पढ़ें

MP News : मुख्यमंत्री चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के धोए पैर, मांगी माफी

11 5
Chief Minister Chouhan washed the feet of the victim of urine incident, apologized
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 00:18 PM
bookmark
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब घटना के पीड़ित युवक के गुरुवार को पैर धोए और उससे माफी मांगी। चौहान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं। उन्होंने भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर फर्श पर बैठकर आदिवासी युवक दशमत रावत के पैर धोए। उन्होंने युवक को ‘सुदामा’ बुलाया और कहा, 'दशमत, अब तुम मेरे मित्र हो।'

MP News

Weather Report : दिल्ली में बारिश के साथ हुई दिन की शुरुआत

सीएम ने पीड़ित के साथ मिलकर किया पौधारोपण एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान चौहान ने उसके साथ विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की, खासकर यह जानने के लिए कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उस तक पहुंच रहा है या नहीं। इससे पहले मुख्यमंत्री और आदिवासी युवक ने मिलकर यहां स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण किया। सीधी जिले में आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था।

MP News

Noida News : नोएडा प्राधिकरण के एनईए के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 का तबादला

आरोपी गिरफ्तार, एनएसए के तहत कार्रवाई एक अधिकारी ने पहले कहा था कि आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई भी शुरू की गई है। घटना का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज किया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #mpnews #shivrajsinghchauhan
अगली खबर पढ़ें

Pravesh Shukla : बुलडोजर का न्याय कितना सही कितना गलत ? बेटे की करतूत की सजा पूरे परिवार को क्यों?

IMG 20230706 WA0000
MP government bulldozed the house of bjp politician.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 JUL 2023 11:31 AM
bookmark
By : Anuradha Audichya, 6 July, Madhya Pradesh   बीजेपी नेता Pravesh Shukla के द्वारा एक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब कर देने वाले मामले ने अब राजनितिक मोड़ ले लिया है। आरोपी की अमानवीय गतिविधि पर सख्त होते हुए MP प्रशासन ने उसके आवास पर बुलडोज़र चला दिया है। लेकिन कांग्रेस के नेता पूरा घर गिराने की मांग पर अड़े हुए हैं।

Pravesh Shukla

अब तक इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा आरोपी Pravesh Shukla को गिरफ्तार किया जा चुका है और उस पर NSA कार्यवाही भी की गयी है। इतना ही नहीं बल्कि कुबरी स्थित उसके मकान के आगे के हिस्से को भी बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया गया है।

घर न गिराने की गुहार करती रही आरोपी की माँ

आरोपी के घर पर जैसे ही कार्यवाही के लिए सरकार का पीला पंजा पहुँचा, घर में मौजूद आरोपी Pravesh Shukla की मां और चाची ने घर को न गिराने की गुहार की। उनका कहना था कि," बेटे ने जो काम किया है वह गलत है और उसे उसकी सजा मिलनी चाहिये। लेकिन घर गिरा कर प्रशासन उन्हें इसकी सजा क्यों दे रहा है? वे घर को न गिराएँ... उन्होंने बड़ी मेहनत से घर बनाया है... " किन्तु प्रशासन अपनी कार्यवाही पर अडिग रहा और घर के आगे के हिस्से को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

काँग्रेस ने गठित की कमेटी

Madhya Pradesh सरकार के द्वारा आरोपी पर अब तक की गयी कार्यवाही से विपक्ष (कांग्रेस) संतुष्ट होता हुआ नहीं दिखायी दे रहा है। कांग्रेस ने मांग की है कि बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला के पूरे घर को गिरा देना चाहिये। वहीं MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने 5 सदस्यों की एक टीम भी गठित की है जो घटना स्थल पर जा कर मामले की जाँच करेगी और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी।

पीड़ित के घर पहुंचे सरकार और विपक्षी पार्टी के लोग

Madhya Pradesh के सीधी क्षेत्र से स्थानीय विधायक केदार शुक्ला पीड़ित आदिवासी के घर पहुंचे और उनके परिवार से मुलाक़ात की। उन्होंने मौजूद लोगों को उचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है और आरोपी पर की गयी त्वरित कार्यवाही से उन्हें अवगत भी कराया। वहीं कांग्रेस की कमेटी भी जल्द ही पीड़ित के घर पहुंच कर उनसे मुलाक़ात कर सकती है।

MP News : आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना की हो सीबीआई जांच : कांग्रेस

#MPNews #cmshivrajsinghchauhan #bjp #urinationcase #praveshshukla #chetnamanch