MP News: यूपी का निवासी है राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी

24 copy
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Nov 2022 01:11 AM
bookmark

MP News: भारत जोड़ो यात्रा के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर आने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी को मध्य प्रदेश की नागदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफतारी के बाद प्रदेश के पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

MP News

[caption id="attachment_43612" align="alignnone" width="482"]MP News MP News[/caption]

जानकारी के अनुसार नागदा थाना पुलिस ने इसकी सूचना सूचना इंदौर क्राइम ब्रांच को दी। इंदौर से जूनी थाने का एक दल शाम 5 बजे नागदा पहुंचा और लगभग 1 घंटे की पूछताछ के बाद उसे इंदौर ले गया। नागदा थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि इंदौर क्राइम ब्रांच उन्हें एक फोटो भेजा था और सूचना दी थी कि राहुल गांधी को धमकी देने वाले आरोपी का हुलिया यह है और इस कि तलाश है फोटो के आधार पर नागदा पुलिस पिछले कुछ दिनों से उसे तलाश रही थी।

गुरुवार को पुलिस को दोपहर 02 बजे सूचना मिली कि उक्त हूलिये का वाला व्यक्ति नागदा में बाईपास पर एक होटल पर खाना खा रहा है।पुलिस मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पकड़कर थाने ले आई है। इस व्यक्ति का नाम दया सिंह पिता भगवान सिंह हावड़ा अरोड़ा है। व्यक्ति के पास मिले आधार कार्ड पर पता उत्तर प्रदेश के रायबरेली का है वार्ड नंबर 24 छोटी होसियाना का निवासी बताया जा रहा है ।

[caption id="attachment_43611" align="alignnone" width="475"]MP News MP News[/caption]

जिंदगी से परेशान होकर उठाया यह कदम कांग्रेस के नेता गांधी को मारने की धमकी देने वाले आरोपी ने इंदौर पुलिस को बताया कि उसके परिवार में कोई भी नहीं है। उसका रायबरेली का मकान भी टूट गया। वह मौत चाहता है, इसलिए उसने यह कदम उठाया। आरोपी यूपी के रायबरेली जिले का रहना वाला है। उसने वाणिज्य में स्नातक की पढ़ाई की और कई वर्षों तक पंजाब के विभिन्न गुरद्वारे में लंगर बनाने का कार्य किया।

आरोपी को है पेंटिंग का शौक आरोपी दयासिंह को पेंटिंग का बहुत शौक है। उसके पास से पुलिस को मिले दो बेग में पेंटिंग की दो कॉपी भी मिली और कई पत्र भी मिले। आरोपी नागदा से महाराष्ट के नांदेड़ में गोदावरी नदी के तट पर बने एक आश्रम में जा रहा था। वह इंदौर, जबलपुर, दिल्ली में कई वर्षों तक रहा है।

पूर्व में भी दी धमकी पुछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि उसने पूर्व भी कई राजनेताओं को धमकी दी थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व रतलाम के विधायक को भी धमकी भरा पत्र लिख चुका है। पुलिस को जो दस्तावेज उसके पास से मिले है। उसमें डाक घर के कोरे पत्र व कई मोबाइल नंबर भी मिले है। आरोपी को लेने जूनी इंदौर थाने के एसआई दीपक जामोद व आरक्षक विनितसिंह राजपूत आए थे। इंदौर जूनी थाने में उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज है।

Uttar Pradesh Politics अखिलेश ने दिये कन्नौज से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Jama Masjid: शाही इमाम ने लिया यूर्टन, महिलाओं संबंधी आदेश वापस लेने को राजी

Delhi jama masjid
Delhi Jama Masjid
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:27 AM
bookmark

Delhi Jama Masjid: दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना के अनुरोध के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम मस्जिद में लड़कियों के प्रवेश पर रोक वाले आदेश को वापस लेने के लिए तैयार हो गये हैं। राज भवन के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, सक्सेना ने इमाम बुखारी से बात कर इस बाबत आग्रह किया और इमाम बुखारी इस शर्त पर आदेश वापस लेने को राजी हो गये कि आगंतुक मस्जिद की शुचिता का सम्मान करें और उसे बरकरार रखें।

जामा मस्जिद के प्रशासन ने इसके मुख्य द्वारों पर नोटिस लगाया था जिसमें कहा गया था कि मस्जिद में लड़कियों के अकेले या समूह में प्रवेश पर रोक है। इस फैसले पर विवाद शुरू होने के बाद शाही इमाम ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह आदेश नमाज पढ़ने आने वाली लड़कियों के लिए नहीं है।

महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने इस फैसले को प्रतिगामी तथा अस्वीकार्य बताया। मस्जिद प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि तीन मुख्य प्रवेश द्वारों के बाहर कुछ दिन पहले नोटिस लगाये गये थे, जिन पर तारीख नहीं है। हालांकि, इन पर ध्यान अभी गया है।

नोटिस के अनुसार कि जामा मस्जिद में लड़की या लड़कियों का अकेले दाखिला मना है।

रितेश देशमुख की फिल्म VED का टीज़र हुआ रिलीज़ , अधूरे प्यार की कहानी पर आधारित है फ़िल्म

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bollywood News अभिनेता कमल हासन अस्पताल में भर्ती

Kamal
Bollywood News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:52 PM
bookmark

Bollywood News/चेन्नई। अभिनेता कमल हासन को हल्का बुखार आने पर यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। अस्पताल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Bollywood News

श्री रामचंद्र मेडिकल सेंटर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मक्कल निधि मैयम राजनीतिक दल के अध्यक्ष हासन को 23 नवंबर को हल्के बुखार, सर्दी और खांसी के साथ भर्ती कराया गया था।

उसने कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

रितेश देशमुख की फिल्म VED का टीज़र हुआ रिलीज़ , अधूरे प्यार की कहानी पर आधारित है फ़िल्म

Greater Noida: गेम्स के माध्यम से बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में किया जाएगा जागरूक

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।