Jammu and Kashmir बारामूला में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के लिए 320 में से आधे फ्लैट तैयार

04 13
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:39 AM
bookmark

Jammu and Kashmir / बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही कॉलोनी में 320 में से आधे फ्लैट का काम पूरा हो गया है।

Jammu and Kashmir

उपायुक्त (बारामूला) सैयद सहरिश असगर ने कहा कि ख्वाज़ाबाग में 40.22 करोड़ रुपये की लागत से नयी विस्थापित कॉलोनी बनाई जा रही है। हमने 35 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। 10 ब्लॉक उद्घाटन के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि करीब 160 फ्लैट महीने के अंत तक उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएंगे।

असगर ने कहा कि कुल 320 फ्लैट बनाए जाने हैं। बाकी के फ्लैट का निर्माण दो-तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। कॉलोनी सुरक्षित स्थान पर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी की चारदीवारी का काम भी जल्द शुरू होगा।

असगर ने कहा कि उपराज्यपाल के प्रशासन का मुख्य ध्यान प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले उन कर्मचारियों को आवास मुहैया कराने पर है, जिन्हें मौजूदा कॉलोनी में आवास नहीं मिल रहा है, ताकि वे अपने पेशेवर कर्तव्यों का निर्बाध तरीके से निर्वहन कर सकें।

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने जताया संतोष

विस्थापित कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने भी इस परियोजना पर संतोष जताया है। कश्मीरी पंडित रोहित रैना ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कॉलोनी बनाई जा रही है, लेकिन हम इसे पुनर्वास से नहीं जोड़ सकते। पुनर्वास एक बड़ी प्रक्रिया है। यदि किराये पर रह रहे सभी विस्थापित कर्मचारी इन सुरक्षित स्थानों पर बनाए गए आवास में रहते हैं, तो यह सुरक्षा के नजरिये से अच्छा कदम होगा।

उन्होंने कहा कि सभी के लिए सुरक्षा इस समुदाय की सबसे बड़ी चिंता है। इलाके के मुस्लिमों ने भी कॉलोनी के निर्माण का स्वागत किया है।

एक स्थानीय मुस्लिम निवासी तारिक अहमद ने कहा कि विस्थापित कश्मीरी पंडित कॉलोनी का निर्माण एक स्वागत योग्य कदम है। हम अपने पंडित भाइयों का पहले की तरह यहां रहने के लिए स्वागत करते हैं, जो दशकों पुरानी कश्मीरियत को दर्शाता है।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के अनुसार, श्रीनगर, बारामूला और बांदीपुरा जिलों में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के लिए ट्रांजिट आवास बनाए जा रहे हैं और करीब 1200 फ्लैट का निर्माण दिसंबर तक पूरे हो जाएगा।

Political : भाजपा-शिंदे : जारी रहेगी दोस्ती, मिलकर लड़ेंगे सभी सीटों पर चुनाव : बावनकुले

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Political : भाजपा-शिंदे : जारी रहेगी दोस्ती, मिलकर लड़ेंगे सभी सीटों पर चुनाव : बावनकुले

Bjp 3
Friendship will continue, will contest elections on all seats together: Bawankule
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:45 AM
bookmark
नागपुर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों के साथ राज्य की सभी 288 विधानसभा और 48 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

Political

Pakistan News : पाकिस्तान में बाढ़ में बही गाड़ी, आठ की मौत

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने नागपुर में यह कहा कि हालांकि, अभी सीटों के बंटवारे पर कोई औपचारिक फैसला नहीं लिया गया है। बावनकुले की यह टिप्पणी उन खबरों के बीच आई है कि आगामी चुनाव के लिए शिंदे नीत शिवसेना के साथ सीटों के बंटवारे में अनुचित व्यवहार किया जा रहा है। भाजपा और शिवसेना राजग के अन्य घटक दलों के साथ गठबंधन में 48 लोकसभा और 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। महाराष्ट्र में अक्टूबर 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मुख्यमंत्री शिंदे तथा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समन्वय में 200 सीट जीतने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Political

Maharashtra : पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर महाराष्ट्र में कर्मचारियों की हड़ताल जारी

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि 2024 का विधानसभा चुनाव भाजपा बनाम महा विकास आघाडी (एमवीए) होगा। शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लग जाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Kolkata News : आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी पर हमला, एक गिरफ्तार

Vidhayak
ISF MLA Naushad Siddiqui attacked, one arrested
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 08:56 PM
bookmark
कोलकाता। इंडियन सेक्यूलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी पर कोलकाता में उस समय हमला किया गया, जब वह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सिद्दीकी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे राज्य सरकार के कर्मचारियों को मैदान इलाके में संबोधित कर रहे थे, तभी यह घटना हुई।

Kolkata News

Greater Noida : यमुना एक्सप्रेसवे पर दो कारों के बीच टक्कर में दो बच्चों समेत 8 लोग घायल

जैसे ही सिद्दीकी अपना भाषण समाप्त कर रहे थे, एक व्यक्ति अचानक मंच पर खड़ा हो गया। उनसे पूछा कि उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया है? जवाब में, विधायक ने कहा कि वह किसी समुदाय के लिए विशेष रूप से कुछ नहीं करते हैं, लेकिन जल्द ही उस आदमी ने हाथ उठाया और विधायक को थप्पड़ मारने की कोशिश की, लेकिन उसने सिद्दीकी को धक्का दे दिया। घटना से स्तब्ध मौके पर मौजूद लोगों ने जल्द ही उस व्यक्ति पर काबू पा लिया। उसे कुछ घूंसे मारे, लेकिन सिद्दीकी को यह कहते हुए सुना गया कि उसे कुछ मत करो, कृपया शांत रहें। यह एक नाटक है। पुलिस को इसे ले जाने दें।

Kolkata News

Amritpal : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल अब भी फरार, पुलिस कर रही है तलाश

सिद्दीकी पर कथित तौर पर हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान हावड़ा जिले के बांकरा निवासी के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने भीड़ से बचाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।