MP के इस जिला कलेक्टर के फरमान ने बढ़ाई कर्मचारियों की परेशानी

Untitled design 2024 05 02T163624.376
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:02 AM
bookmark
MP News : मध्यप्रदेश के दमोह जिले में उस वक्त सनसनी मच गई जब जिले के कलेक्टर ने अपना एक आदेश जारी किया। थोड़ी ही देर में पूरे जिले के सरकारी कर्मचारियों के बीच ये आदेश चर्चा का विषय बन गया। मध्यप्रदेश के दमोह के कलेक्ट साहब के सुनाएं गए आदेश से वैसे किसी का केई बड़ी नुकसान भी नहीं होना था। लेकिन इसके बाद भी जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों परेशान हो गए। दरअसल मध्यप्रदेश के कलेक्ट ने अपने आदेश में जीन्स टी-शर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। एसपी के दमोह के कलेक्टर सुधीर कोचर ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी जीन्स और टी-शर्ट पहन कर नही आएंगे।

फरमान में क्या बोले कलेक्टर?

जारी की गई सूचना के बाद भी जो ऑफिस में जींस और टी-शर्ट पहनकर आएगा उसे अनुशासन हीनता के दायरे में रखा जाएगा और उस कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्यवाही भी हो सकती है। कलेक्टर कोचर के मुताबिक, सरकारी ऑफिस सरकार के ऑफिस हैं और यहां काम करने वाले लोग सरकार का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसलिए उनका रहन -सहन और ड्रेस कोड की भी एक गरिमा होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल सेवा के नियमों में भी इसके बारे में बताया गया है। गरिमापूर्ण ड्रेस पहनने से आम जनता के बीच भी सरकारी कर्मचारी की बेहतर इमेज बनती है, जिससे आम लोग प्रभावित होते हैं। इसके साथ ही मध्यप्रदेश के दमोह जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी फॉर्मल कपड़ों में यानि पैंट-शर्ट पर नजर आएगी और ये शर्ट पेंट भी भड़कीले रंगों वाले नही होंगे। MP News

क्या कहा गया है नोटिस में?

मध्यप्रदेश के दमोह के कलेक्टर इस आदेश के लागू होने के बाद गर्मी के मौसम में कर्मचारी और अधिकारियों को परेशान होना पड़ेगा या उन्हें सहूलियत होगी। कलेक्टर का कहना था कि हम ऑफिस के दिन कार्य स्थल पर सदैव अपनी फॉर्मल ड्रेस ही पहनेंगे। जींस-टीशर्ट पहनकर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि अधिकारी और कर्मचारी इस मामले पर पूरा ध्यान देंगे। जब हम अपना पहनावा बदलेंगे तो उसका प्रभाव आम लोगों पर भी पड़ेगा। अधिकारियों और कर्मचारियों से अनुरोध है कि इस अभियान में हमें सहयोग दें। जिससे आने वाले लोगों भी इससे प्रभावित हो।

पहली बार वोटिंग के 11 दिन बाद जारी हुआ मतदान का डेटा,कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पहली बार वोटिंग के 11 दिन बाद जारी हुआ मतदान का डेटा,कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

KAPIL
Loksabha Election
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:41 PM
bookmark
Loksabha Election :  राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वकील कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के आंकड़े इतनी देर से जारी किए जाने पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

11 दिन बाद वोटिंग का डाटा क्यों आया ? कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग से किया सवाल

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आखिर वोटिंग के 11 दिन के बाद आयोग ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग का डाटा डाला है।  आखिर ऐसी क्या वजह थी कि जो डाटा एक दिन में आ सकता था उसे 11 दिन बाद डाला गया। कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ईवीएम पर फैसला आया था कोर्ट ने कहा है कि लोगों को चुनाव आयोग पर भरोसा रखना चाहिए । पर भरोसा कैसे करें ?  पहले चरण की वोटिंग का डाटा ही 11 दिन बाद आया है।  इसमें केवल यही बताया गया कि कितनी प्रतिशत वोट पड़े हैं लेकिन कितने वोट डाले गए यह आंकड़ा नहीं बताया गया। https://twitter.com/i/status/1785887903018602815  

कितने वोट डाले गए यह आंकड़ा नहीं बताया गया

उन्होने कहा आखिर ऐसा क्यों किया गया, मैं नहीं जानता उन्होंने आगे कहा कि हम चुनाव आयोग पर विश्वास रखेंगे लेकिन आयोग को डाटा जारी करने में 11 दिन क्यों लग गए इससे संदेह पैदा होता है और लोगों में विश्वास कम होता है। आयोग को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना चाहिए है कि 11 दिन डेटा जारी करने में क्यों लगे? दरअसल Loksabha Election को लेकर सात चरणों में दो चरण के मतदान हो चुके हैं । ऐसा पहली बार है कि भारत में इतने लंबे दौर का चुनाव चल रहा है और पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को तो दूसरी चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ था वहीं तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवे चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है. लोकसभा चुनाव का परिणाम चार जून को आएगा. कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई पूर्व इलेक्शन कमिश्नर से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले Loksabha Election के दौरान आंकड़े उसी दिन शाम को नहीं तो अगले दिन तक आ जाते थे । लेकिन 11 दिन क्यों लग गए यह कहना बड़ा मुश्किल है।  तो सवाल यही है कि जो आंकड़े 24 घंटे में आ सकते थे वह आने में 11 दिन क्यों लगे यह बात संदेह पैदा करती है।

बड़ी खबर : उत्तर प्रदेश की कैसरगंज सीट से बृजभूषण का पत्ता कटा, बेटा लड़ेगा चुनाव

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

अक्षय तृतीया के दिन होगा ग्रहों का अद्भुत गोचर,जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त 

Akshay tritiya 2022
Akshaya Tritiya 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:53 PM
bookmark
Akshaya Tritiya Kab Hai : शुभ अक्षय तृतीया का उत्सव इस वर्ष 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया एक बेहतरीन और शुभ समय होता है जब मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और दान पुण्य से प्राप्त होता है वह फल जो कभी क्षय अर्थात नष्ट नही होता है. इस बार अक्षय तृतीया पर कई विशेष शुभ योग बन रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का गोचर बहुत खास होगा और साथ में अक्षय तृतीया पंचांग योग में मिलेंगे बहुत से शुभ योग. आइये जान लेते हैं अक्षय तृतीया के पूजा मुहूर्त एवं शुभ योगों का समय.

अक्षय तृतीया के दिन पूजा मुहूर्त 2024 

इस साल अक्षय तृतीया का शुभ दिन 10 मई 2024 को होगा. 10 मई को शुक्रवार का शुभ योग है जो धन की देवी लक्ष्मी जी का शुभ दिन माना गया है. इस कारण अक्षय तृतीया के दिन खूब होगी धनवर्षा.

अक्षय तृतीया के दिन तिथि का आरंभ इस प्रकार रहेगा :

- अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ - 10 मई, 2024 को 04:17 सुबह अक्षय तृतीया तिथि का समापन 11 मई, 2024 को 02:50 सुबह होगा. पंचांग अनुसार उदया तिथि अनुसार अक्षय तृतीया का शुभ समय 10 मई को सुबह ब्रह्म मुहूर्त के साथ आरंभ होगा. ऎसे में शुभ समय का आगमन संपूर्ण दिन प्राप्त होगा. किंतु इसके अलग कुछ विशेष समय होंगे जो पूजा हेतु एवं अन्य कार्यों के लिए भी शुभ होंगे. अक्षय तृतीया के दिन पर प्रभु पूजा के लिए शुभ मुहूर्त समय प्रात:काल 05:33 से आरंभ होगा और दोपहर 12:18 तक शुभ रहने वाला है.

अक्षय तृतीया पर सोना (स्वर्ण) खरीदने का मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी को लेकर सभी के मध्य अलग ही उत्साह दिखाई देता है. शास्त्रों की मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना गया है. ऎसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा भक्तों पर बनी रहती है. धन की देवी लक्ष्मी जी का वास घर में सदैव बना रहता है. ऎसे में इस बार भी अक्षय तृतीया तो विशेष होगी लेकिन साथ ही शुक्रवार के दिन होने के कारण यह बहुत ही शुभदायक है. आइये जान लेते हैं शुभ मुहूर्त जब सोने की खरीदारी आप कर सकते हैं. Akshaya Tritiya पर स्वर्ण खरीदारी के लिए 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन का शुभ मुहूर्त समय संपूर्ण दिन रहने वाला है विशेष रुप से 05:33 से मध्य रात्रि 02:50 तक इसका समय शुभ है. इसके साथ ही कुछ विशेष समय भी रहेगा जो इस प्रकार होगा. Akshaya Tritiya Kab Hai प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - 05:33 से 10:37 अपराह्न मुहूर्त (चर) -  05:21 से 07:02 अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - 12:18 से 01:59 रात्रि मुहूर्त (लाभ) - 09:40 से 10:59 रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - 12:17 से 02:50 (मई 11) ज्योतिषाचार्य राजरानी

गर्मियों में आता हैं ज्यादा बिल? घर में लगे ये 3 डिवाइस हटाएं