IND-IRE Final T20: आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का आखिरी मैच, इन खिलाड़ियों को आज मिल सकता है मौका

India win Ireland 1st T20
IND-IRE Final T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:03 PM
bookmark
IND-IRE Final T20: भारत और आयरलैंड की टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में आज एक बार फिर मैदान पर आमने सामने होंगी। पहले दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुका भारत अब सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। वहीं दूसरी ओर आयरलैंड की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन सम्मान के साथ करे।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री

IND-IRE Final T20: टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में तीसरे मैच के दौरान कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बैच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह बन सकती है। इनमें जितेश शर्मा, शाहबाज़ अहमद और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं। इस मैच में शिवम दुबे, या वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज़ अहमद को मौका मिल सकता है। Sports News: वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी दिए जाने की संभावना नजर आ रही है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। आवेश खान को जगह मिलने की ज्यादा संभावना नजर नहीं आ रही है। IND-IRE Final T20

इस तरह नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Cricket News: माना जा रहा है कि पहले दो मैचों की तरह ही रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग की ज़िम्मेदारी निभाएँगे। जबकि मिडिल ऑर्डर की कमान रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा के साथ-साथ ऑल राउंडर शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद के हाथों में हों सकती है। IND-IRE Final T20 तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ वापसी करने वाले पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के जिम्मे ही रहेगी। जबकि इनके साथ मुकेश कुमार को मौका मिलने की संभावना है। वैसे ऑल राउंडर शिवम दुबे भी एक अन्य विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि स्पिन विभाग रवि बिश्नोई के साथ ऑल राउंडर शाहबाज़ अहमद संभालेंगे।

IND-IRE Final T20: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड इस तरह है –

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

IND-IRE Final T20

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। #Indvsire #jaspritbumrah #indvsirefinalt20 #teamindia #ireland #t20match #sportsnews #cricketnews #indiancricketteam
अगली खबर पढ़ें

Sachin Tendulkar New Role: अब सचिन तेंदुलकर इस रोल में आएंगे नजर, चुनाव आयोग ने दी बड़ी ज़िम्मेदारी

Sachin tendulkar
Sachin Becomes Victim of Deepfake
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Aug 2023 02:39 AM
bookmark
Sachin Tendulkar New Role आने वाले दिन चुनाव आयोग के लिए काफी व्यस्तता भरे रहेंगे। क्योंकि इस साल के अंत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं इसके बाद अगले साल देश में आम चुनाव भी होने हैं। इन चुनावों में वोटरों को वोट देने के लिए प्रेरित और आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव आयोग ने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपना नया नेशनल आइकन नियुक्त किया है।

अब मैदान पर अंपायर से नहीं बल्कि वोटरों से अपील करेंगे सचिन तेंदुलकर

Election News: चुनाव आयोग ने आज एक बयान जारी किया। इस बयान को जारी करते हुए इसमें कहा है कि, "यह सहयोग आगामी चुनावों, विशेष रूप से आगामी आम चुनावों 2024 (लोकसभा चुनाव 2024) में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए युवाओं के बीच तेंदुलकर के अद्वितीय प्रभाव का लाभ उठाने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।" महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को बुधवार को चुनाव आयोग (EC) के "नेशनल आइकन" के रूप में औपचारिक रूप से नामांकित किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को दिल्ली में तेंदुलकर और चुनाव आयोग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। ये सम्झौता तीन साल के लिए होगा और इस समझौते के अंतर्गत क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाएंगे। https://twitter.com/SpokespersonECI/status/1693909651899986346?s=20 Sachin Tendulkar New Role: चुनाव आयोग (Election Commission) ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को अपना नया नेशनल आइकन बनाया है। बुधवार को चुनाव आयोग के साथ नेशनल आइकॉन के रूप में नई पिच पर सचिन तेंदुलकर अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर नई दिल्ली के आकाशवाणी में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है।

Sachin Tendulkar New Role: यहाँ-यहाँ होने हैं आने वाले समय में चुनाव

नवंबर-दिसंबर में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस साल के अंत में देश के जिन 5 राज्यों में चुनाव होने हैं, वो राज्य हैं राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। इन सभी राज्यों की सरकारों का कार्यकाल इस साल के दिसंबर महीने में और जनवरी 2024 के बीच में खत्म होने वाला है। इसके बाद अगले साल मई से पूर्व देश में आम चुनाव भी होने हैं। Sachin Tendulkar New Role

ये सिलेब्रिटीज भी रह चुके हैं 'नेशनल आइकन'

समय-समय पर चुनाव आयोग नेशनल आइकॉन (national icon) की नियुक्ति करता है। इस बार दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को नेशनल आइकॉन के रूप में चुना गया है, वो पंकज त्रिपाठी की जगह लेंगे। पिछले साल चुनाव आयोग ने अभिनेता पंकज त्रिपाठी को नेशनल आइकन के रूप में चुना था। उनसे पहले एमएस धोनी, आमिर खान, चेतेश्वर पुजारा और मैरी कॉम जैसे सिलेब्रिटीज भी ये ज़िम्मेदारी निभा चुके हैं।

Sachin Tendulkar New Role

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। #sachintendulkar #sachintendulkarnewrole #electioncommission #electionnews #nationalicon
अगली खबर पढ़ें

Indian Squad: एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों की टीम में हुई टीम में वापसी

Team India
IND vs AFG T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:22 AM
bookmark
Indian Squad: बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस स्क्वाड की सबसे बड़ी खबर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की इंजरी के बाद फिट होकर टीम में वापसी है। दूसरी ओर टी20 के बाद अब वनडे टीम में भी जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने वापसी की है। वहीं शिखर धवन, युजवेन्द्र चहल सहित कुछ खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने इग्नोर कर दिया है।

इन खिलाड़ियों को नहीं दी गई जगह

युजवेन्द्र चहल, शिखर धवन के अलावा अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों और रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, शिवम दुबे जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी गई है। जबकि मुकेश कुमार और यशस्वी ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हालांकि बतौर रिजर्व प्लेयर संजू सैमसन टीम के साथ रहेंगे।

टीम इंडिया का स्क्वाड में ये खिलाड़ी हैं शामिल

भारतीय टीम के एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) स्क्वाड में टीम में ज़्यादातर नाम अपेक्षाओं के अनुरूप ही हैं। कुछ नामों का होना या न होना जरूर चौंकाने वाला है। जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। वनडे टीम में तिलक वर्मा के लिए पहली बार दरवाजे खुले हैं, तो सूर्यकुमार यादव को भी जगह दी गई है। Indian Squad: हालांकि जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड दौरे पर टी20 टीम में पहले ही धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। लेकिन केएल और अय्यर की वापसी नहीं हुई थी, एशिया कप को लेकर दोनों की वापसी पर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। ये तय नहीं था कि दोनों वापसी कर पाएंगे कि नहीं?

आराम के बाद वापस लौटे रोहित, विराट सहित ये खिलाड़ी

Indian Squad: इसके अलावा आराम के बाद रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और रवींद्र जड़ेजा की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को एक बार फिर नजर अंदाज कर दिया गया है, जिससे लगता है उनके विश्व कप में वापसी के रास्ते लगभग बंद कर दिए हैं।

Indian Squad: भारतीय टीम एशिया कप 2023 के लिए

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। ट्रैवलिंग स्टैंड-बाय खिलाड़ी: संजू सैमसन होंगे।

Indian Squad

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें। #indiansquad #shreyasiyer #klrahul #asiacup2023 #teamindia