Sunday, 12 January 2025

IND-IRE Final T20: आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का आखिरी मैच, इन खिलाड़ियों को आज मिल सकता है मौका

IND-IRE Final T20: भारत और आयरलैंड की टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में आज एक…

IND-IRE Final T20: आज खेला जाएगा टी20 सीरीज का आखिरी मैच, इन खिलाड़ियों को आज मिल सकता है मौका

IND-IRE Final T20: भारत और आयरलैंड की टीमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी टी20 मैच में आज एक बार फिर मैदान पर आमने सामने होंगी। पहले दोनों टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुका भारत अब सीरीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। वहीं दूसरी ओर आयरलैंड की कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन सम्मान के साथ करे।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग इलेवन में एंट्री

IND-IRE Final T20: टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में तीसरे मैच के दौरान कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बैच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों की प्लेइंग इलेवन में जगह बन सकती है। इनमें जितेश शर्मा, शाहबाज़ अहमद और मुकेश कुमार के नाम शामिल हैं। इस मैच में शिवम दुबे, या वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज़ अहमद को मौका मिल सकता है।

Sports News: वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन की जगह जितेश शर्मा को विकेटकीपर की ज़िम्मेदारी दिए जाने की संभावना नजर आ रही है। इसके अलावा अर्शदीप सिंह की जगह मुकेश कुमार प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। आवेश खान को जगह मिलने की ज्यादा संभावना नजर नहीं आ रही है। IND-IRE Final T20

इस तरह नजर आ सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

Cricket News: माना जा रहा है कि पहले दो मैचों की तरह ही रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ही ओपनिंग की ज़िम्मेदारी निभाएँगे। जबकि मिडिल ऑर्डर की कमान रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा के साथ-साथ ऑल राउंडर शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद के हाथों में हों सकती है। IND-IRE Final T20

तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ वापसी करने वाले पेसर प्रसिद्ध कृष्णा के जिम्मे ही रहेगी। जबकि इनके साथ मुकेश कुमार को मौका मिलने की संभावना है। वैसे ऑल राउंडर शिवम दुबे भी एक अन्य विकल्प के रूप में मौजूद रहेंगे। जबकि स्पिन विभाग रवि बिश्नोई के साथ ऑल राउंडर शाहबाज़ अहमद संभालेंगे।

IND-IRE Final T20: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन –

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड इस तरह है –

टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलनी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वान वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट और क्रेग यंग।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान।

IND-IRE Final T20

अगली खबर Chandrayaan 3 Landing Time: इसरो ने किया चंद्रयान 3 के लैंडिंग के समय का ऐलान, इतने बजे उतरेगा चंद्रमा की जमीन पर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

#Indvsire #jaspritbumrah #indvsirefinalt20 #teamindia #ireland #t20match #sportsnews #cricketnews #indiancricketteam

Related Post